{"_id":"6495492391e9e8ebc30cef76","slug":"rajasthan-news-vehicle-crushed-two-friends-returning-home-from-marriage-in-dholpur-both-died-on-the-spot-2023-06-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rajasthan News: धौलपुर में शादी से घर लौट रहे दो दोस्तों को वाहन ने कुचला, दोनों की मौके पर ही मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rajasthan News: धौलपुर में शादी से घर लौट रहे दो दोस्तों को वाहन ने कुचला, दोनों की मौके पर ही मौत
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, धौलपुर
Published by: रवींद्र भजनी
Updated Fri, 23 Jun 2023 12:56 PM IST
विज्ञापन
सार
राजस्थान के धौलपुर में दो दोस्तों को अज्ञात वाहन ने कुचला और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। दोनों शादी से घर लौट रहे थे। यह हादसा बाड़ी में एनएच-11बी पर हुआ।

धौलपुर में सड़क दुर्घटना में दोस्तों की मौत के बाद विलाप करते परिजन।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
धौलपुर में देर रात शादी में शामिल होकर घर लौट रहे दो दोस्तों को धौलपुर-करौली हाईवे पर अज्ञात वाहन ने कुचल दिया। दुर्घटना में दोनों दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम कराया। अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ हिट एंड रन का मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

Trending Videos
पुलिस थाना प्रभारी महेंद्र सिंह चौधरी ने बताया कि इलाके के गांव फूलपुरा से गांव कल्लापुरा में होतम सिंह कुशवाह के पुत्र रवींद्र की बरात आई थी। ब्रजकिशोर पुत्र कंचन सिंह कुशवाह, उम्र 45 वर्ष, अपने मित्र किशन सिंह शर्मा के साथ बरात में शामिल हुआ। शादी कार्यक्रम के संपन्न होने पर दोनों दोस्त बाइक से घर लौट रहे। बाइक सवार जैसे ही एनएच 11बी पर कसौटी खेड़ा मोड़ के पास पहुंचे, तो अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी और उन्हें कुचल दिया। दर्दनाक हादसे में दोनों दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
हाईवे से गुजर रहे राहगिरों ने घटना की सूचना स्थानीय बाड़ी कोतवाली थाना पुलिस को दी। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर दोनों डेड बॉडी को कब्जे में लेकर शिनाख्त की। पुलिस ने घटना से मृतक के परिजनों को अवगत कराया। दोनों शवों का पुलिस ने शुक्रवार को पोस्टमॉर्टम कराया। थाना प्रभारी ने बताया कि अज्ञात वाहन चालक दुर्घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया। आरोपियों की तलाश की जा रही है। हाईवे पर लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। मुकदमा दर्ज कर लिया है। कानूनी कार्यवाही की जा रही है।
परिजनों में मची चीख-पुकार
ब्रजकिशोर और किशन शर्मा की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत होने से परिजनों में हाहाकार मचा है। परिजन रात को ही बाड़ी अस्पताल पहुंच गए। रो-रोकर परिजन विलाप करने लगे। घटना से दोनों के गांव में सन्नाटा पसर गया है।