सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Sri Ganganagar News ›   The NIA has filed a charge sheet against both terrorist organizations and six individuals.

पहलगाम आतंकी हमला: एनआईए का बड़ा खुलासा, लश्कर-टीआरएफ की पाकिस्तान से रची साजिश बेनकाब

अमर उजाला नेटवर्क, श्रीनगर Published by: निकिता गुप्ता Updated Tue, 16 Dec 2025 11:26 AM IST
सार

राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने पहलगाम आतंकी हमले में लश्कर-ए-ताइबा और उसके मुखौटा संगठन टीआरएफ की पाकिस्तान समर्थित साजिश का खुलासा करते हुए जम्मू की विशेष अदालत में आरोपपत्र दाखिल किया है। चार आतंकियों, दो मददगारों और पाकिस्तानी हैंडलरों को नामजद करते हुए एनआईए ने इसे भारत के खिलाफ युद्ध की साजिश बताया है।

विज्ञापन
The NIA has filed a charge sheet against both terrorist organizations and six individuals.
पहलगाम आतंकी हमला - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने पहलगाम के बायसरन के आतंकी हमले के मामले में जम्मू की विशेष अदालत में सोमवार को आरोप पत्र दाखिल किया है। आरोप पत्र में चार आतंकियों, उन्हें शरण देने के दो आरोपियों व लश्कर-ए-ताइबा और उसके मुखौटा संगठन द रजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) के नाम हैं। जांच एजेंसी ने 1,597 पन्नों के आरोप पत्र में पाकिस्तान की साजिशों का विस्तृत ब्योरा दिया है।

Trending Videos


एजेंसी का कहना है कि पाकिस्तान लगातार भारत के खिलाफ आतंकवाद को प्रायोजित कर रहा है। आरोपपत्र में एनआईए ने हाफिज सईद के नेतृत्व वाले लश्कर-ए-ताइबा और हबीबुल्लाह मलिक उर्फ साजिद जट्ट के नेतृत्व वाले टीआरएफ को हमले की साजिश रचने और अंजाम देने में उनकी भूमिका के लिए नामजद किया है। 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में 25 पर्यटकों और एक स्थानीय टट्टू संचालक की जान चली गई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन


जांच एजेंसी की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि आरोप पत्र में पाकिस्तानी हैंडलर आतंकवादी साजिद जट्ट को भी आरोपी बनाया गया है। चार्जशीट में उन तीन पाकिस्तानी आतंकवादियों के नाम भी शामिल हैं जिन्होंने लोगों से धर्म पूछकर गोलियां बरसाई थीं।

गत 29 जुलाई को श्रीनगर के बाहरी इलाके दाचीगाम में चलाए गए ऑपरेशन महादेव में सेना ने तीनों को मार गिराया था। एनआईए के बयान के अनुसार, तीनों की पहचान फैसल जट्ट उर्फ सुलेमान शाह, हबीब ताहिर उर्फ जिब्रान और हमजा अफगानी के रूप में हुई। एनआईए ने चार्जशीट में आरोपियों के खिलाफ भारत के खिलाफ युद्ध छेड़ने के लिए दंड संहिता की धारा भी लगाई है।

एजेंसी ने आठ महीने की लंबी विस्तृत वैज्ञानिक जांच के बाद यह आरोप पत्र तैयार किया है। एनआईए ने आतंकियों को शरण देने के आरोपी परवेज अहमद और बशीर अहमद जोथर का भी नाम चार्जशीट में शामिल किया है। दोनों को 22 जून को गिरफ्तार किया गया था। पूछताछ के दौरान दोनों ने हमले में शामिल तीनों आतंकवादियों की पहचान की थी और यह भी पुष्टि की थी कि वे प्रतिबंधित लश्कर-ए-ताइबा आतंकी संगठन से जुड़े पाकिस्तानी नागरिक थे।

एनआईए की जांच जारी 5 जनवरी को सुनवाई
एनआईए ने हमले के पीछे की पूरी साजिश, आतंकी संबंधों और सपोर्ट नेटवर्क का पता लगाने के लिए आगे जांच जारी रहने की बात कही है। अदालत से जुड़े सूत्रों ने बताया कि विशेष अदालत ने आरोपों पर सुनवाई के लिए मामले को 5 जनवरी के लिए सूचीबद्ध किया है।

सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त के बीच एनआईए की टीम विशेष अदालत पहुंची। सीलबंद बक्सों में दस्तावेज थे जिन्हें वाहन से उतार कर अदालत में ले जाया गया।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed