{"_id":"696fb75f49eae0004a062b5d","slug":"demand-for-issuance-of-arrest-warrant-against-bollywood-star-salman-khan-kota-news-c-1-1-noi1391-3864951-2026-01-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kota News: सलमान खान के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी करने की मांग, जानें क्या है मामला?","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kota News: सलमान खान के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी करने की मांग, जानें क्या है मामला?
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कोटा
Published by: कोटा ब्यूरो
Updated Tue, 20 Jan 2026 10:59 PM IST
विज्ञापन
सार
Kota News: कोटा की कंज्यूमर कोर्ट में राजश्री पान मसाला के भ्रामक विज्ञापन मामले की सुनवाई में सलमान खान कोर्ट में हाजिर नहीं हुए। अदालत ने उन्हें व्यक्तिगत हाजिरी का नोटिस जारी किया और अगली सुनवाई 5 फरवरी तय की।
सलमान खान
- फोटो : X
विज्ञापन
विस्तार
राजस्थान के कोटा की कंज्यूमर कोर्ट में मंगलवार को राजश्री पान मसाला के भ्रामक विज्ञापन मामले की सुनवाई हुई। इस दौरान कंपनी की ओर से दिल्ली से आए वकील ने अपना पक्ष रखा, जबकि बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की ओर से कोई वकील अदालत में उपस्थित नहीं हुआ। सलमान खान को आज व्यक्तिगत रूप से कोर्ट में हाजिर होने के लिए नोटिस भी जारी किया गया था।
अवमानना जारी करने की तैयारी
याचिकाकर्ता अधिवक्ता इंद्र मोहन सिंह हनी ने बताया कि अदालत ने सलमान खान को दस्तावेजों के साथ व्यक्तिगत रूप से पेश होने के निर्देश दिए थे, लेकिन वह कोर्ट में उपस्थित नहीं हुए। इस पर अदालत ने अवमानना का मामला दर्ज करने की तैयारी शुरू की।
गिरफ्तारी वारंट की मांग
इस दौरान राजश्री पान मसाला कंपनी की ओर से अधिवक्ता वरुण विकास पेश हुए। याचिकाकर्ता की तरफ से अगली सुनवाई में सलमान खान न आने पर उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी करने की मांग की गई। अदालत ने उन्हें एक और अवसर देते हुए अगली सुनवाई 5 फरवरी तक के लिए स्थगित कर दी। साथ ही कोर्ट ने फॉरेंसिक साइंस लैबोरेट्री से सलमान खान के दस्तखत की जांच करवाने के निर्देश भी दिए हैं।
ये भी पढ़ें: चिमरवाड़ा गांव में नवविवाहिता का दिनदहाड़े अपहरण, थार में सवार बदमाश फरार
3 नवंबर को कोर्ट में दायर हुई थी याचिका
यह मामला 3 नवंबर को कोटा की कंज्यूमर कोर्ट में पेश किए गए परिवाद से जुड़ा है। याचिकाकर्ता ने राजश्री पान मसाला के विज्ञापन को भ्रामक बताते हुए इस पर रोक लगाने की मांग की थी। आरोप है कि इस प्रकार के विज्ञापन युवाओं को गंभीर बीमारियों की ओर धकेल रहे हैं, इसलिए ऐसे विज्ञापन पर तुरंत रोक लगनी चाहिए।
Trending Videos
अवमानना जारी करने की तैयारी
याचिकाकर्ता अधिवक्ता इंद्र मोहन सिंह हनी ने बताया कि अदालत ने सलमान खान को दस्तावेजों के साथ व्यक्तिगत रूप से पेश होने के निर्देश दिए थे, लेकिन वह कोर्ट में उपस्थित नहीं हुए। इस पर अदालत ने अवमानना का मामला दर्ज करने की तैयारी शुरू की।
विज्ञापन
विज्ञापन
गिरफ्तारी वारंट की मांग
इस दौरान राजश्री पान मसाला कंपनी की ओर से अधिवक्ता वरुण विकास पेश हुए। याचिकाकर्ता की तरफ से अगली सुनवाई में सलमान खान न आने पर उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी करने की मांग की गई। अदालत ने उन्हें एक और अवसर देते हुए अगली सुनवाई 5 फरवरी तक के लिए स्थगित कर दी। साथ ही कोर्ट ने फॉरेंसिक साइंस लैबोरेट्री से सलमान खान के दस्तखत की जांच करवाने के निर्देश भी दिए हैं।
ये भी पढ़ें: चिमरवाड़ा गांव में नवविवाहिता का दिनदहाड़े अपहरण, थार में सवार बदमाश फरार
3 नवंबर को कोर्ट में दायर हुई थी याचिका
यह मामला 3 नवंबर को कोटा की कंज्यूमर कोर्ट में पेश किए गए परिवाद से जुड़ा है। याचिकाकर्ता ने राजश्री पान मसाला के विज्ञापन को भ्रामक बताते हुए इस पर रोक लगाने की मांग की थी। आरोप है कि इस प्रकार के विज्ञापन युवाओं को गंभीर बीमारियों की ओर धकेल रहे हैं, इसलिए ऐसे विज्ञापन पर तुरंत रोक लगनी चाहिए।