सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Kotputli-Behror News ›   kotputli behror untoli village grandmother grandson death electrocution tragic incident

Rajasthan News: एक पल में उजड़ा परिवार! दादी की मौत की खबर सुनते ही पोता हुआ करंट का शिकार, गांव में मातम

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कोटपूतली-बहरोड़ Published by: कोटपुतली ब्यूरो Updated Thu, 01 Jan 2026 01:07 PM IST
विज्ञापन
सार

कोटपूतली-बहरोड़ के बहरोड़ उपखंड स्थित उंटोली गांव में एक दर्दनाक हादसे ने पूरे गांव को शोक में डुबो दिया। 76 वर्षीय दादी शांति देवी की अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई।

kotputli behror untoli village grandmother grandson death electrocution tragic incident
दादी-पोते की मौत से उंटोली गांव में मातम - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बहरोड़ उपखंड के गांव उंटोली में मंगलवार को एक हृदय विदारक हादसा सामने आया, जिसने पूरे गांव को गहरे शोक में डुबो दिया। एक ही दिन में 76 वर्षीय दादी शांति देवी और उनके 22 वर्षीय पोते अजीत की मौत से खुशहाल परिवार मातम में बदल गया। इस दर्दनाक घटना से गांव में शोक की लहर दौड़ गई।

Trending Videos

परिजनों के अनुसार, मंगलवार को शांति देवी की अचानक तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उनकी मौत हो गई। दादी के निधन की सूचना जब खेत में पानी दे रहे उनके पोते अजीत तक पहुंची, तो वह घबरा गया। जल्दबाजी में वह खेत में लगे फव्वारे का पाइप हटाने लगा। इसी दौरान पाइप ऊपर से गुजर रही बिजली की लाइन से टकरा गया, जिससे करंट फैल गया और अजीत उसकी चपेट में आ गया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

विज्ञापन
विज्ञापन

दादी और पोते के एक साथ निधन की खबर फैलते ही पूरे गांव में कोहराम मच गया। बड़ी संख्या में ग्रामीण पीड़ित परिवार के घर पहुंचे। जिसने भी यह घटना सुनी, वह स्तब्ध रह गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था और पूरे गांव का माहौल गमगीन हो गया। ग्रामीणों ने बताया कि अजीत एक मेहनती युवक था और खेती-किसानी के काम में परिवार का प्रमुख सहारा था। उसकी असमय मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। वहीं, शांति देवी अपने सरल और स्नेही स्वभाव के कारण पूरे गांव में सम्मानित थीं।

बुधवार को गांव के श्मशान घाट में दादी और पोते का एक साथ अंतिम संस्कार किया गया। जब दोनों की अर्थियां एक साथ उठीं, तो वहां मौजूद हर व्यक्ति की आंखें नम हो गईं। पूरे गांव में शोक और सन्नाटा पसरा रहा। इस दर्दनाक हादसे ने खेतों से होकर गुजर रही असुरक्षित बिजली लाइनों और लापरवाही पर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। गांव में अब भी मातमी माहौल है और हर आंख उस परिवार के लिए नम है, जिसने एक ही दिन में अपने दो प्रियजनों को खो दिया।

 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed