सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Sawai Madhopur News: In Ranthambore, youths broke the rules and got out of the vehicle and took photos.

Sawai Madhopur News: रणथंभौर में नियम तार-तार, वाहन से उतरकर खींचे फोटो, टाइगर के साथ ली सेल्फी

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सवाईमधोपुर Published by: सवाई ब्यूरो Updated Thu, 20 Nov 2025 07:05 PM IST
सार

सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल होते ही विवाद बढ़ा, जिसके बाद संबंधित अकाउंट्स से तस्वीरें डिलीट कर दी गईं, लेकिन लोग पहले ही उन्हें सेव कर चुके थे। इससे पहले भी टाइगर के साथ सेल्फी लेने पर हमले की घटनाएं हो चुकी हैं।

विज्ञापन
Sawai Madhopur News: In Ranthambore, youths broke the rules and got out of the vehicle and took photos.
रणथंभौर में नियम तोड़ वाहन से उतरे युवक। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

रणथंभौर टाइगर रिजर्व में अनियमिताओं का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। रणथंभौर में आए दिन ऐसे फोटो वीडियो सामने आ रहे हैं, जो नियमों को तार-तार करते हुए दिखाई देते हैं। ऐसा ही एक मामला हाल ही में सामने आया है, जब कुछ लोगों द्वारा रणथंभौर टाइगर सफारी के फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किए। इन तस्वीरों में कुछ युवक जंगल में उतरकर फोटोज खिंचवाते हुए दिखाई दे रहे हैं। इतना ही नहीं, इन युवकों ने टाइगर के साथ सेल्फी लेने का दुस्साहस भी किया।
Trending Videos


गौरतलब हाकी इससे पहले भी रणथंभौर टाइगर रिजर्व में टाइगर के साथ सेल्फी लेने के कई मामले सामने आ चुके हैं। कुछ माह पहले एक ग्राम सेवक गाड़ी से उतरकर टाइगर के साथ सेल्फी लेने जा पहुंचा था। जिस पर टाइगर ने हमला कर दिया। इस हमले में ग्राम सेवक घायल हो गया था। इसके बाद भी लोगों की लापरवाही थमने का नाम नहीं ले रही है। वहीं वन विभाग मूकदर्शक बना हुआ है। सोशल मीडिया पर फोटोज पोस्ट करने के बाद जब विवाद बढ़ता हुआ दिखाई दिया तो संबंधित सोशल मीडिया अकाउंट से फोटोज डिलीट कर दिए गए। यह फोटोज डिलीट होने से पहले ही लोगों ने फोटोज सेव कर लिये और पोस्ट का स्क्रीनशॉट ले लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें- धमकी देकर वसूली करने वाली गैंग्स पर कसेगा शिकंजा, डोजियर तैयार कर संपत्तियां होंगी जब्त

मामला सामने आते ही रणथम्भौर टाइगर रिजर्व फर्स्ट के DFO रामानंद भाकर ने संज्ञान लिया और मामले की जांच खंडार क्षेत्रीय वन अधिकारी को सौंपी है। मामले को लेकर खंडार क्षेत्रीय वन अधिकारी शैलेश कुमार ने बताया कि बुधवार को कुछ स्थानीय लोग खंडार रेंज के प्रेत बाबा के स्थान पर जडूल्या उतरवाने गए। उस जगह टाइगर का मूवमेंट था। जिसके चलते जडूल्या उतरवाने के लिए सरकारी वाहन उपलब्ध करवाया था। इसी दौरान इन लोगों ने फोटो खींचे थे। फिलहाल सभी लोगों को वन और वन्यजीव नियमों का आगे से पालन करने के लिए पाबंद किया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed