{"_id":"6915bc7d32b75ac3b20f532c","slug":"efforts-to-encourage-helping-the-injured-in-road-accidents-cash-rewards-will-be-given-sirohi-news-c-1-1-noi1344-3623909-2025-11-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sirohi News: सड़क हादसों में मदद करने वालों को मिलेगा ‘राह वीर’ सम्मान, मिलेगी 25 हजार की राशि व प्रशस्ति पत्र","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sirohi News: सड़क हादसों में मदद करने वालों को मिलेगा ‘राह वीर’ सम्मान, मिलेगी 25 हजार की राशि व प्रशस्ति पत्र
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सिरोही
Published by: सिरोही ब्यूरो
Updated Thu, 13 Nov 2025 10:14 PM IST
सार
Sirohi News: सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा राह वीर योजना का शुभारंभ किया गया है। परिवहन अधिकारी रामेश्वर प्रसाद वैष्णव ने बताया कि योजना अंतर्गत राह वीर को 25 हजार रुपए की राशि देकर सम्मानित किया जाएगा।
विज्ञापन
सिरोही जिला परिवहन अधिकारी कार्यालय।
विज्ञापन
विस्तार
Trending Videos
सिरोही जिला परिवहन अधिकारी रामेश्वर प्रसाद वैष्णव ने बताया कि योजना अंतर्गत राह वीर को 25 हजार रुपये की राशि एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। व्यक्तिगत मामलों में पुरस्कार के अतिरिक्त, सर्वाधिक योग्य राह वीरों (जिनका चयन पूरे वर्ष के दौरान सम्मानित किए गए लोगों में से किया जाएगा) के लिए हर साल 10 राष्ट्रीय स्तर के पुरस्कार दिए जाएंगे और प्रत्येक को 1 लाख रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
वैष्णव के अनुसार, योजना का मुख्य उद्देश्य नकद पुरस्कार और प्रमाण पत्र के माध्यम से आपातकालीन स्थिति में सड़क दुर्घटना के पीड़ितों की मदद करने और उनका मनोबल बढ़ाने के लिए आमजन को प्रेरित व प्रोत्साहित करना है। इसके साथ ही, इस माध्यम से यह भी प्रयास किया जा रहा है कि गोल्डन ऑवर (गंभीर चोट के बाद एक घंटे की अवधि) के दौरान पीड़ितों की जान बचाई जा सके। उन्होंने आमजन से सड़क हादसों में घायलों को बचाने के लिए तत्परता से सक्रिय भागीदारी निभाने का आग्रह किया है।
ये भी पढ़ें- Rajasthan: अस्पतालों की फायर सेफ्टी होगी और मजबूत, सीएम भजनलाल शर्मा ने 30 नए अधिकारी पदों को दी मंजूरी
कौन होगा राह वीर
जिला परिवहन अधिकारी वैष्णव के अनुसार, राह वीर वह व्यक्ति है जो सद्भावपूर्वक, स्वेच्छा से तथा बिना किसी पुरस्कार या मुआवजे की अपेक्षा के दुर्घटना स्थल पर पीड़ित को आपातकालीन चिकित्सा देखभाल या सहायता प्रदान करता है तथा पीड़ित को अस्पताल पहुंचाता है। राह वीर मोटर वाहन से संबंधित दुर्घटना के पीड़ित को हुई किसी भी चोट या मृत्यु के लिए सिविल या आपराधिक कार्रवाई के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।