{"_id":"68b17dbbb09e53d6b506f446","slug":"sikar-news-humanity-shamed-as-newborn-fetus-found-dumped-in-ecology-park-walkers-alert-police-2025-08-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sikar News: मानवता हुई शर्मसार, इकोलॉजी पार्क में नवजात भ्रूण नोंचते मिले कुत्ते, वॉक पर आए लोगों ने दी सूचना","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sikar News: मानवता हुई शर्मसार, इकोलॉजी पार्क में नवजात भ्रूण नोंचते मिले कुत्ते, वॉक पर आए लोगों ने दी सूचना
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सीकर
Published by: प्रिया वर्मा
Updated Fri, 29 Aug 2025 03:45 PM IST
विज्ञापन
सार
सीकर-सालासर रोड स्थित इकोलॉजी पार्क में प्लास्टिक की थैली में बंद एक नवजात भ्रूण को कुत्ते नोंच रहे थे। मॉर्निंग वॉक करने आए लोगों ने इस संबंध में पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

झाड़ियों से भ्रूण निकालते सफाईकर्मी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
जिले में मानवता को झकझोर देने वाला एक मामला सामने आया है। सीकर-सालासर रोड स्थित इकोलॉजी पार्क और बर्ड सेंचुरी में एक नवजात भ्रूण प्लास्टिक पॉलिथीन में मिला, जिसे कुत्ते नोंच रहे थे। मॉर्निंग वॉक पर आए लोगों ने यह दृश्य देखा तो तुरंत कुत्तों को वहां से हटाया और पुलिस को सूचना दी।

Trending Videos
सूचना पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और भ्रूण को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसके अस्पताल भेजा। पुलिस के अनुसार भ्रूण को पहचान छिपाने के लिए प्लास्टिक पॉलिथीन में डालकर पार्क की दीवार के बाहर से फेंका गया था। पॉलीथीन और उसके आसपास खून के धब्बे भी मिले हैं। पुलिस के अनुसार नाजायज पहचान छुपाने के लिए नवजात भ्रूण को यहां फेंका गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
सदर थाना एएसआई नरेश कुमार ने बताया कि वन विभाग के कर्मचारी सुभाष बाजिया ने सुबह सूचना दी थी कि पार्क में नवजात भ्रूण पड़ा है। मौके पर पहुंचकर उसे एसके अस्पताल भेजा गया। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें: Rajasthan News: RGHS फर्जी मेडिकल बिल घोटाले का मास्टरमाइंड हिरासत में, सरकारी खजाने से किया लाखों का गबन
पुलिस के मुताबिक कुत्तों ने भ्रूण के सिर को सबसे अधिक नुकसान पहुंचाया, जबकि शरीर के अन्य हिस्सों पर भी नोंचने के निशान मिले हैं। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि भ्रूण लड़की का है या लड़के का, इसकी पुष्टि डॉक्टरों की रिपोर्ट के बाद होगी।
गौरतलब है कि सीकर-सालासर रोड पर भ्रूण मिलने की यह पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी जनवरी महीने में यहां एक नवजात भ्रूण मिला था, जिसे कुत्तों ने बुरी तरह नोंच दिया था। पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।