{"_id":"654673467648a9c7ab09a187","slug":"rajasthan-election-2023-cm-held-meetings-in-kishangarh-and-nathdwara-ashok-gehlot-file-nomination-tomorrow-2023-11-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rajasthan Poll 2023: गहलोत ने किशनगढ़-नाथद्वारा में प्रत्याशियों के समर्थन में रैली की, CM छह को भरेंगे पर्चा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rajasthan Poll 2023: गहलोत ने किशनगढ़-नाथद्वारा में प्रत्याशियों के समर्थन में रैली की, CM छह को भरेंगे पर्चा
न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, जयपुर
Published by: उदित दीक्षित
Updated Sat, 04 Nov 2023 10:24 PM IST
विज्ञापन
सार
Rajasthan Election 2023: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शनिवार को नाथद्वारा से डॉ. सीपी जोशी, किशनगढ़ से डॉ. विकास चौधरी और मांडल से रामलाल जाट की नामांकन सभा को संबोधित किया। इस दौरान में रैली में भी शामिल हुए।

सीएम गहलाेत ने चुनावी सभा को किया संबोधित।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के दिग्गज नेता अपने-अपने खेमें वाले प्रत्याशियों की नामांकन सभाओं में शामिल हो रहे हैं। शनिवार को सीएम अशोक गहलोत नाथद्वारा से डॉ. सीपी जोशी, किशनगढ़ से डॉ. विकास चौधरी और मांडल से रामलाल जाट की नामांकन रैली में शामिल हुए और जनसभा को भी संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस सत्ता में आते ही राज्य की जनता की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए तत्पर रहेगी। वहीं, सीएम अशोक गहलोत ने बताया कि वे सोमवार को नामांकन करेंगे।

Trending Videos
सीएम गहलोत ने महंगाई राहत शिविरों का आयोजन और 25 लाख रुपये की स्वास्थ्य बीमा योजना का जिक्र किया। उन्होंने आगे दुर्घटना बीमा, अन्नपूर्णा योजना और कामधेनु योजना के तहत गोवंश की मृत्यु पर 40,000 रुपये के मुआवजे के बारे में भी बताया।
विज्ञापन
विज्ञापन
भाजपा पर हमला बोलते हुए सीएम गहलोत ने कहा- बिना किसी सूझबूझ और प्रक्रिया के लागू किए गए काले कृषि कानूनों के माध्यम से केंद्र सरकार ने किसानों का उत्पीड़न किया है। लेकिन, हमनें किसानों के हितों की रक्षा की, उनकी कीमती जमीनों की रक्षा की, कर्ज का बोझ खत्म किया और किसानों को समर्पित कृषि बजट पेश किया।
सीएम गहलोत ने सात गारंटी योजनाओं के बारे में भी बात की। साथ ही पिछले पांच साल की जनकल्याणकारी योजनाओं का भी जिक्र किया। जिसमें मुख्य रूप से अनुप्रति योजना के तहत प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं के लिए 30,000 छात्रों को निशुल्क कोचिंग करवाई, राज्य के होनहार व जरुरतमंद 500 छात्रों को विदेशी पढने के लिए विदेश भेजा गया।
मांडल भीलवाड़ा में सभा को संबोधित करते हुए गहलोत ने कहा- वैश्विक महामारी से निपटना दुनिया भर ने आपसे सीखा था। भीलवाड़ा मॉडल की सराहना हुई। उन्होंने कहा कि नए जिलों की स्थापना से प्रशासनिक कार्यों में आसानी आएगी। गहलोत ने कहा कि ईडी और आयकर जैसी एजेंसियों के माध्यम से केंद्र सरकार विपक्षी नेताओं को डराने-धमकाने और दबाने का काम कर रही है।
मुख्यमंत्री गहलोत ने सीपी जोशी की सराहना करते हुए कहा कि वे एक दुर्लभ किस्म के राजनेता हैं, जो चुनाव जीतने के बाद भी लोगों के लिए अथक प्रयास करते रहते हैं। आपसे निवेदन है कि सीपी जोशी को मजबूत करें ताकि वे आपके लिए तत्पर रहें।