सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Sawai Madhopur News ›   priyanka gandhi vadra family celebrates new year in ranthambore

Rajasthan News: रणथंभौर पहुंचा गांधी-वाड्रा परिवार, साथ में रेहान और अवीवा बेग, क्या होंगी कुछ रस्में?

न्यूज डेस्क, अमर उजाला,सवाई माधोपुर Published by: आशुतोष प्रताप सिंह Updated Tue, 30 Dec 2025 02:42 PM IST
विज्ञापन
सार

कांग्रेस नेता राहुल गांधी, वायनाड सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा और रॉबर्ट वाड्रा अपने परिवार के साथ निजी यात्रा पर सवाई माधोपुर पहुंचे हैं। गांधी–वाड्रा परिवार कड़ी सुरक्षा के बीच दिल्ली से सड़क मार्ग से रणथंभौर पहुंचा और होटल शेरबाग में ठहरा है।

priyanka gandhi vadra family celebrates new year in ranthambore
(फाइल फोटो) - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

कांग्रेस नेता राहुल गांधी, वायनाड सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा और उद्योगपति रॉबर्ट वाड्रा अपने परिवार के साथ आज सवाई माधोपुर पहुंचे। गांधी-वाड्रा परिवार का काफिला कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच दिल्ली से सड़क मार्ग से सवाई माधोपुर आया। यह यात्रा पूरी तरह निजी बताई जा रही है। परिवार ने रणथंभौर स्थित होटल शेरबाग में ठहरने की व्यवस्था की है। सूत्रों के अनुसार, गांधी-वाड्रा परिवार 2 जनवरी तक रणथंभौर में रहेगा। इस दौरान परिवार रणथंभौर नेशनल पार्क घूमने का भी कार्यक्रम करेगा। परिवार के साथ उनके कुछ करीबी दोस्त भी मौजूद हैं।

Trending Videos


सूत्रों ने बताया कि प्रियंका गांधी वाड्रा के बेटे रेहान वाड्रा की सगाई दिल्ली निवासी अवीवा बेग से हो चुकी है। ऐसे में गांधी-वाड्रा परिवार के साथ अवीवा बेग का परिवार भी रणथंभौर आया है। तीनों परिवार मिलकर रणथंभौर नेशनल पार्क का भ्रमण करेंगे। बताया गया है कि रेहान पेशे से फोटोग्राफर हैं और अवीवा बेग भी फोटोग्राफर हैं। दोनों परिवारों की सहमति के बाद दिल्ली में एक बेहद निजी समारोह में रेहान और अवीवा की सगाई संपन्न हुई।
विज्ञापन
विज्ञापन


गांधी-वाड्रा परिवार का रहा है रणथंभौर से गहरा लगाव

गांधी-वाड्रा परिवार का रणथंभौर से पुराना और गहरा जुड़ाव रहा है। प्रियंका गांधी वाड्रा अक्सर रणथंभौर आती रहती हैं, जबकि राहुल गांधी और सोनिया गांधी भी कई बार यहां आ चुके हैं। प्रियंका का परिवार साल में दो से तीन बार रणथंभौर आता है और नेशनल पार्क में बाघों की अठखेलियां देखने का आनंद लेता है। इस बार भी गांधी-वाड्रा परिवार रणथंभौर पहुंचा है और यहां भ्रमण के साथ नए साल का जश्न मनाने की तैयारी है। हालांकि इस बार सोनिया गांधी परिवार के साथ नहीं आईं। बताया जा रहा है कि रेहान और अवीवा की सगाई से जुड़ी कुछ रस्में होटल शेरबाग में हो सकती हैं, लेकिन इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

ये भी पढ़ें: Raihan Vadra's Engagement: प्रियंका गांधी के बेटे रेहान वाड्रा ने दिल्ली की लड़की के साथ की सगाई!


रेहान और अवीवा की हुई सगाई

सूत्रों के अनुसार, दोनों परिवारों के बीच सगाई का कार्यक्रम पहले ही हो चुका है। सगाई कार्यक्रम में चुनिंदा लोगों को ही बुलाया गया और इसे काफी निजी रखा गया। रेहान और अवीवा कई वर्षों से एक दूसरे को जानते हैं।

रेहान वाड्रा हैं विजुअल आर्टिस्ट
रॉबर्ट वाड्रा और प्रियंका गांधी के बेटे रेहान एक विजुअल आर्टिस्ट हैं। उन्होंने अलग-अलग शहरों में अपने आर्टवर्क की प्रदर्शनी भी लगाई है। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से उन्होंने अपनी स्कूली पढ़ाई पूरी की और आगे की पढ़ाई लंदन से पूरी की।

अवीवा बेग कौन हैं?
अवीवा बेग दिल्ली की रहने वाली हैं। उन्होंने दिल्ली के प्रसिद्ध मॉर्डन स्कूल से पढ़ाई की और उसके बाद ओपी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म की पढ़ाई पूरी की। अवीवा पेशे से फोटोग्राफर और प्रोड्यूसर हैं और नेशनल लेवल की फुटबॉल खिलाड़ी भी रह चुकी हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed