{"_id":"668f7a381290747c3c096056","slug":"rajsamand-news-four-killed-in-collision-between-tanker-and-car-in-rajsamand-2024-07-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rajsamand News: राजसमंद में भीषण सड़क हादसा; टक्कर के बाद कार के ऊपर पलटा टैंकर, दबने से चार की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rajsamand News: राजसमंद में भीषण सड़क हादसा; टक्कर के बाद कार के ऊपर पलटा टैंकर, दबने से चार की मौत
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, राजसमंद
Published by: अर्पित याज्ञनिक
Updated Thu, 11 Jul 2024 11:53 AM IST
विज्ञापन
सार
राजसमंद जिले में चारभुजा थाना क्षेत्र के धानिन मान सिंह का गुड़ा में नेशनल हाईवे टैंकर और कार की टक्कर के बाद टैंकर कार के ऊपर पलट गया। हादसे में चार की मौत हो गई।

टैंकर के नीचे दबी कार।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
तेज रफ्तार ने एक बार फिर चार की जिंदगी छीन ली। राजसमंद जिले में गुरुवार सुबह तेज रफ्तार टैंकर और कार में जबरदस्त टक्कर हो गई। टक्कर के बाद टैंकर कार के ऊपर पलट गया। दर्दनाक हादसे में कार सवार चार लोगों की मौत हो गई। घटना के बाद जिला कलेक्टर डॉक्टर भंवरलाल और एसपी मनीष त्रिपाठी ने भी घटना स्थल पहुंचे।

Trending Videos
विज्ञापन
विज्ञापन
जानकारी के अनुसार राजसमंद जिले में चारभुजा थाना क्षेत्र के धानिन मान सिंह का गुड़ा में नेशनल हाईवे पर गुरुवार सुबह ये हादसा हुआ। कार में दो पुरुष और दो महिला सवार थीं। चारों की टैंकर के नीचे दबने से मौत हो गई। चारो केलवाड़ा के निवासी थे।
घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मोबाइल क्रेन की सहायता से टैंकर को हटाया। चारों शवों को राजसमंद जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया है।