Nagaur News: क्रिसमस उत्सव पर हंगामा, स्कूल में घुसे युवकों पर तोड़फोड़ व मारपीट करने का आरोप; तीन गिरफ्तार
नागौर में क्रिसमस कार्यक्रम के दौरान एक निजी स्कूल में हंगामा हो गया। युवकों द्वारा स्कूल में घुसकर तोड़फोड़ और मारपीट के आरोप में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
विस्तार
क्रिसमस के पावन पर्व पर जहां देशभर में उत्सव का माहौल था, वहीं राजस्थान के नागौर जिले में एक निजी स्कूल में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब कुछ युवकों ने स्कूल परिसर में घुसकर हंगामा किया। शीतला माता मंदिर के सामने स्थित सेंट जेवियर्स स्कूल में छोटे बच्चों के लिए क्रिसमस डे कार्यक्रम की तैयारियां चल रही थीं।
स्कूल को क्रिसमस थीम पर सजाया गया था और बच्चे सांता क्लॉज की पोशाक में कार्यक्रम की तैयारी कर रहे थे। इसी दौरान 10 से 15 युवक स्कूल पहुंचे और कार्यक्रम का विरोध करते हुए तोड़फोड़ शुरू कर दी। आरोप है कि युवकों ने बच्चों के साथ धक्का-मुक्की की और स्कूल स्टाफ के साथ मारपीट भी की।
सजावटी सामान तोड़ दिया और स्टाफ से मारपीट की
स्कूल प्रबंधन के अनुसार, युवकों ने खुद को विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल का सदस्य बताया। उन्होंने आरोप लगाया कि हिंदू बच्चों को ईसाई बनाया जा रहा है और सांता क्लॉज की पोशाक पहनाई जा रही है। इसके बाद उन्होंने सजावटी सामान तोड़ दिया और स्टाफ से मारपीट की। स्कूल प्रिंसिपल शैतानाराम चांगल ने बताया कि आरोपियों ने उनके साथ भी मारपीट की, जिससे उनके सिर और कान में चोट आई। बच्चों को डर के कारण कक्षाओं में बंद कर दिया गया, हालांकि किसी बच्चे के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना नहीं है।
घटना के दौरान स्कूल स्टाफ ने तीन युवकों को मौके पर ही पकड़ लिया, जबकि अन्य आरोपी फरार हो गए। सूचना मिलने पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों युवकों को हिरासत में ले लिया। स्कूल प्रबंधन की ओर से थाने में तोड़फोड़, मारपीट और धमकी देने का मामला दर्ज कराया गया है।
आरोपियों का पक्ष
हिरासत में लिए गए एक युवक ने मीडिया से बातचीत में दावा किया कि वे विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल से जुड़े हैं। उसने आरोप लगाया कि स्कूल में सैकड़ों बच्चों को बैठाकर धर्म परिवर्तन कराया जा रहा था और जब उन्होंने इसका विरोध किया तो स्कूल स्टाफ ने उनके साथ मारपीट की।
स्कूल प्रिंसिपल शैतानाराम चांगल ने आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि यह कार्यक्रम नर्सरी व छोटी कक्षाओं के बच्चों के लिए आयोजित किया गया था। स्कूल में सभी धर्मों के बच्चे पढ़ते हैं और सभी त्योहार समान रूप से मनाए जाते हैं। उन्होंने मांग की कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के प्रदेश सचिव विनय शर्मा ने कहा कि असामाजिक तत्वों ने स्कूल में घुसकर बच्चों और स्टाफ के साथ मारपीट की है। उन्होंने पुलिस अधीक्षक से बात कर सख्त कार्रवाई की मांग की है और चेतावनी दी कि यदि न्याय नहीं मिला तो प्रदेशव्यापी आंदोलन किया जाएगा।
पुलिस का बयान
कोतवाली थाना प्रभारी वेदपाल शिवरान ने बताया कि स्कूल प्रबंधन की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और तीन युवकों को हिरासत में लिया गया है। रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।यह घटना न केवल नागौर बल्कि पूरे प्रदेश के लिए धार्मिक सौहार्द और सामाजिक सहिष्णुता को लेकर एक गंभीर चेतावनी मानी जा रही है। पुलिस जांच के बाद दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की उम्मीद जताई जा रही है।