Nagaur News: ब्याज का लालच देकर 20 लाख ठगे, रिटायर्ड फौजी गिरफ्तार, पहले भी लगे हैं करोड़ों की ठगी के आरोप
ब्याज का लालच देकर बुजुर्ग से 20 लाख की ठगी करने के मामले में पुलिस ने रिटायर्ड फौजी को हिरासत में लिया है। आरोपी ने 2022 से मई 2023 के बीच ये रकम ली और विश्वास जमाने के लिए कुछ महीनों तक ब्याज भी चुकाया लेकिन मूल रकम मांगने पर आरोपी फरार हो गया।
विस्तार
जिले में धोखाधड़ी का एक बड़ा मामला सामने आया है। थांवला थाना पुलिस ने ब्याज का लालच देकर एक बुजुर्ग से 20 लाख रुपये की ठगी करने के आरोप में भारतीय सेना से रिटायर्ड फौजी जगदीश सिंह को गिरफ्तार किया है। आरोपी पर पहले भी करीब 6 करोड़ रुपये की ठगी के आरोप लग चुके हैं, जिनमें वह पूर्व में गिरफ्तार हो चुका है। पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा के निर्देशन में गठित स्पेशल टीम ने यह कार्रवाई की।
मामला थांवला थाना क्षेत्र के गांव बनवाड़ा का है। पीड़ित भंवर सिंह (68) ने 14 जुलाई को थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। रिपोर्ट के अनुसार भैरूंदा निवासी आरोपी जगदीश सिंह (67) ने सेना में 15 साल की सेवा का हवाला देकर पीड़ित का विश्वास जीता और निवेश पर दो रुपये प्रति सैकड़ा मासिक ब्याज देने का लालच दिया।
झांसे में आकर पीड़ित ने 5 जुलाई 2022 को 20 लाख रुपये आरोपी को सौंप दिए। यह राशि आरोपी ने अपनी पत्नी राजकंवर, पुत्र मंजीत सिंह और पुत्रवधू दुर्गेश कंवर की मौजूदगी में ली। आरोपी ने पीड़ित की डायरी में खुद रकम की एंट्री कर हस्ताक्षर भी किए।
ये भी पढ़ें: SIR ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी, जयपुर की 17 विधानसभा क्षेत्रों में 5.36 लाख से ज्यादा नाम कटे
इसके बाद 1 सितंबर 2022 को 5 लाख रुपये और 5 सितंबर 2022 को 80 हजार रुपये और दिए गए। अक्टूबर 2022 से मई 2023 तक आरोपी ने नियमित ब्याज दिया, जिससे पीड़ित का भरोसा और मजबूत हो गया। जून 2023 में जब पीड़ित ने मूल राशि वापस मांगी तो आरोपी घर से गायब हो गया और आरोपी के परिजनों ने पैसे लौटाने से इंकार करते हुए धमकी भरे शब्दों में कहा कि वे एक भी रुपया नहीं देंगे।
थांवला थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर आईपीसी की धारा 420 और 406 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशाराम चौधरी और वृताधिकारी जयप्रकाश बेनीवाल के सुपरविजन में थानाधिकारी अशोक कुमार जाट ने स्पेशल टीम का गठन किया, जिसने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है। पुलिस उसके परिवार के अन्य सदस्यों की भूमिका की भी जांच कर रही है। पुलिस ने आमजन से अपील की है कि किसी भी प्रकार के निवेश या ब्याज के लालच में आने से पहले पूरी जांच-पड़ताल करें, खासकर जब मामला जान-पहचान या रिटायर्डकर्मियों से जुड़ा हो।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.