{"_id":"65af37d4af919a781e0941f4","slug":"rajasthan-news-stone-made-statue-of-hanuman-found-in-the-excavation-of-ram-temple-the-young-man-had-a-dream-2024-01-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rajasthan News: राम मंदिर परिसर की खुदाई में निकली हनुमान जी की पाषाण निर्मित प्रतिमा, युवक को आया था स्वप्न","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rajasthan News: राम मंदिर परिसर की खुदाई में निकली हनुमान जी की पाषाण निर्मित प्रतिमा, युवक को आया था स्वप्न
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, डूंगरपुर
Published by: प्रिया वर्मा
Updated Tue, 23 Jan 2024 09:22 AM IST
सार
Dungarpur: एक तरफ जब पूरा देश अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की खुशियां मना रहा था, डूंगरपुर में हनुमान जी की पाषाण निर्मित प्रतिमा मिलने से यहां के लोगों के लिए ये खुशी दोगुनी हो गई।
विज्ञापन
राजस्थान
- फोटो : साेशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन डूंगरपुर के नवाडेरा स्थित राम मंदिर परिसर से खुदाई में हनुमानजी की मूर्ति निकलने को लोग किसी चमत्कार से कम नहीं मान रहे हैं। पाषाण निर्मित हनुमानजी की प्रतिमा मिलने की जानकारी मिलते ही मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ जुट गई।
Trending Videos
दरअसल राम मंदिर में हनुमान जी की प्रतिमा को लेकर सलुम्बर के युवक लक्ष्मण को सपना आया था। इसके बाद उसने राम मंदिर परिसर क्षेत्र में हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा किया। लक्ष्मण ने राम मंदिर पहुंचकर लोगों को अपने सपने के बारे में बताया, तो लोगों ने पुलिस प्रशासन की मौजदूगी में जेसीबी से मंदिर परिसर में खुदाई शुरू की।
विज्ञापन
विज्ञापन
खुदाई करने पर वहां से एक पाषाण निर्मित प्रतिमा प्राप्त हुई। पुलिस ने फिलहाल इस मूर्ति को मंदिर परिसर में ही रखा है। श्रद्धालुओं ने इसके पूजन और प्राण-प्रतिष्ठा की मांग की है।