सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   A poster was also released by the adoption agency for the purpose of awareness and publicity.

Sirohi: पालना गृह में पांच महीने पहले आई नन्ही सिद्धि को मिला परिवार, जिला कलेक्टर ने नवदत्तक बालिका को सौंपा

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सिरोही Published by: सिरोही ब्यूरो Updated Fri, 18 Jul 2025 06:10 PM IST
सार

सीएआरए पोर्टल पर वर्षों से दत्तक ग्रहण की प्रतीक्षा कर रहे इस दंपती की आंखों में उस क्षण भावनाओं का ज्वार उमड़ पड़ा, जब उन्होंने पहली बार सिद्धि को गोद में लिया। उन्होंने कहा कि यह बच्ची अब उनके जीवन का अभिन्न हिस्सा बन गई है और वे उसे पूर्ण स्नेह व उत्तरदायित्व के साथ पालेंगे।

विज्ञापन
A poster was also released by the adoption agency for the purpose of awareness and publicity.
जागरूकता एवं प्रचार-प्रसार के लिए एक पोस्टर का विमोचन किया गय - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

राजकीय विशेषज्ञ दत्तक ग्रहण एजेंसी में गुरुवार को आयोजित एक विशेष समारोह में जिला कलेक्टर अल्पा चौधरी ने पांच माह पूर्व राजकीय चिकित्सालय के पालना गृह में आई नन्हीं सिद्धि को उसके भावी माता-पिता को सौंप दिया। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश सावित्री आनंद निर्भिक ने बालिका को स्नेहाशीष दिया और दंपती को उनके नए जीवन अध्याय की शुभकामनाएं दीं।

Trending Videos

भावनाओं से भरा रहा क्षण
सीएआरए पोर्टल पर वर्षों से दत्तक ग्रहण की प्रतीक्षा कर रहे इस दंपती की आंखों में उस क्षण भावनाओं का ज्वार उमड़ पड़ा, जब उन्होंने पहली बार सिद्धि को गोद में लिया। उन्होंने कहा कि यह बच्ची अब उनके जीवन का अभिन्न हिस्सा बन गई है और वे उसे पूर्ण स्नेह व उत्तरदायित्व के साथ पालेंगे। दृश्य इतना भावुक था कि बच्ची की देखभाल कर रही आया समेत एजेंसी का पूरा स्टाफ भी अपनी भावनाओं को रोक नहीं पाया।

विज्ञापन
विज्ञापन

पालन-पोषण और अधिकारों की दी गई जानकारी
इस मौके पर जिला बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक राजेन्द्र कुमार पुरोहित ने नवदत्तक माता-पिता को पालन-पोषण, देखभाल एवं बाल अधिकारों के संदर्भ में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कार्यक्रम में बाल कल्याण समिति अध्यक्ष रतन बाफना, सदस्यगण प्रकाश माली, शशिकला मरड़िया, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. मुकेश मीणा, परिवीक्षा अधिकारी रणछोड़ कुमार गर्ग, संरक्षण अधिकारी कन्हैयालाल, केयरटेकर श्रवण कुमार, कनिष्ठ सहायक छगनलाल, सामाजिक कार्यकर्ता जितेन्द्र कुमार, सहायक कर्मचारी भानाराम तथा आया खुशबू और हीनादेवी उपस्थित रहे।


पढ़ें: जयपुर नगर निगम हेरिटेज में कांग्रेस पार्षदों का विरोध प्रदर्शन तेज, लगाए भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप

दत्तक ग्रहण प्रक्रिया की दी विस्तृत जानकारी
इस अवसर पर एजेंसी अधीक्षक भंवरसिंह परमार ने सीएआरए पोर्टल की प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इच्छुक दंपती किस प्रकार इस पारदर्शी और सुव्यवस्थित प्रणाली के माध्यम से दत्तक ग्रहण के लिए आवेदन कर सकते हैं।

जागरूकता के लिए पोस्टर विमोचन
समारोह में दत्तक ग्रहण को लेकर समाज में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से एक सूचना पोस्टर का विमोचन भी किया गया। यह पोस्टर समाज में दत्तक ग्रहण की स्वीकृति और सकारात्मक दृष्टिकोण को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed