{"_id":"687c5bdd477aa687b607a68d","slug":"discussion-on-the-arrangements-made-for-rescue-and-relief-during-heavy-rains-sirohi-news-c-1-1-noi1344-3187512-2025-07-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sirohi News: बाढ़ और बारिश से बचाव को लेकर जिला कलेक्टर ने की बैठक, सभी विभाग अलर्ट पर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sirohi News: बाढ़ और बारिश से बचाव को लेकर जिला कलेक्टर ने की बैठक, सभी विभाग अलर्ट पर
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सिरोही
Published by: सिरोही ब्यूरो
Updated Sun, 20 Jul 2025 10:12 AM IST
सार
चित्तौड़गढ़ में जिला कलेक्टर अल्पा चौधरी की अध्यक्षता में संभावित बाढ़, चक्रवात और भारी बारिश से निपटने को लेकर जिला परिषद सभागार में समीक्षा बैठक आयोजित हुई। सभी विभागों को राहत एवं बचाव तैयारियों के निर्देश दिए गए हैं और पुलिस को पिकनिक स्थलों पर गश्त बढ़ाने को कहा गया है।
विज्ञापन
जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
जिला कलेक्टर अल्पा चौधरी की अध्यक्षता में जिला परिषद सभागार में बैठक का आयोजन हुआ। इसमें संभावित बाढ़, चक्रवात और तेज बारिश होने की स्थिति में बचाव एवं राहत व्यवस्थाओं को लेकर किए गए प्रबंधों की समीक्षा की गईं। संबंधित अधिकारियों को हर परिस्थिति से निपटने के लिए आवश्यक तैयार रहने और अलर्ट मोड पर रहने के आदेश दिए गए।
Trending Videos
बैठक के दौरान जिला कलेक्टर चौधरी ने जल संसाधन विभाग, पुलिस विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग, डिस्कॉम, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, चिकित्सा विभाग, रसद विभाग, पशुपालन विभाग, परिवहन विभाग, मत्सय विभाग, जिला परिषद, शिक्षा विभाग, समाज कल्याण विभाग, जनजाति क्षेत्रिय विभाग, महाविद्यालय एवं स्काउट, रोडवेज, बीएसएनएल, नगरीय निकाय, होमगार्ड, राजस्व, कृषि, वन और सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के अधिकारियों से अब तक की गई तैयारियों की समीक्षा कर ऐसी परिस्थितियों में की जाने वाली अपेक्षित तैयारियों के लिए आवश्यक दिशानिर्देश दिए। इस दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रकाश चंद अग्रवाल, उपखंड अधिकारी हरिसिंह देवल, सीओ मुकेश चौधरी सहित जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों के संपर्क में रहे अधिकारी
बैठक में जिला कलेक्टर ने कहा कि सभी अधिकारी अपने अधीनस्थ ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों के साथ भी नियमित रूप से संपर्क में रहें तथा आवश्यक फोन नंबरों की सूची भी हमेशा अपने पास रखें। उन्होंने चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग को मौसमी बीमारियों के सम्बन्ध में इंतजाम करने, दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने, पशुपालन विभाग को पशुओं में फैलने वाली मौसमी बीमारियों की रोकथाम करने, डिस्कॉम को लाइनमैन आदि को फील्ड में सक्रिय रखने, नावों की फिटनेस कारवाई आदि कार्य एवं सभी संबंधित विभागों को आवंटित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी विभाग के अधिकारियों को स्थिति की नियमित रूप से मॉनिटरिंग करने एवं अलर्ट मोड पर रहने के लिए भी पाबंद किया।
ये भी पढ़ें- विद्यार्थियों से अनैतिक कृत्य करने के आरोप में शिक्षक बर्खास्त, पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज
पिकनिक प्वाइंट्स पर की जाए पुलिस गश्त
जिला कलेक्टर ने कहा कि बारिश के वर्तमान दौर में जिले में स्थित विभिन्न पिकनिक प्वाइंट्स एवं प्राकृतिक जलस्रोतों तथा झरनों पर लोगों की आवाजाही बढ़ने लगी है। इस बाद का पूरा ध्यान रखा जाए कि कोई भी व्यक्ति तेज के आसपास नहीं जाए। इसके लिए वहां पुलिस गश्त कर लोगों को सावधानी बरतने के लिए प्रेरित किया जाए। किसी भी दुर्घटना से बचाव के लिए आवश्यक जानकारी सादृश्य करने तथा आपदा की स्थिति में अन्य आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए।
पानी में बहा युवक
वहीं राजसमंद में बारिश के पानी के तेज बहाव में स्टंट दिखाने के चक्कर में एक युवक बह गया। जिला मुख्यालय के पास मोही गांव के नजदीक बनास नदी की पुलिया पर बहते पानी के बीच एक युवक अपनी जान जोखिम में डालकर स्टंट करते हुए पुलिया पार करने की कोशिश कर रहा था। तभी अचानक नदी के तेज पानी के बहाव में पुलिया से गिरकर नदी में बह गया। गनीतम रही कि कुछ दूरी के बाद उसे सकुशल पानी से निकाल लिया गया।