{"_id":"6872ae8a7c1032e7160a20d6","slug":"a-young-man-committed-suicide-by-writing-a-suicide-note-and-jumping-in-front-of-a-train-nagaur-news-c-1-1-noi1346-3162328-2025-07-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Nagaur News: \"एक दिन सभी को जाना है... लव यू ऑल\" सुसाइड नोट में ये लिखकर ट्रेन के आगे कूदा युवक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Nagaur News: "एक दिन सभी को जाना है... लव यू ऑल" सुसाइड नोट में ये लिखकर ट्रेन के आगे कूदा युवक
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नागौर
Published by: नागौर ब्यूरो
Updated Sun, 13 Jul 2025 08:36 AM IST
विज्ञापन
सार
डीडवाना-कुचामन जिले के लाडनूं में खानपुरा रेलवे फाटक पर एक युवक ने ट्रेन के आगे आकर आत्महत्या कर ली। युवक के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें उसने लिखा है कि एक दिन तो सभी को जाना है। लव यू ऑल....।
मृतक हेतराम
विज्ञापन
विस्तार
लाडनूं के खानपुरा रेलवे फाटक पर सुजानगढ़ चुरू निवासी युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर सुसाइड कर लिया। वहीं शव के पास पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला, जिसमें लिखा था 'लव यू ऑल'। साथ ही युवक ने अपने सुसाइड नोट में कुछ बकाया पैसे चुकाने और अपनी पत्नी की दूसरी शादी की जिम्मेदारी मां-बाप को सौंपी है।
Trending Videos
आपको बता दें शनिवार शाम को डीडवाना-कुचामन जिले के लाडनूं उपखंड के खानपुरा रेलवे फाटक पर सुजानगढ़ के गांधी बस्ती रेलवे स्टेशन के पीछे रहने वाले हेतराम गोयल (मेघवाल) पुत्र कन्हैयालाल ने एक सुसाइड नोट लिखकर आत्महत्या कर ली। रेलवे पुलिस ने रेल के द्वारा शव को सुजानगढ़ पहुंचवाया, जहां पर पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया। मृतक हेतराम गोयल शादीशुदा था और उसकी एक बेटी भी हैं। हेतराम के पिता कन्हैयालाल गोयल सरकारी कर्मचारी हैं। मृतक हेतराम ने अपने सुसाइड नोट में अपने मम्मी-पापा से माफी मांगते हुए कुछ बकाया रुपये चुकाने की बात कही है। साथ उसने अपनी पत्नी की दूसरी शादी कराने की जिम्मेदारी भी अपने माता-पिता को सौंपी है। मृतक ने इस सुसाइड नोट में लिखा है कि मुझे दुख तो बहुत है पर जाना पड़ रहा है। मेरे ऊपर डिप्रेशन बहुत ज्यादा हो गया है, अब उसका कोई उपाय नहीं। सभी खुश रहना प्लीज। एक दिन वैसे ही सभी को जाना है। लव यू ऑल।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: Bhilwara: दो तालाबों में बढ़ते प्रदूषण और अतिक्रमण पर एनजीटी सख्त, अतिक्रमण हटाकर स्थिति में बहाल करने के आदेश
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हेतराम मेघवाल ने 5 वर्ष पूर्व विज्ञान संकाय से स्नातक की पढ़ाई की थी और लगातार प्रतियोगी परीक्षाओं की भी तैयारी कर रहा था, लेकिन कहीं सरकारी नौकरी में सफल नहीं होने से मानसिक परेशान था। लाडनूं थानाधिकारी मेहराम विश्नोई ने बताया कि पुलिस ने सुजानगढ़ की मोर्चरी से मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर शव को परिजनों को सौंप दिया और सुसाइड नोट के आधार पर मामले की जांच कर रही है।