{"_id":"691ef4b774dd41ff430c229b","slug":"jawal-jain-temple-robbery-case-solved-3-high-profile-robbers-arrested-sirohi-news-c-1-1-noi1344-3649692-2025-11-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sirohi News: जावाल के जैन मंदिर में हुई नकबजनी की वारदात का खुलासा, तीन नकबजन गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sirohi News: जावाल के जैन मंदिर में हुई नकबजनी की वारदात का खुलासा, तीन नकबजन गिरफ्तार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सिरोही
Published by: सिरोही ब्यूरो
Updated Thu, 20 Nov 2025 05:43 PM IST
सार
पकड़े गए आरोपी उदयपुर और पाली जिलों के रहने वाले हैं, जिनके खिलाफ चोरी और नकबजनी के कई पुराने मामले दर्ज हैं। पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी दिन में मंदिरों व सूने मकानों की रेकी कर रात में मिलकर चोरी की वारदात अंजाम देते थे।
विज्ञापन
अपराध। (सांकेतिक तस्वीर)
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
एक पखवाड़े पूर्व जावाल के जैन मंदिर में हुई नकबजनी की वारदात मामले का पुलिस का खुलासाकर आला दर्जे के तीन नकबजन गिरफ्तार किए हैं। आरोपियों से पूछताछ कर और जानकरियां जुटाई जा रही हैं। जांच पूरी होने के बाद सिरोही, जालोर, पाली और उदयपुर की अन्य वारदात का खुलासा हो सकता है।
पुलिस अधीक्षक डॉ. प्यारेलाल शिवरान ने बताया कि इस मामले में हेरल खुर्द, ग्राम पंचायत ढांग, पुलिस थाना बेकरीया जिला उदयपुर निवासी मोहन उर्फ मोवनाराम उर्फ दिनेश पुत्र प्रेमाराम उर्फ पेमाराम गरासिया, मोरीयाफली, पनेतरा, पुलिस थाना नाणा जिला पाली निवासी हंसाराम पुत्र रामाराम गरासिया और मनावतो की फली, कालीबोर, उपला भीमाणा पुलिस थाना नाणा जिला पाली निवासी जोशी उर्फ जोशीया पुत्र केसाराम गरासिया को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ चोरी और नकबजनी के दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं। उनसे पूछताछ कर चुराए गए सामान की बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं। गिरफ्तार आरोपियों के दौरान जामोतरा, भूतगांव, मण्डवारिया सिरोही, जालोर, पाली, उदयपुर, की कई वारदातों का खुलासा होने की पूरी संभावना है।
ये भी पढ़ें- धमकी देकर वसूली करने वाली गैंग्स पर कसेगा शिकंजा, डोजियर तैयार कर संपत्तियां होंगी जब्त
दिन में रेकी कर रात में करते थे चोरियां
पुलिस के अनुसार गिरफ्तारशुदा आरोपी पूर्व में मंदिर एवं सूने मकानों की रेकी करते थे। इसके बाद संबंधित आसपास के क्षेत्र में मजदूरी करने वाले सदस्य उस जगह पर रात में आप में मिलकर घटनास्थल पर पहुंचतें थे। इस दौरान वे लोग वाहन को दूर जंगल में छोड़कर सूनसान रास्ते से पूर्व में देखे घटनास्थल पर पहुंचते थे। वहां से घटना को अंजाम देते थे तथा घर में जाग होने पर डरा धमका कर कमरे में बंद कर चोरी करते थे। मामला दर्ज लग अग्रिम जांच की जा रही है।
चौकीदार को कमरे में बंद कर की थी वारदात
पुलिस के अनुसार इस मामले में जिनदास धर्मदास, जैन पेढ़ी, जावाल, पुलिस थाना बरलूट, जिला सिरोही निवासी सुनील कुमार पुत्र कन्हैयालाल जैन ने गत 5 नवंबर 2025 को रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। इसमें बताया था कि जावाल निवासी रूपारामजी माली अम्बावजी जैन मंदिर में रात में निगरानी करता है तथा वहीं सोता है। रात करीब 1.30 से 2 बजे के बीच आधा दर्जन जवान उम्र के लोग वहां आए। इन सबके मुंह बंधे हुए थे। इस दौरान वह वहां खाट पर सोया हुआ था। आरोपियों ने उसके पास पड़े मोबाइल और 6-7 हजार रुपये ले लिए। इसके बाद उसे कमरे में बंद कर बाहर से कुंडा लगा दिया। आरोपियों ने मंदिर का गेट तोड़कर अंदर चोरी की। मंदिर के पुजारी देवेन्द्र भोजक के आने पर उसने मंदिर में जाकर चेक किया तो मंदिर के तीनो गेटों के ताले टूटे हुए पाये गए थे। मंदिर के अंदर मुख्य आदेश्वर