सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Kota News ›   Bundi Accident: Truck overturns on devotees walking to Chauth Mata Temple, three people killed

राजस्थान हादसा: पैदल जा रहे श्रद्धालुओं पर ट्रक पलटने से तीन की मौत, आठ घायल; अस्पताल पहुंचे स्पीकर ओम बिरला

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कोटा/बूंदी Published by: हिमांशु प्रियदर्शी Updated Sun, 04 Jan 2026 08:48 PM IST
विज्ञापन
सार

Bundi Accident: बूंदी जिले में चौथ माता मंदिर पैदल जा रहे श्रद्धालुओं पर कपास से भरा ट्रक पलट गया। हादसे में तीन की मौत, आठ से अधिक घायल हुए। कोटा एमबीएस में इलाज जारी है। विधानसभा अक्ष्यक्ष ओम बिरला ने अस्पताल पहुंचकर आवश्यक निर्देश दिए।

Bundi Accident: Truck overturns on devotees walking to Chauth Mata Temple, three people killed
बूंदी में हुए भीषण हादसे में तीन श्रद्धालुओं की मौत - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

राजस्थान के बूंदी जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। देई खेड़ा थाना क्षेत्र के पापड़ी लबान के पास कपास से भरा एक ट्रक बेकाबू होकर सड़क किनारे पैदल चल रहे श्रद्धालुओं के ऊपर पलट गया। इस हादसे में दो श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य श्रद्धालु ने कोटा के अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

Trending Videos

 
आठ से अधिक श्रद्धालु घायल, कोटा एमबीएस में इलाज
हादसे में आठ से ज्यादा श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को तुरंत कोटा एमबीएस अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार जारी है। बताया गया कि सभी श्रद्धालु चौथ माता मंदिर के दर्शन के लिए पैदल यात्रा कर रहे थे।
विज्ञापन
विज्ञापन

 
घायलों की आपबीती: पीछे से आया तेज रफ्तार ट्रक
घटना में घायल श्रद्धालुओं ने बताया कि वे लबान के पास से गुजर रहे थे, तभी पीछे से तेज गति से आ रहा ट्रक पहले टकराया और फिर असंतुलित होकर आगे चल रहे श्रद्धालुओं के ऊपर पलट गया। ट्रक में कपास भरी होने के कारण कई श्रद्धालु उसके नीचे दब गए, जिन्हें स्थानीय लोगों और प्रशासन की मदद से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया।
 
अस्पताल पहुंचे लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला
पुलिस के अनुसार हादसे में सांवरा, राजाराम और एक अन्य श्रद्धालु की मौत हुई है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और हादसे के कारणों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। हादसे की सूचना मिलते ही लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला कोटा एमबीएस अस्पताल पहुंचे और घायलों की कुशलक्षेम पूछी। उन्होंने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि इलाज में किसी भी तरह की लापरवाही न हो। उन्होंने इस हादसे को बेहद दुखद और गंभीर बताया।

यह भी पढ़ें- Rajasthan Weather: राजस्थान में कड़ाके की सर्दी का असर, 5 जिलों में शीतलहर और 9 में घने कोहरे का अलर्ट
 
पैदल यात्रियों के लिए सुरक्षित कॉरिडोर की जरूरत
ओम बिरला ने कहा कि पैदल यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं के लिए ऐसा सुरक्षित कॉरिडोर बनाया जाना चाहिए, जिससे भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों। उन्होंने दोहराया कि ऐसी दुर्घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए ठोस प्रयास जरूरी हैं।
 
कोटा रेंज के आईजी राजेंद्र प्रसाद गोयल ने बताया कि यह हादसा अत्यंत दुखद है। वे स्वयं नेशनल हाईवे की टीम के साथ मौके पर जाकर जांच करेंगे। यदि कोई तकनीकी खामी सामने आती है तो उसे दूर किया जाएगा। साथ ही पैदल यात्रियों की सुरक्षा के लिए बेहतर इंतजाम किए जाएंगे और 5 से 7 वाहनों की तैनाती भी की जाएगी।
 
जांच जारी, घायलों से ली जा रही जानकारी
फिलहाल घायलों का इलाज अस्पताल में जारी है और उनसे घटना के संबंध में जानकारी ली जा रही है। प्रशासन का कहना है कि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों, इसके लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।


विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed