Hindi News
›
Video
›
Rajasthan
›
Kota News
›
Kota News: 8-foot python found at thermal plant gate, safely rescued and released into the forest in time
{"_id":"6960f8dcea88777ae008404b","slug":"security-guards-were-left-in-a-state-of-panic-after-seeing-a-massive-python-kota-news-c-1-1-noi1391-3823164-2026-01-09","type":"video","status":"publish","title_hn":"Kota News: थर्मल पॉवर प्लांट के गेट पर पहुंचा 8 फीट लंबा अजगर, समय रहते रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kota News: थर्मल पॉवर प्लांट के गेट पर पहुंचा 8 फीट लंबा अजगर, समय रहते रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कोटा Published by: कोटा ब्यूरो Updated Fri, 09 Jan 2026 10:36 PM IST
Link Copied
जिले में थर्मल पॉवर प्लांट के गेट नंबर एक के पास शुक्रवार को भारी-भरकम अजगर आने से दहशत फैल गई। अजगर को देखते ही गेट के पास मौजूद सुरक्षा गार्ड्स ने सतर्कता दिखाते हुए इसकी सूचना तुरंत स्नेक कैचर गोविंद शर्मा को दी। इसके बाद गोविंद शर्मा ने मौके पर पहुंचकर कुछ ही मिनट में अजगर का सुरक्षित तरीके से रेस्क्यू कर लिया और उसे लाडपुरा रेंज के जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया।
स्नेक कैचर गोविंद शर्मा ने बताया कि थर्मल पॉवर प्लांट के आसपास घने जंगल का क्षेत्र है। यहां पर आए दिन जंगली जानवरों का मूवमेंट देखने-सुनने को मिलता है। आज इस अजगर का रेस्क्यू किया गया है, जो करीब 8 फीट लंबा है। संभावना है कि यह अजगर शिकार की तलाश में यहां तक पहुंच गया होगा। स्नेक कैचर ने बताया कि यहां पर पहले भी लेपर्ड, भालू, सियार, अजगर, सांप जैसे कई वन्य जीव घूमते हुए दिखाई दे चुके हैं। 2 दिन पहले भी यहां काम करने वाली लेबर को एक लेपर्ड दिखाई दिया था। ऐसे में आसपास के इलाकों में रहने वाले लोगों में हमेशा खतरा बना रहता है।
बता दें कि दिसंबर में यहां काम करने वाले एक संविदाकर्मी पर अजगर ने हमला कर दिया था और उसे निगलने की भी कोशिश की थी लेकिन वहां मौजूद अन्य मजदूरों की मदद से संविदाकर्मी को अजगर के चंगुल से छुड़ा लिया गया था। इस दौरान मजदूरों ने अजगर पर डंडों से हमला कर दिया था, जिससे बाद में अजगर की मौत हो गई थी। घटना के बाद प्रशासन और थर्मल प्रबंधन को यह निर्देश जारी किए गए थे कि कहीं भी जंगली जानवर दिखाई देने पर उसकी सूचना तुरंत दी जाए ताकि वन्य जीव और कर्मचारी को बचाया जा सके।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।