{"_id":"6899cdea973764bc6e0f2b2e","slug":"rajsamand-news-bullion-trader-dies-during-police-verification-family-alleges-pressure-by-beating-2025-08-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rajsamand News: पुलिस के पूछताछ करते ही सर्राफा व्यापारी की मौत; परिजनों ने लगाया ऐसा आरोप, यह मांग भी की","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rajsamand News: पुलिस के पूछताछ करते ही सर्राफा व्यापारी की मौत; परिजनों ने लगाया ऐसा आरोप, यह मांग भी की
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, राजसमंद
Published by: हिमांशु प्रियदर्शी
Updated Mon, 11 Aug 2025 04:33 PM IST
विज्ञापन
सार
Rajsamand News: पुलिस चोरी के गहने खरीदने के संदेह में सर्राफा व्यापारी को थाने लाई थी। पूछताछ के दौरान उनकी तबीयत अचानक खराब हो गई। पुलिस ने तत्काल उन्हें अस्पताल पहुंचाया, लेकिन परिजनों के आने से पहले ही इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पढ़ें पूरी खबर...।

मृत सर्राफा व्यापारी के परिजनों ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप (सांकेतिक)
- फोटो : AI Image- Freepik
विज्ञापन
विस्तार
राजसमंद जिला मुख्यालय के कांकरोली थाने में चोरी के गहने खरीदने के मामले की पूछताछ के दौरान एक सर्राफा व्यापारी की मौत हो गई। व्यापारी खूबी लाल को भीलवाड़ा जिले के गाडरमाल भोपालगढ़ से कांकरोली लाया गया था। पुलिस पूछताछ के दौरान उनकी तबीयत अचानक बिगड़ने पर उन्हें जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इस घटना से परिवार और व्यापारिक समुदाय में आक्रोश फैल गया है।

Trending Videos
यह भी पढ़ें- Jodhpur: राज्य वृक्ष खेजड़ी कटान पर भड़के भाटी, बोले- एक तरफ करोड़ों खर्च कर सम्मान कर रहे, दूसरी तरफ विनाश’
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस पूछताछ के दौरान बिगड़ी तबीयत
जानकारी के मुताबिक, रविवार को कांकरोली पुलिस चोरी के गहने खरीदने के संदेह में खूबी लाल को थाने लाई थी। पूछताछ के दौरान उनकी तबीयत अचानक खराब हो गई। पुलिस ने तत्काल उन्हें जिला चिकित्सालय पहुंचाया, लेकिन परिजनों के आने से पहले ही इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
परिजनों के गंभीर आरोप
मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने पूछताछ के दौरान जबरन मारपीट की और चोरी का माल खरीदने की बात कबूल करने के लिए दबाव डाला। उनका कहना है कि इसी दबाव और मारपीट के दौरान खूबी लाल की मौत हो गई। परिजनों और सर्राफा व्यापारियों ने जिला चिकित्सालय में एकजुट होकर 50 लाख रुपये मुआवजा या सरकारी नौकरी की मांग की। उन्होंने मृतक का पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड से कराने की भी बात कही।
यह भी पढ़ें- Ajmer News: टूटी सड़कों और गंदगी के खिलाफ युवा कांग्रेस का हल्ला बोल, स्मार्ट सिटी के नाम पर करोड़ों का घालमेल
न्यायिक जांच के आदेश
घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता ने मामले की न्यायिक जांच के आदेश दिए हैं। फिलहाल पुलिस पर लगे आरोपों की जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। वहीं, स्थानीय सर्राफा व्यापारी इस घटना को लेकर नाराज हैं और आगे की रणनीति पर विचार कर रहे हैं।