{"_id":"6898cd6017e51382d6086b87","slug":"rajasthan-news-grandmother-jumped-into-the-pond-to-save-her-grandson-and-granddaughter-all-three-died-2025-08-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rajasthan News: पोता-पोती को डूबता देख तालाब में कूदी दादी, नहीं बचा पाईं जान; दर्दनाक हादसे में तीनों की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rajasthan News: पोता-पोती को डूबता देख तालाब में कूदी दादी, नहीं बचा पाईं जान; दर्दनाक हादसे में तीनों की मौत
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, राजसमंद
Published by: अर्पित याज्ञनिक
Updated Sun, 10 Aug 2025 10:19 PM IST
विज्ञापन
सार
राजसमंद जिले के देवगढ़ थाना क्षेत्र के ढाक का चौड़ा गांव में रविवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। पोते और पोती को तालाब में डूबता देख दादी ने उन्हें बचाने के लिए छलांग लगा दी, लेकिन तैरना न जानने के कारण तीनों की मौत हो गई।

भंवरी देवी, मीना और हिम्मतराम। (फाइल फोटो)
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
राजसमंद जिले के देवगढ़ थाना क्षेत्र में तालाब में डूबने से तीन लोगों की मौत हो गई। मंडावर ग्राम पंचायत के ढाक का चौड़ा गांव में रविवार सुबह तालाब में पोते-पोती को डूबता देख दादी ने छलांग लगा दी। तैरना न जानने की वजह से तीनों तालाब में डूब गए। घटना जिले के देवगढ़ थाना सर्कल में मण्डावर ग्राम पंचायत के ढाक चौड़ा गांव की है। हादसे की सूचना पर देवगढ़ थाना इंचार्ज अनिल विश्नोई मय जाब्ते के मौके पर पहुंचे।

Trending Videos
ढाक का चौड़ा गांव में आज सुबह 9 बजे के करीब पूर्व वार्ड पंच भंवरी देवी (60) पत्नी राजू राम भील अपने पोते और पोती को लेकर बकरियां चराने जंगल में गई थी। इस दौरान पोता हिम्मतराम (11) पुत्र तुलसा राम और मीना (10) पुत्री लक्ष्मण राम गांव के तालाब शिल सागर में नहाने के लिए उतरे इस दौरान वो अचानक गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। दादी ने दोनों बच्चों को डूबता देखा तो वो भी पानी में कूद गई। दादी को भी तैरना नहीं आता था। हादसे में दोनों बच्चों के साथ दादी भी पानी डूब गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- 'भाजपा कार्यकर्ता संगठन के लिए काम करे, व्यक्तिगत नेता के लिए नहीं'; राठौड़ की क्या तैयारी? जानें
बाद में गांव के दूसरे बच्चों ने तालाब में पानी की सतह पर दादी भंवरी देवी का शव पानी में देखा। बच्चों ने मंडावर प्रशासक प्यारी देवी को इसकी सूचना दी। प्यारी देवी ने बग्गड़ पुलिस चौकी पर हादसे की सूचना दी। मंडावर प्रशासक प्यारी देवी और देवगढ़ पुलिस थाना इंचार्ज अनिल विश्नोई भी मय जाब्ते के मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों की मदद से बच्चों और दादी को पानी से बाहर निकाला गया और देवगढ़ के सरकारी अस्पताल ले जाया गया। वहां जांच के बाद डॉक्टर ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद माहौल गमगीन हो गया। पुलिस ने तीनों शव का पोस्टमॉर्टम करवा कर शव परिजनों को सुपुर्द किया।