सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Sirohi News ›   Sirohi News: Rs 20.50 lakh cash seized from car 3 accused arrested money taken from Haryana to Gandhidham

Sirohi News: कार से 20.50 लाख रुपये की नकदी जब्त, तीन आरोपी गिरफ्तार; हरियाणा से गांधीधाम ले जाई जा रही थी रकम

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सिरोही Published by: हिमांशु प्रियदर्शी Updated Tue, 05 Aug 2025 08:49 PM IST
सार

Sirohi News: सिरोही में पुलिस ने एक कार से 20.50 लाख रुपये की नकदी जब्त की है। इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि बरामद रकम हरियाणा से गुजरात ले जाई जा रही थी। पढ़ें पूरी खबर...।

विज्ञापन
Sirohi News: Rs 20.50 lakh cash seized from car 3 accused arrested money taken from Haryana to Gandhidham
पुलिस की गिरफ्त में तीनों आरोपी - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

सिरोही के आबूरोड रीको थाना पुलिस ने नकदी की अवैध आवाजाही को लेकर एक महत्वपूर्ण कार्रवाई कर हरियाणा पासिंग स्कॉर्पियो कार से 20 लाख 50 हजार रुपये नकदी जब्त की है। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर कार को भी जब्त कर लिया है। नकदी के संबंध में कोई वैध दस्तावेज नहीं मिलने पर पुलिस ने कार्रवाई को अंजाम दिया। फिलहाल मामले की जांच जारी है।

Trending Videos

 
गांधीधाम की ओर जा रही थी नकदी से भरी कार
आबूरोड रीको थानाधिकारी लक्ष्मणसिंह चंपावत ने बताया कि पुलिस अधीक्षक डॉ. प्यारेलाल शिवरान के निर्देशन में जिलेभर में हवाला कारोबार और अवैध आर्थिक गतिविधियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रभूदयाल धानिया और माउंटआबू वृत्ताधिकारी गोमाराम के सुपरविजन में थाना स्तर की टीम ने आबूरोड-पालनपुर फोरलेन पर स्थित मावल चौकी पर नाकाबंदी की थी।
विज्ञापन
विज्ञापन


यह भी पढ़ें- Crime: बांसवाड़ा के युवक से 3.70 लाख ले भागी थी इंदौर की सलोनी, 10वीं शादी से पहले गिरफ्तार हुई लुटेरी दुल्हन
 
इसी दौरान हरियाणा पासिंग कार को रोका गया, जो आबूरोड की ओर से गुजरात की ओर जा रही थी। कार में सवार तीन व्यक्तियों से पूछताछ की गई, लेकिन वे नकदी को लेकर कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। उल्टे पूछताछ के दौरान वे आवेशित होकर बहस करने लगे, जिससे शक गहराया।
 
तीनों आरोपी हरियाणा के, रकम ले जा रहे थे गुजरात
कार की तलाशी में 20 लाख 50 हजार रुपये नकदी बरामद की गई, जिसके बारे में कोई वैध कागजात नहीं थे। पकड़े गए आरोपियों की पहचान करणी थाना, बरोदा, जिला सोनीपत निवासी राजेश कुमार पुत्र बलवीर सिंह कश्यप, सिवाना थाना, गोहाना निवासी प्रदीप कुमार पुत्र जगवीर जाट और गिवाना थाना, गोहाना निवासी राजकुमार पुत्र प्रकाश जाट के रूप में हुई है। ये तीनों आरोपी हरियाणा से गांधीधाम, गुजरात की ओर जा रहे थे।
 
कार और नकदी जब्त, मामला दर्ज
पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए कार और नकदी को जब्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर जांच आगे बढ़ाई जा रही है। थानाधिकारी के अनुसार, यह आशंका जताई जा रही है कि रकम हवाला के जरिये अवैध तरीके से ट्रांसफर की जा रही थी, जिसकी पुष्टि जांच के बाद होगी।

यह भी पढ़ें- Rajsamand News: सरकारी अस्पताल से चोरी हुआ नवजात आठ घंटे बाद मिला, दो बहनों ने रची थी साजिश; ऐसे खुला राज
 
पुलिस टीम की सक्रियता से टली बड़ी अवैध लेनदेन की साजिश
इस पूरी कार्रवाई में आबूरोड रीको थाना के सहायक उपनिरीक्षक भवानी सिंह, कांस्टेबल भवानी सिंह, प्रवीण सिंह और मालदेव की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस की तत्परता और सजगता से एक संभावित हवाला नेटवर्क के जरिये हो रही बड़ी नकदी की आवाजाही पर समय रहते नकेल कसी जा सकी।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed