{"_id":"69425d017c1eb1887a06a25f","slug":"in-sirohi-85596-voters-did-not-submit-their-counting-forms-sirohi-news-c-1-1-noi1344-3743521-2025-12-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sirohi News: एसआईआर के बाद जिले में 85 हजार से अधिक मतदाताओं के नाम कटे, दावे और आपत्तियों की प्रक्रिया शुरू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sirohi News: एसआईआर के बाद जिले में 85 हजार से अधिक मतदाताओं के नाम कटे, दावे और आपत्तियों की प्रक्रिया शुरू
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सिरोही
Published by: सिरोही ब्यूरो
Updated Wed, 17 Dec 2025 11:51 PM IST
सार
एसआईआर के बाद जिले में लगभग 85 मतदाताओं के प्रपत्र अप्राप्त रहे। जिला कलेक्टर ने इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि जिले में कुल 7 लाख 68 हजार 192 मतदाताओं ने अपने गणना प्रपत्र भरकर जमा कराए हैं।
विज्ञापन
सिरोही। जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में अधिकारियों एवं मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के एजेंटों की बैठक
विज्ञापन
विस्तार
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित विशेष गहन पुनरीक्षण-2026 कार्यक्रम के तहत जिले में गणना चरण का कार्य पूरा कर लिया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी अल्पा चौधरी ने बुधवार को राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों एवं मीडिया को इस संबंध में विस्तृत जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि आयोग द्वारा 27 अक्टूबर को विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम घोषित किया गया था, जिसके अंतर्गत 4 नवंबर से 11 दिसंबर तक गणना चरण में सभी मतदाताओं को गणना प्रपत्र वितरित कर संग्रहण का कार्य किया गया। गहन पुनरीक्षण से पहले जिले में कुल 8 लाख 53 हजार 788 मतदाता पंजीकृत थे, जिन्हें गणना प्रपत्र वितरित किए गए थे।
गणना चरण के दौरान जिले में कुल 7 लाख 68 हजार 192 मतदाताओं ने अपने गणना प्रपत्र भरकर जमा कराए, जिनके नाम 16 दिसंबर 2025 को प्रकाशित प्रारूप मतदाता सूची में शामिल कर दिए गए हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी के अनुसार गणना चरण में कुल 85 हजार 596 मतदाताओं के गणना प्रपत्र अप्राप्त रहे। इनमें 19 हजार 515 मृत, 47 हजार 927 स्थायी रूप से स्थानांतरित, 11 हजार 677 अनुपस्थित, 6 हजार 205 एकाधिक स्थानों पर पंजीकृत तथा 272 अन्य श्रेणी के मतदाता शामिल हैं। अप्राप्त गणना प्रपत्रों की सूची मतदान केंद्र, ग्राम पंचायत, नगरीय निकाय, उपखंड, तहसील, पंचायत समिति एवं जिला कलेक्टर कार्यालय सहित जिले और राज्य की वेबसाइट पर सार्वजनिक की गई है।
ये भी पढ़ें: Jalore News: एसआईआर में 97,806 मतदाताओं के नाम कटे, सबसे ज्यादा आहोर में, 276 नए मतदान केंद्रों का गठन
इस दौरान प्रत्येक मतदान केंद्र पर बीएलओ द्वारा राजनीतिक दलों के बूथ लेवल एजेंटों के साथ बैठकें आयोजित की गईं, ताकि अप्राप्त प्रपत्रों के कारणों की समीक्षा कर आवश्यक सुधारात्मक कार्रवाई की जा सके। इस संबंध में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ भी बैठक आयोजित की गई।
मतदाता पंजीकरण के लिए जिले में 1,428 फॉर्म-6 प्राप्त हुए हैं, जिनका नाम नियमानुसार प्रक्रिया पूरी होने के बाद मतदाता सूची में जोड़ा जाएगा। यह प्रक्रिया निरंतर जारी रहेगी। 1 अप्रैल, 1 जुलाई या 1 अक्टूबर 2026 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवा भी अग्रिम रूप से फॉर्म-6 भरकर आवेदन कर सकते हैं।
मतदाताओं की सुविधा के लिए 1200 से अधिक मतदाताओं वाले मतदान केंद्रों का पुनर्गठन किया गया है। पहले जिले में 759 मतदान केंद्र थे, जिन्हें सुव्यवस्थित कर 150 नए मतदान केंद्र सृजित किए गए हैं। इसके बाद अब जिले में कुल 909 मतदान केंद्र हो गए हैं और किसी भी विधानसभा क्षेत्र में 1200 से अधिक मतदाताओं वाला कोई मतदान केंद्र शेष नहीं है।
आयोग के कार्यक्रम के अनुसार 16 दिसंबर से 15 जनवरी 2026 तक प्रारूप मतदाता सूची पर दावे एवं आपत्तियां दर्ज कराई जा सकेंगी। ईआरओ द्वारा इनका निस्तारण कर 14 फरवरी 2026 को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा।
जिले में मतदाताओं की वर्तमान स्थिति
गौरतलब है कि एसआईआर से पहले जिले में कुल 4 लाख 12 हजार 556 महिला, 4 लाख 41 हजार 219 पुरुष और 13 अन्य मतदाता थे। प्रारूप सूची जारी होने के बाद जिले में कुल 3 लाख 64 हजार 869 महिला, 4 लाख 3 हजार 313 पुरुष और 10 अन्य मतदाता शेष हैं।
Trending Videos
उन्होंने बताया कि आयोग द्वारा 27 अक्टूबर को विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम घोषित किया गया था, जिसके अंतर्गत 4 नवंबर से 11 दिसंबर तक गणना चरण में सभी मतदाताओं को गणना प्रपत्र वितरित कर संग्रहण का कार्य किया गया। गहन पुनरीक्षण से पहले जिले में कुल 8 लाख 53 हजार 788 मतदाता पंजीकृत थे, जिन्हें गणना प्रपत्र वितरित किए गए थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
गणना चरण के दौरान जिले में कुल 7 लाख 68 हजार 192 मतदाताओं ने अपने गणना प्रपत्र भरकर जमा कराए, जिनके नाम 16 दिसंबर 2025 को प्रकाशित प्रारूप मतदाता सूची में शामिल कर दिए गए हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी के अनुसार गणना चरण में कुल 85 हजार 596 मतदाताओं के गणना प्रपत्र अप्राप्त रहे। इनमें 19 हजार 515 मृत, 47 हजार 927 स्थायी रूप से स्थानांतरित, 11 हजार 677 अनुपस्थित, 6 हजार 205 एकाधिक स्थानों पर पंजीकृत तथा 272 अन्य श्रेणी के मतदाता शामिल हैं। अप्राप्त गणना प्रपत्रों की सूची मतदान केंद्र, ग्राम पंचायत, नगरीय निकाय, उपखंड, तहसील, पंचायत समिति एवं जिला कलेक्टर कार्यालय सहित जिले और राज्य की वेबसाइट पर सार्वजनिक की गई है।
ये भी पढ़ें: Jalore News: एसआईआर में 97,806 मतदाताओं के नाम कटे, सबसे ज्यादा आहोर में, 276 नए मतदान केंद्रों का गठन
इस दौरान प्रत्येक मतदान केंद्र पर बीएलओ द्वारा राजनीतिक दलों के बूथ लेवल एजेंटों के साथ बैठकें आयोजित की गईं, ताकि अप्राप्त प्रपत्रों के कारणों की समीक्षा कर आवश्यक सुधारात्मक कार्रवाई की जा सके। इस संबंध में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ भी बैठक आयोजित की गई।
मतदाता पंजीकरण के लिए जिले में 1,428 फॉर्म-6 प्राप्त हुए हैं, जिनका नाम नियमानुसार प्रक्रिया पूरी होने के बाद मतदाता सूची में जोड़ा जाएगा। यह प्रक्रिया निरंतर जारी रहेगी। 1 अप्रैल, 1 जुलाई या 1 अक्टूबर 2026 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवा भी अग्रिम रूप से फॉर्म-6 भरकर आवेदन कर सकते हैं।
मतदाताओं की सुविधा के लिए 1200 से अधिक मतदाताओं वाले मतदान केंद्रों का पुनर्गठन किया गया है। पहले जिले में 759 मतदान केंद्र थे, जिन्हें सुव्यवस्थित कर 150 नए मतदान केंद्र सृजित किए गए हैं। इसके बाद अब जिले में कुल 909 मतदान केंद्र हो गए हैं और किसी भी विधानसभा क्षेत्र में 1200 से अधिक मतदाताओं वाला कोई मतदान केंद्र शेष नहीं है।
आयोग के कार्यक्रम के अनुसार 16 दिसंबर से 15 जनवरी 2026 तक प्रारूप मतदाता सूची पर दावे एवं आपत्तियां दर्ज कराई जा सकेंगी। ईआरओ द्वारा इनका निस्तारण कर 14 फरवरी 2026 को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा।
जिले में मतदाताओं की वर्तमान स्थिति
गौरतलब है कि एसआईआर से पहले जिले में कुल 4 लाख 12 हजार 556 महिला, 4 लाख 41 हजार 219 पुरुष और 13 अन्य मतदाता थे। प्रारूप सूची जारी होने के बाद जिले में कुल 3 लाख 64 हजार 869 महिला, 4 लाख 3 हजार 313 पुरुष और 10 अन्य मतदाता शेष हैं।