भगवान, नेमीनाथ भगवान, सुमतिनाथ भगवान की मूर्तियों के ललाट के उपर लगी हुई सोने की परत और मूर्तियों की भौंहे, आंखें, तिलक चांदी के और आदिनाथ भगवान की मूर्ति के चांदी का मुकुट, आगी (कवच), कुण्डल और तीन भण्डारे जिसमें करीब 30-35 हजार रुपये होंगे और अन्य मूर्तियों की आंखें, भौंहे, तिलक निकालकर ले गए। चोर मंदिर के सीसीटीवी की हार्डडिस्क को भी कमरे का ताला तोड़कर ले गए। रिपोर्ट में अज्ञात चोरों द्वारा 10-11 किलों चांदी और 30-35 ग्राम सोना के भगवान के मूर्तियों के जेवरात चोरी होने की जानकारी दी गई। इस पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई थी।
Trending Videos
पुलिस अधीक्षक डॉ. प्यारेलाल शिवरान ने बताया कि इस मामले में हेरल खुर्द, ग्राम पंचायत ढांग, पुलिस थाना बेकरीया जिला उदयपुर निवासी मोहन उर्फ मोवनाराम उर्फ दिनेश पुत्र प्रेमाराम उर्फ पेमाराम गरासिया, मोरीयाफली, पनेतरा, पुलिस थाना नाणा जिला पाली निवासी हंसाराम पुत्र रामाराम गरासिया और मनावतो की फली, कालीबोर, उपला भीमाणा पुलिस थाना नाणा जिला पाली निवासी जोशी उर्फ जोशीया पुत्र केसाराम गरासिया को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ चोरी और नकबजनी के दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं। उनसे पूछताछ कर चुराए गए सामान की बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं। गिरफ्तार आरोपियों के दौरान जामोतरा, भूतगांव, मण्डवारिया सिरोही, जालोर, पाली, उदयपुर, की कई वारदातों का खुलासा होने की पूरी संभावना है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- धमकी देकर वसूली करने वाली गैंग्स पर कसेगा शिकंजा, डोजियर तैयार कर संपत्तियां होंगी जब्त
दिन में रेकी कर रात में करते थे चोरियां
पुलिस के अनुसार गिरफ्तारशुदा आरोपी पूर्व में मंदिर एवं सूने मकानों की रेकी करते थे। इसके बाद संबंधित आसपास के क्षेत्र में मजदूरी करने वाले सदस्य उस जगह पर रात में आप में मिलकर घटनास्थल पर पहुंचतें थे। इस दौरान वे लोग वाहन को दूर जंगल में छोड़कर सूनसान रास्ते से पूर्व में देखे घटनास्थल पर पहुंचते थे। वहां से घटना को अंजाम देते थे तथा घर में जाग होने पर डरा धमका कर कमरे में बंद कर चोरी करते थे। मामला दर्ज लग अग्रिम जांच की जा रही है।
चौकीदार को कमरे में बंद कर की थी वारदात
पुलिस के अनुसार इस मामले में जिनदास धर्मदास, जैन पेढ़ी, जावाल, पुलिस थाना बरलूट, जिला सिरोही निवासी सुनील कुमार पुत्र कन्हैयालाल जैन ने गत 5 नवंबर 2025 को रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। इसमें बताया था कि जावाल निवासी रूपारामजी माली अम्बावजी जैन मंदिर में रात में निगरानी करता है तथा वहीं सोता है। रात करीब 1.30 से 2 बजे के बीच आधा दर्जन जवान उम्र के लोग वहां आए। इन सबके मुंह बंधे हुए थे। इस दौरान वह वहां खाट पर सोया हुआ था। आरोपियों ने उसके पास पड़े मोबाइल और 6-7 हजार रुपये ले लिए। इसके बाद उसे कमरे में बंद कर बाहर से कुंडा लगा दिया। आरोपियों ने मंदिर का गेट तोड़कर अंदर चोरी की। मंदिर के पुजारी देवेन्द्र भोजक के आने पर उसने मंदिर में जाकर चेक किया तो मंदिर के तीनो गेटों के ताले टूटे हुए पाये गए थे। मंदिर के अंदर मुख्य आदेश्वर भगवान, नेमीनाथ भगवान, सुमतिनाथ भगवान की मूर्तियों के ललाट के उपर लगी हुई सोने की परत और मूर्तियों की भौंहे, आंखें, तिलक चांदी के और आदिनाथ भगवान की मूर्ति के चांदी का मुकुट, आगी (कवच), कुण्डल और तीन भण्डारे जिसमें करीब 30-35 हजार रुपये होंगे और अन्य मूर्तियों की आंखें, भौंहे, तिलक निकालकर ले गए। चोर मंदिर के सीसीटीवी की हार्डडिस्क को भी कमरे का ताला तोड़कर ले गए। रिपोर्ट में अज्ञात चोरों द्वारा 10-11 किलों चांदी और 30-35 ग्राम सोना के भगवान के मूर्तियों के जेवरात चोरी होने की जानकारी दी गई। इस पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई थी।