{"_id":"66f7cbf623c5dd4d4c0bb0b7","slug":"bundi-chatari-reaction-to-dharmendra-rathoure-kota-news-c-1-1-noi1341-2156006-2024-09-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bundi News: सूरजमल की छतरी तोड़ने का मामला, RTDC के पूर्व चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ ने किया दौरा; कही ये बात","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bundi News: सूरजमल की छतरी तोड़ने का मामला, RTDC के पूर्व चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ ने किया दौरा; कही ये बात
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बूंदी
Published by: कोटा ब्यूरो
Updated Sat, 28 Sep 2024 04:07 PM IST
विज्ञापन
सार
Rajasthan: बूंदी में सूरजमल की छतरी तोड़ने के मामले में आरटीडीसी के पूर्व चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ ने दौरा किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार को छतरी गिराने से पहले समाज से बात करनी चाहिए थी। अब छतरी तो वहीं बनेगी और एयरपोर्ट का नाम सूरजमल होगा।

बूंदी में सूरजमल की छतरी तोड़ने का मामला
- फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विज्ञापन
विस्तार
बूंदी जिले की कोटा एयरपोर्ट की भूमि पर 600 साल पुरानी राव सूरजमल की मूर्ति व छतरी तोड़ने का मामला लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। सोशल मीडिया पर छतरी तोड़े जाने का विवाद जमकर ट्रेंड कर रहा है। वहीं इसी बीच गहलोत सरकार में आरटीडीसी के चेयरमैन रहे धर्मेंद्र राठौड़ ने टूटी हुई छतरी का दौरा कर हालातों का जायजा लिया। इस दौरान बूंदी विधायक हरिमोहन शर्मा भी मौजूद रहे। मीडिया से बातचीत करते हुए पूर्व चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ ने कहा कि कोटा विकास प्राधिकरण को छतरी गिरने से पहले समाज के लोगों से बातचीत करनी चाहिए थी और तोड़ने की बजाय विस्थापित करने को लेकर जोर देना चाहिए था, लेकिन ऐसा नहीं कर 600 साल पुरानी छतरी को तोड़ा गया है, जिससे समाज में गहरा आक्रोश व्याप्त है। हमारी मांग है कि सूरजमल की छतरी वहीं बने और एयरपोर्ट का नाम राव सूरजमल हाडा रखा जाए।
आरटीडीसी के पूर्व अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ जयपुर से सीधा तालेड़ा स्थित तुलसी गांव में एयरपोर्ट की जमीन का दौरा करने के लिए पहुंचे। जहां प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मिलकर धर्मेंद्र राठौड़ ने टूटी हुई छतरी का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार ने कोटा एयरपोर्ट की भूमि को आवंटित किया था, लेकिन सत्ता परिवर्तित हुई तो अब बीजेपी सरकार कोटा एयरपोर्ट का निर्माण करवा रही है। हम निर्माण के पक्ष में है विरोध में नहीं है। कोटा एयरपोर्ट बनना चाहिए ताकि आमजन को इसका लाभ मिले, लेकिन एक विरासत को इस एयरपोर्ट बनाने के लिए तोड़ दिया गया जोकि पूरी तरह से गलत है।
इस घटना से पूरे देश भर में आक्रोश देखा जा रहा है। ऐतिहासिक धरोहरों की देखरेख करने वाली संस्था यूनेस्को की टीम ने भी दौरा कर चिंता जताई है। इससे शर्मनाक बात और कुछ नहीं हो सकती। वर्तमान में इतना बवाल होने के बावजूद भी बीजेपी की सरकार में कोई भी जिम्मेदारी लेने को तैयार नहीं है। समाज द्वारा विरोध करने के बाद कुछ अधिकारियों को सस्पेंड किया गया है जोकि एक खानापूर्ति है।
उन्होंने कहा कि राजस्थान को अपनी विरासत के लिए जाना जाता है, लेकिन इस सरकार ने इतनी बड़ी और पुरानी विरासत को तोड़ दिया, जबकि क्षेत्र के लोग वहां पूजन करते थे। उन्हें अपना आदर्श मानकर आए दिन भजन कीर्तन वहां हुआ करते थे। उन भक्तों को भी गहरा आघात पहुंचा है। मौके पर मौजूद बूंदी विधायक हरिमोहन शर्मा ने भी कहा कि एयरपोर्ट का नाम सूरजमल हाडा रखे जाने के साथ-साथ इसी स्थान पर बूंदी मीणा की तर्ज पर इनका पैनोरमा बनाया जाए ताकि आने वाले जनरेशन को इनका इतिहास बताया जा सके।

Trending Videos
आरटीडीसी के पूर्व अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ जयपुर से सीधा तालेड़ा स्थित तुलसी गांव में एयरपोर्ट की जमीन का दौरा करने के लिए पहुंचे। जहां प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मिलकर धर्मेंद्र राठौड़ ने टूटी हुई छतरी का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार ने कोटा एयरपोर्ट की भूमि को आवंटित किया था, लेकिन सत्ता परिवर्तित हुई तो अब बीजेपी सरकार कोटा एयरपोर्ट का निर्माण करवा रही है। हम निर्माण के पक्ष में है विरोध में नहीं है। कोटा एयरपोर्ट बनना चाहिए ताकि आमजन को इसका लाभ मिले, लेकिन एक विरासत को इस एयरपोर्ट बनाने के लिए तोड़ दिया गया जोकि पूरी तरह से गलत है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस घटना से पूरे देश भर में आक्रोश देखा जा रहा है। ऐतिहासिक धरोहरों की देखरेख करने वाली संस्था यूनेस्को की टीम ने भी दौरा कर चिंता जताई है। इससे शर्मनाक बात और कुछ नहीं हो सकती। वर्तमान में इतना बवाल होने के बावजूद भी बीजेपी की सरकार में कोई भी जिम्मेदारी लेने को तैयार नहीं है। समाज द्वारा विरोध करने के बाद कुछ अधिकारियों को सस्पेंड किया गया है जोकि एक खानापूर्ति है।
उन्होंने कहा कि राजस्थान को अपनी विरासत के लिए जाना जाता है, लेकिन इस सरकार ने इतनी बड़ी और पुरानी विरासत को तोड़ दिया, जबकि क्षेत्र के लोग वहां पूजन करते थे। उन्हें अपना आदर्श मानकर आए दिन भजन कीर्तन वहां हुआ करते थे। उन भक्तों को भी गहरा आघात पहुंचा है। मौके पर मौजूद बूंदी विधायक हरिमोहन शर्मा ने भी कहा कि एयरपोर्ट का नाम सूरजमल हाडा रखे जाने के साथ-साथ इसी स्थान पर बूंदी मीणा की तर्ज पर इनका पैनोरमा बनाया जाए ताकि आने वाले जनरेशन को इनका इतिहास बताया जा सके।