सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Sri Ganganagar News ›   Sri Ganganagar: Major Police Crackdown on Drug Trade, Smugglers Arrested in Raisinghnagar & Rajiyasar

Sri Ganganagar: नशे के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, रायसिंहनगर व राजियासर में 2 पार्षदों समेत तस्कर गिरफ्तार

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, श्रीगंगानगर Published by: प्रिया वर्मा Updated Sun, 02 Mar 2025 10:59 AM IST
विज्ञापन
सार

जिले में रायसिंहनगर और राजियासर पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई कर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामले में नशा सप्लाई करने वाले मां-बेटे के साथ ही दो पार्षदों को गिरफ्तार किया गया है।

Sri Ganganagar: Major Police Crackdown on Drug Trade, Smugglers Arrested in Raisinghnagar & Rajiyasar
राजस्थान - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

जिले में नशे के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो अलग-अलग मामलों में बड़ी कामयाबी हासिल की है। रायसिंहनगर में पुलिस ने नशा सप्लाई करने वाले मां-बेटे को गिरफ्तार कर मादक पदार्थों के साथ 11 लाख रुपए की नकदी और तीन कारतूस बरामद किए। वहीं राजियासर पुलिस ने दो पार्षदों सहित तीन लोगों को 40 किलो डोडा पोस्त के साथ गिरफ्तार कर तस्करी में इस्तेमाल होने वाली दो कारों को जब्त किया है।

loader
Trending Videos


रायसिंहनगर पुलिस ने नशे की बढ़ती आपूर्ति पर रोक लगाने के लिए बड़ी कार्रवाई करते हुए मुख्य सप्लायर आशीष राठी और उसकी मां सिमरन राठी को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी सत्यनारायण गोदारा ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापा मारकर आरोपियों को पकड़ा। उनके पास से 128 ग्राम स्मैक, 75 ग्राम अफीम के साथ लगभग 11 रुपये नकद और तीन कारतूस बरामद किए गए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


थाना प्रभारी ने बताया कि इस कार्रवाई के लिए पुलिस पिछले कई दिनों से प्रयास कर रही थी। टीम में विनोद मीणा (एएसआई), प्रमोद कुमार (एएसआई), कांस्टेबल विजय कुमार, अशोक कुमार, महादेव, सुमन और गुरप्रीत सिंह शामिल रहे। पुलिस ने कहा कि रायसिंहनगर में नशे के खिलाफ यह बड़ी सफलता है और इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा ताकि नशे के खरीद-फरोख्त से जुड़े अन्य आरोपियों तक पहुंचा जा सके।

40 किलो डोडा पोस्त के साथ दो पार्षदों समेत तीन लोग गिरफ्तार

एक अन्य मामले में राजियासर पुलिस ने अमृतसर-जामनगर एक्सप्रेस-वे पर नाकाबंदी कर 40 किलो अवैध डोडा पोस्त के साथ दो पार्षदों समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि एक कार में तस्करी की जा रही थी और दूसरी कार तस्करों को एस्कॉर्ट कर रही थी।

सीआई सतीश कुमार यादव ने बताया कि कांस्टेबल आत्माराम को सूचना मिली थी कि दो कारों से अवैध मादक पदार्थ की तस्करी की जा रही है। इस पर पुलिस टीम ने नाकाबंदी कर बीकानेर की ओर से आ रही कार को रुकने का इशारा किया लेकिन चालक ने कार भगाने की कोशिश की। पुलिस ने पीछा कर कार को रोका और तलाशी लेने पर उसमें डोडा पोस्त मिला। वहीं पीछे से आ रही दूसरी कार को भी रोका गया, जिसमें डिग्गी और बीच की सीट के नीचे भी पोस्त छुपाकर रखा गया था।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान प्यारेलाल (कांग्रेस पार्षद), तोजेंद्र (निर्दलीय पार्षद) और शिवकुमार (निवासी पीलीबंगा, हनुमानगढ़) के रूप में हुई है। पुलिस ने तीनों को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर तस्करी में प्रयुक्त कारें जब्त कर लीं। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि आरोपी यह पोस्त पीलीबंगा क्षेत्र में सप्लाई करने वाले थे। मामले की आगे की जांच सूरतगढ़ सिटी थाना के सब-इंस्पेक्टर नगेंद्र सिंह को सौंपी गई है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed