Rajasthan: किसान सम्मेलन में दो हजार करोड़ से अधिक के विकास कार्यों को मंजूरी, VB-G RAM G पर क्या बोले CM?
Nagaur News: मेड़ता किसान सम्मेलन में दो हजार करोड़ से अधिक के विकास कार्यों को मंजूरी दी गई। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने VB-G RAM G, किसान कल्याण योजनाओं, रोजगार, खरीद, बीमा और इंफ्रास्ट्रक्चर विकास पर सरकार की उपलब्धियां गिनाईं।
विस्तार
केंद्रीय ग्रामीण विकास, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सशक्त, विकसित और आत्मनिर्भर भारत का निर्माण हो रहा है। सरकार कृषि को लाभकारी बनाने के लिए निरंतर कार्य कर रही है, जिससे किसानों का उत्पादन बढ़े और लागत कम हो। उन्होंने आमजन से आत्मनिर्भर भारत के संकल्प में सहभागी बनने की अपील की।
चौहान मंगलवार को राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर मेड़ता में आयोजित राज्य स्तरीय किसान सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान में विकास का नया अध्याय लिखा गया है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को दी जाने वाली राशि बढ़ाकर 9 हजार रुपये की गई है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत अब बीमा क्लेम में देरी होने पर किसानों को ब्याज भी मिलेगा।
उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार ने राजस्थान के किसानों से मूंग 3.05 लाख मीट्रिक टन, मूंगफली 5.54 लाख मीट्रिक टन और सोयाबीन 2.65 लाख मीट्रिक टन की रिकॉर्ड खरीद को मंजूरी दी है।
‘विकसित भारत–जी राम जी से मजदूर और किसानों का कल्याण’
चौहान ने कहा कि विकसित भारत–जी राम जी योजना गांवों के कायाकल्प की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी। योजना के तहत मजदूरों को अब 100 के स्थान पर 125 दिन का रोजगार मिलेगा। इसका प्रस्तावित बजट 1.51 लाख करोड़ रुपये से अधिक है। उन्होंने बताया कि जल्द ही सीड एक्ट और पेस्टीसाइड एक्ट लाए जाएंगे, जिससे नकली बीज और कीटनाशक बेचने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी।
‘तेज धूप, ठंड और बारिश में भी किसान का काम नहीं रुकता’
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि किसान राष्ट्र के असली निर्माता हैं। जब देश सोता है, तब अन्नदाता खेतों में परिश्रम करता है। उन्होंने कहा कि स्वयं किसान परिवार से होने के कारण वे किसानों की समस्याओं को समझते हैं। सरकार किसानों के सशक्तिकरण के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह और अटल बिहारी वाजपेयी के योगदान को याद करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से गांवों को सड़कों से जोड़ने का ऐतिहासिक कार्य हुआ।
‘राज्य विकास के लिए स्पष्ट रोडमैप’
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने राज्य के विकास के लिए स्पष्ट रोडमैप के साथ कार्य किया है। रामजल सेतु लिंक परियोजना, यमुना जल समझौता और गंगनहर मरम्मत जैसे महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं। कुसुम-ए और कुसुम-सी योजनाओं में राजस्थान देश के अग्रणी राज्यों में है।
उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में एक भी पेपर लीक नहीं हुआ है। अब तक 92 हजार नियुक्तियां दी जा चुकी हैं, 20 हजार शीघ्र दी जाएंगी और 1.53 लाख प्रक्रियाधीन हैं। सरकार पांच साल में चार लाख सरकारी नौकरियां देगी।
यह भी पढ़ें- Rajasthan News: नागौर में CM भजनलाल के कार्यक्रम स्थल पर जा रहे 150 प्रदर्शनकारी हिरासत में, कांग्रेस नेता भी शामिल; जानें
‘प्रधानमंत्री के नेतृत्व में किसान सशक्त’
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में किसान लगातार आगे बढ़ रहा है। डबल इंजन सरकार गरीब, युवा, किसान और महिला के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। नागौर जिले में लगभग 2,900 करोड़ रुपये डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित किए गए हैं और 2,000 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्य जारी हैं।
वहीं, कृषि मंत्री किरोड़ी लाल ने कहा कि सरकार ने किसान सम्मान निधि बढ़ाने और 22 जिलों में दिन में बिजली देने जैसे कई निर्णय लिए हैं। नकली खाद, बीज और कीटनाशकों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के चौथे चरण के तहत 3,200 किलोमीटर से अधिक लंबी 1,216 सड़कों और एक पुल के लिए 2,089 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई। साथ ही विभिन्न योजनाओं के तहत करोड़ों रुपये की राशि किसानों और लाभार्थियों के खातों में डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित की गई।
इस अवसर पर लघु फिल्म प्रदर्शन, पुस्तिका विमोचन तथा कृषि स्टॉलों का अवलोकन भी किया गया। कार्यक्रम में सामाजिक न्याय मंत्री अविनाश गहलोत, राजस्व राज्यमंत्री विजय चौधरी, किसान आयोग अध्यक्ष सी.आर. चौधरी, सांसद महिमा कुमारी, विधायक लक्ष्मण राम कलरू, अजय सिंह किलक सहित बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.