{"_id":"6832d9ee9aaee377d40d932b","slug":"punjab-made-liquor-smuggled-under-the-guise-of-animal-feed-goods-worth-rs-62-lakh-seized-sri-ganganagar-news-c-1-1-noi1340-2987310-2025-05-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sri Ganganagar News: पशु आहार की आड़ में हो रही थी शराब की तस्करी, 62 लाख के माल के साथ दो आरोपी गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sri Ganganagar News: पशु आहार की आड़ में हो रही थी शराब की तस्करी, 62 लाख के माल के साथ दो आरोपी गिरफ्तार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, श्री गंगानगर
Published by: श्री गंगानगर ब्यूरो
Updated Sun, 25 May 2025 03:42 PM IST
विज्ञापन
सार
श्री गंगानगर पुलिस द्वारा अवैध शराब और अपराधों की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पशु आहार की आड़ में छुपाकर ले जाई जा रही अवैध शराब को पुलिस ने जब्त किया है। इसकी बाजार में अनुमानित कीमत 62 लाख रुपये बताई जा रही है।

पुलिस गिरफ्त में आरोपी और जब्त किया गया माल
विज्ञापन
विस्तार
पशु आहार की आड़ में पंजाब निर्मित शराब तस्करी का पुलिस ने भंडाफोड़ कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है। साथ ही तस्करी में इस्तेमाल हो रहे ट्रक को भी पुलिस ने जब्त कर लिया। उप महानिरीक्षक पुलिस, सह जिला पुलिस अधीक्षक श्री गंगानगर गौरव यादव ने बताया कि जिला पुलिस द्वारा अवैध शराब तथा अपराधों की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु विशेष अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है।

Trending Videos
ये भी पढ़ें: Jaipur News: सवाई माधोपुर एसीबी रिश्वत मामले में बड़ी कार्रवाई, जिला परिवहन अधिकारी गिरफ्तार, पूछताछ जारी
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान के अंतर्गत राजियासर एसएचओ हनुमान प्रसाद ने कार्रवाई की। इसमें एनएच 62 पुलिस थाना राजियासर के सामने नाकाबंदी करवाई गई थी। इस दौरान एक संदिग्ध ट्रक की तलाशी में पशु आहार के नीचे पंजाब निर्मित अंग्रेजी शराब जब्त की गई। इस शराब की बाजार में अनुमानित कीमत 62 लाख रुपये बताई गई है।
पुलिस ने मामले में गंभीरता दिखाते हुए आरोपी जितेन्द्र सिंह उर्फ रमन पुत्र बलवंत सिंह उम्र 32 साल निवासी भगताना पुलिस, अमृतसर, पंजाब तथा शेरसिंह उर्फ धर्मेन्द्र पुत्र स्वर्ण सिंह, उम्र 30 साल निवासी मुले चक, अमृतसर, पंजाब को गिरफ्तार किया है। वहीं परिवहन में प्रयुक्त वाहन ट्रक को भी जब्त किया गया है। पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई जारी है।