Sirohi News: सोमेसर स्टेशन पर अमृत स्टेशन योजना का कार्य 85 प्रतिशत पूर्ण, अक्तूबर तक पूरा होगा शेष काम
Bihar: उत्तर पश्चिम रेलवे अजमेर मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अशोक चौहान ने बताया कि अमृत स्टेशन योजना के अंतर्गत मंडल के 15 चयनित स्टेशनों पर पुनर्विकास कार्य तीव्र गति से जारी है। इसी के तहत सोमेसर स्टेशन पर भी मुख्य स्टेशन बिल्डिंग स्ट्रक्चर और प्लास्टरिंग का काम पूरा हो चुका है।
विस्तार
यात्रियों को सुगम और बेहतर यात्रा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए रेलवे लगातार विभिन्न कार्यों को अमलीजामा पहना रहा है। अमृत स्टेशन योजना के तहत देशभर के 500 से अधिक स्टेशनों को आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित किया जा रहा है। इसी कड़ी में सोमेसर स्टेशन को भी भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए 19.35 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया जा रहा है। इस विकास कार्य में पारंपरिक स्वरूप के साथ आधुनिक सुविधाओं का भी समावेश किया गया है। स्टेशन भवन को नए स्वरूप में तैयार किया गया है, जिसमें यात्रियों के लिए कई अत्याधुनिक सुविधाएं विकसित की गई हैं।
अजमेर मंडल में 15 स्टेशन होंगे रिडेवलप
उत्तर पश्चिम रेलवे अजमेर मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अशोक चौहान ने बताया कि अमृत स्टेशन योजना के अंतर्गत मंडल के 15 चयनित स्टेशनों पर पुनर्विकास कार्य तीव्र गति से जारी है। इसी के तहत सोमेसर स्टेशन पर भी मुख्य स्टेशन बिल्डिंग स्ट्रक्चर और प्लास्टरिंग का काम पूरा हो चुका है। इसके अलावा सेकंड एंट्री बिल्डिंग और सर्कुलेटिंग एरिया का कार्य भी पूर्ण कर लिया गया है।
ये कार्य हुए पूरे
अब तक यात्री उद्घोषणा प्रणाली, कोच पोजिशन डिस्प्ले सिस्टम, स्टैंडर्ड रैंप, सेकंड एंट्री पर दिव्यांगजन पार्किंग, लो हाइट टिकट बूथ, दिव्यांगजन फ्रेंडली टॉयलेट, मुख्य प्रवेश द्वार पर सामान्य शौचालय, प्लेटफार्म शेल्टर, प्लेटफार्म-1 पर वेटिंग हॉल का फिनिशिंग कार्य, प्लेटफार्म सर्फेसिंग, सेकंड एंट्री पर सर्कुलेटिंग व पार्किंग एरिया जैसे कार्य पूरे किए जा चुके हैं।
पढ़ें: लॉरेंस गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार, स्लीपर सेल की तरह करते थे काम
ये कार्य प्रगति पर
स्टेशन पर साइन बोर्ड (साइनैज), मुख्य प्रवेश द्वार पर दिव्यांगजन पार्किंग, लो हाइट टिकट बूथ, दिव्यांगजन फ्रेंडली टॉयलेट, दिव्यांगजन फ्रेंडली वाटर बूथ, लिफ्ट, सेकंड एंट्री और प्लेटफार्म पर टॉयलेट, मुख्य प्रवेश द्वार पर सर्कुलेटिंग व पार्किंग एरिया का काम फिलहाल प्रगति पर है।
निरंतर हो रही मॉनिटरिंग
अशोक चौहान ने बताया कि सोमेसर स्टेशन पर अमृत स्टेशन योजना के तहत 85 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है तथा शेष कार्य अक्टूबर 2025 तक पूरा कर लिया जाएगा। अजमेर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक राजू भूतड़ा स्वयं स्टेशन निरीक्षण और अधिकारियों के साथ नियमित बैठकों के माध्यम से कार्यों की निगरानी कर रहे हैं, ताकि निर्धारित समयसीमा में गुणवत्ता के साथ काम पूरा किया जा सके।