Rajasthan News: एक पल में उजड़ा परिवार! दादी की मौत की खबर सुनते ही पोता हुआ करंट का शिकार, गांव में मातम
कोटपूतली-बहरोड़ के बहरोड़ उपखंड स्थित उंटोली गांव में एक दर्दनाक हादसे ने पूरे गांव को शोक में डुबो दिया। 76 वर्षीय दादी शांति देवी की अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई।
विस्तार
बहरोड़ उपखंड के गांव उंटोली में मंगलवार को एक हृदय विदारक हादसा सामने आया, जिसने पूरे गांव को गहरे शोक में डुबो दिया। एक ही दिन में 76 वर्षीय दादी शांति देवी और उनके 22 वर्षीय पोते अजीत की मौत से खुशहाल परिवार मातम में बदल गया। इस दर्दनाक घटना से गांव में शोक की लहर दौड़ गई।
परिजनों के अनुसार, मंगलवार को शांति देवी की अचानक तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उनकी मौत हो गई। दादी के निधन की सूचना जब खेत में पानी दे रहे उनके पोते अजीत तक पहुंची, तो वह घबरा गया। जल्दबाजी में वह खेत में लगे फव्वारे का पाइप हटाने लगा। इसी दौरान पाइप ऊपर से गुजर रही बिजली की लाइन से टकरा गया, जिससे करंट फैल गया और अजीत उसकी चपेट में आ गया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
दादी और पोते के एक साथ निधन की खबर फैलते ही पूरे गांव में कोहराम मच गया। बड़ी संख्या में ग्रामीण पीड़ित परिवार के घर पहुंचे। जिसने भी यह घटना सुनी, वह स्तब्ध रह गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था और पूरे गांव का माहौल गमगीन हो गया। ग्रामीणों ने बताया कि अजीत एक मेहनती युवक था और खेती-किसानी के काम में परिवार का प्रमुख सहारा था। उसकी असमय मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। वहीं, शांति देवी अपने सरल और स्नेही स्वभाव के कारण पूरे गांव में सम्मानित थीं।
बुधवार को गांव के श्मशान घाट में दादी और पोते का एक साथ अंतिम संस्कार किया गया। जब दोनों की अर्थियां एक साथ उठीं, तो वहां मौजूद हर व्यक्ति की आंखें नम हो गईं। पूरे गांव में शोक और सन्नाटा पसरा रहा। इस दर्दनाक हादसे ने खेतों से होकर गुजर रही असुरक्षित बिजली लाइनों और लापरवाही पर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। गांव में अब भी मातमी माहौल है और हर आंख उस परिवार के लिए नम है, जिसने एक ही दिन में अपने दो प्रियजनों को खो दिया।