{"_id":"61b4fec8f7a372727e15af9a","slug":"rajasthan-panchayat-elections-of-the-first-phase-in-hadoti-today-votes-will-be-cast-in-five-panchayat-committees-with-kota-and-baran-zilla-parishad","type":"story","status":"publish","title_hn":"राजस्थान पंचायत चुनाव : हाड़ौती में पहले चरण का मतदान संपन्न, बारां में 64 और कोटा में 58 फीसदी मतदान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
राजस्थान पंचायत चुनाव : हाड़ौती में पहले चरण का मतदान संपन्न, बारां में 64 और कोटा में 58 फीसदी मतदान
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कोटा
Published by: Kuldeep Singh
Updated Sun, 12 Dec 2021 03:55 PM IST
विज्ञापन
सार
कोटा जिले के मंडावरा गांव में ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार कर रखा है। गांव का मतदान केंद्र सूना पड़ा रहा। प्रशासनिक अधिकारियों को ग्रामीणों को समझाइश दी।

राजस्थान हाड़ौती पंचायत चुनाव- जिला निर्वाचन विभाग के अधिकारी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
राजस्थान के हाड़ौती अंचल में पहले चरण के पंचायत चुनाव का मतदान रविवार को हुआ। कोटा और बारां जिला परिषद सहित पांच पंचायत समितियों में कड़ी सुरक्षा के बीच वोट डाले गए। बारां में 64 फीसदी और कोटा में 58 फीसदी मतदान हुआ।

Trending Videos
ठंड के चलते सुबह मतदान की गति सुस्त रही। इसी कारण दोपहर तीन बजे करीब 40 फीसदी ही मतदान हो सका। दोपहर बाद मतदान की गति कुछ बढ़ी। कोटा जिला परिषद के 10 वार्ड और सुल्तानपुर इटावा पंचायत समिति के 34 वार्डों में कुल 58.55 फीसदी मतदान हुआ।
विज्ञापन
विज्ञापन
उधर बारां जिले की जिला परिषद के 11 वार्ड और अटरू, छबड़ा और छिपाबड़ोद पंचायत समिति के 49 वार्डों में कुल 64.75 फीसदी मतदान हुआ। कोटा जिले के मंडावरा में ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया। प्रशासन ने उन्हें समझाइश दी।
इस चुनाव के जरिए कोटा जिला परिषद के 10 वार्ड के और सुल्तानपुर और इटावा पंचायत समितियों के 34 वार्डों के सदस्यों को चुना जाएगा। वहीं बारां जिला परिषद के 11 वार्डों के और अटरू, छबड़ा व छीपाबड़ौद पंचायत समितियों के 49 वार्डों के सदस्यों को चुना जाएगा।