{"_id":"68923d7ee63d08bbab07f0d0","slug":"sirohi-demand-to-start-kendriya-vidyalaya-from-this-academic-session-intensifies-lumbaram-meets-jayant-2025-08-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sirohi: इसी शैक्षणिक सत्र से केंद्रीय विद्यालय शुरू करने की मांग तेज, केंद्रीय मंत्री जयंत से मिले MP लुंबाराम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sirohi: इसी शैक्षणिक सत्र से केंद्रीय विद्यालय शुरू करने की मांग तेज, केंद्रीय मंत्री जयंत से मिले MP लुंबाराम
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सिरोही
Published by: हिमांशु प्रियदर्शी
Updated Tue, 05 Aug 2025 10:51 PM IST
सार
Sirohi News: सांसद लुंबाराम ने मंत्री जयंत चौधरी से आग्रह किया कि चयनित भूमि को जल्द ही केंद्रीय विद्यालय के नाम आवंटित कर औपचारिक रूप से विद्यालय की स्वीकृति प्रदान की जाए और वर्तमान सत्र से ही शिक्षण कार्य प्रारंभ कराया जाए, ताकि विद्यार्थियों को लाभ मिल सके।
विज्ञापन
केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री से मुलाकात के दौरान सांसद लुंबाराम चौधरी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
सिरोही जिला मुख्यालय पर केंद्रीय विद्यालय की स्थापना को लेकर वर्षों से की जा रही मांग अब निर्णायक मोड़ पर पहुंचती नजर आ रही है। जिलेवासियों की लंबे समय से चली आ रही इस अपेक्षा को लेकर क्षेत्रीय सांसद लुंबाराम चौधरी ने केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री जयंत चौधरी से मुलाकात कर विद्यालय को वर्तमान शैक्षणिक सत्र से ही प्रारंभ करवाने की पुरजोर मांग रखी।
Trending Videos
स्थायी भवन हेतु निरीक्षण प्रक्रिया पूरी, भूमि चयनित
सांसद लुंबाराम चौधरी ने मंत्री को जानकारी दी कि केंद्रीय विद्यालय संगठन, क्षेत्रीय कार्यालय जयपुर द्वारा गठित एक समिति ने 19 मार्च 2025 को सिरोही में विद्यालय संचालन हेतु संभावित भवन और भूमि का निरीक्षण किया था। इस दौरान महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय का पुराना भवन अस्थायी रूप से संचालन के लिए उपयुक्त पाया गया। साथ ही प्रस्तावित स्थायी भूमि का भी निरीक्षण किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें- Jhunjhunu: ‘आई लव यू’ न कहने पर युवती को चाकुओं से गोदा, फिर सिरफिरे प्रेमी ने खुद भी की जान देने की कोशिश
इस निरीक्षण प्रक्रिया में जिला कलेक्टर सिरोही, उपायुक्त केंद्रीय विद्यालय संगठन जयपुर, केन्द्रीय विद्यालय जालोर के प्राचार्य, उपखंड अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक), तहसीलदार, भू-अभिलेख निरीक्षक, पटवारी और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। समिति द्वारा भूमि को केंद्रीय विद्यालय के लिए उपयुक्त मानते हुए स्वीकृति दी जा चुकी है।
लंबे समय से की जा रही है केंद्रीय विद्यालय की मांग
सांसद चौधरी ने मंत्री जयंत चौधरी को अवगत कराया कि सिरोही जिला मुख्यालय एवं आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों के नागरिक लंबे समय से केंद्रीय विद्यालय की स्थापना की मांग कर रहे हैं। क्षेत्र में कार्यरत केंद्र व राज्य सरकार के कर्मचारियों, आमजन एवं विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध करवाने हेतु केंद्रीय विद्यालय की आवश्यकता अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने आग्रह किया कि चयनित भूमि को जल्द ही केंद्रीय विद्यालय के नाम आवंटित कर औपचारिक रूप से विद्यालय की स्वीकृति प्रदान की जाए और वर्तमान सत्र से ही शिक्षण कार्य प्रारंभ कराया जाए, ताकि विद्यार्थियों को लाभ मिल सके।
यह भी पढ़ें- Jaipur: लेबर इंस्पेक्टर की गोली मारकर हत्या, मंगेतर के साथ अवैध संबंधों के शक में RAC जवान ने ली जीजा की जान
मंत्री जयंत चौधरी ने दी शीघ्र स्वीकृति की आश्वासन
सांसद द्वारा प्रस्तुत इस मांग और दस्तावेज़ों को गंभीरता से लेते हुए केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री जयंत चौधरी ने उन्हें आश्वस्त किया कि जल्द ही केंद्रीय विद्यालय को स्वीकृति दी जाएगी और इसे चालू सत्र में ही प्रारंभ करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि मंत्रालय इस मामले को प्राथमिकता से लेकर आगे बढ़ाएगा ताकि सिरोही जिले को गुणवत्तापूर्ण केंद्रीय शिक्षण संस्थान की सौगात जल्द मिल सके।