{"_id":"6571c1cb492806cf1c0e4555","slug":"rajasthan-new-cm-vasundhara-raje-son-dushyant-singh-hemraj-meena-mla-lalit-meena-resort-politics-2023-12-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rajasthan New CM: वसुंधरा के बेटे दुष्यंत पर विधायकों को कैद करने का आरोप, MLA मीणा के पिता बोले-होटल में रोका","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rajasthan New CM: वसुंधरा के बेटे दुष्यंत पर विधायकों को कैद करने का आरोप, MLA मीणा के पिता बोले-होटल में रोका
न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, जयपुर
Published by: उदित दीक्षित
Updated Thu, 07 Dec 2023 08:56 PM IST
सार
Rajasthan New CM: राजस्थान का नया मुख्यमंत्री कौन होगा, इस सवाल का जवाब मिलने से पहले प्रदेश की सियासत बदल रही है। रिजार्ट पॉलिटिक्स और बाड़ेबंदी भी चर्चा में आ गई। आरोप है कि राजे के बेटे दुष्यंत ने विधायकों को कैद करने की कोशिश की है।
विज्ञापन
राजे के बेटे दुष्यंत पर विधायक के पिता का बड़ा आरोप।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
राजस्थान के मुख्यमंत्री को लेकर मची सियासी हलचल के बीच पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के बेटे पर गंभीर आरोप लगे हैं। कहा जा रहा है कि राजे के बेटे और सांसद दुष्यंत सिंह ने विधायकों की बाड़ाबंदी करने की कोशिश की। सूचना मिलने पर पार्टी के नेताओं को एक विधायक को वहां से निकलने के लिए भी जाना पड़ गया।
Trending Videos
यह घटनाक्रम मंगलवार देर रात का बताया जा रहा है। सीकर रोड पर मौजूद एक होटल में कोटा संभाग के 5-6 विधायक ठहरे थे। इनमें किशनगंज विधायक ललित मीणा भी शामिल थे। साथी विधायकों की बातें और हाव-भाव देखकर ललित को शक हुआ कि पार्टी के किसी बड़े नेता के इशारे पर लॉबिंग की जा रही है। क्योंकि, वे कोटपूतली से आगे किसी होटल में जाने की बात कर रहे थे। ललित मीणा को लगा कि उन्हें जबरन बाड़ेबंदी में ले जाने की कोशिश की जा रही है। इस बीच ललित मीणा की अपने पिता और पूर्व विधायक हेमराज मीणा से कॉल पर बात हुई तो उन्होंने पूरा घटनाक्रम बताया दिया। इसके बाद हेमराज मीणा कुछ लोगों के साथ होटल पहुंचे और ललित मीणा को वहां से लेकर आए।
विज्ञापन
विज्ञापन
बेटा नहीं पहुंचा घर तो लगाया कॉल
गुरुवार को पार्टी मुख्यालय पहुंचे हेमराज मीणा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि उनका बेटा ललित मीणा परिणाम घोषित होने के बाद नेताओं से मिलने जयपुर आया था। कोटा संभाग के नेताओं के ठहरने की व्यवस्था वसुंधरा राजे के पुत्र दुष्यंत सिंह ने होटल में की थी। हेमराज मीणा ने बताया कि मैं ललित से कहा था कि नेताओं से मिलकर पार्टी कार्यालय पहुंच जाना और वहां से जयपुर में स्थित अपने घर चले जाना। लेकिन, उसके घर नहीं पहुंचने पर मैंने कॉल कर उससे जानकारी ली तो उसने बताया कि मैं इस होटल में हूं, यहां से यह लोग मुझे जाने नही दे रहे हैं।
ले जाना है तो दुष्यंत से बात कर लो
हेमराज ने कहा- यह बात सुनकर मैं बारां से जयपुर आया और कुछ लोगों के साथ होटल पहुंचा। यहां विधायक कवर लाल ने कहा कि दुष्यंत सिंह के कहने पर ललित को रोका गया है। अगर, लेकर जाना है तो दुष्यंत सिंह से बात कर लो। कॉल पर उन्होंने फोन नहीं उठाया। ऐसे में जब हम ललित को लेकर जाने लगे बहस शुरू हो गई। हालांकि, बाद में वे ललित को लेकर आ गए।
प्रदेश अध्यक्ष जोशी भी थे मौजूद
हेमराज मीना ने यह भी दावा किया कि पूरे घटनाक्रम के दौरान प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी और पार्टी के कई नेता भी वहां मौजूद थे। हालांकि, सीपी जोशी ने बाड़ेबंदी की खबरों को गलत बताया है। उन्होंने कहा- इस तरह की कोई बात नहीं है। सब विधायक अपने-अपने क्षेत्रों में देव दर्शन और जनता से मुलाकात कर रहे हैं। जल्द ही विधायक दल की बैठक होगी और आगे के कार्यक्रम होंगे।
अपनी मर्जी से रुके थे विधायक
इधर, ललित मीणा के पिता हेमराज मीणा ने अंता विधायक कंवरलाल मीणा पर उनके बेटे ललित मीणा को बंधक बनाने का आरोप लगाया था। इस आरोप को लेकर अब कंवरलाल मीणा की तरफ से स्पष्टिकरण दिया गया है। उनका कहना है कि रिसार्ट में सभी विधायक अपनी मर्जी से रुके थे।
rajasthan election 2023