Rajasthan: श्रीगंगानगर में मिला पाकिस्तानी गुब्बारा, उर्दू में PIA लिखा, चांद-तारे के निशान से मचा हड़कंप
राजस्थान के सीमावर्ती जिले श्रीगंगानगर में एक बार फिर पाकिस्तान से जुड़ा संदिग्ध गुब्बारा मिलने से सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। हवाई जहाज के आकार के इस गुब्बारे पर उर्दू में ‘PIA’ लिखा हुआ है और पाकिस्तानी झंडे का चांद-तारे का निशान बना है।
विस्तार
राजस्थान के सीमावर्ती जिले श्रीगंगानगर में एक बार फिर पाकिस्तान से आया संदिग्ध गुब्बारा मिलने से इलाके में दहशत और चिंता का माहौल बन गया है। गुब्बारे पर उर्दू भाषा में ‘PIA’ लिखा हुआ है, जो पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस का लोगो माना जा रहा है। इसके साथ ही गुब्बारे पर पाकिस्तानी झंडे का चांद और तारे का निशान भी बना हुआ है। गुब्बारा हवाई जहाज के आकार का है, जिसे देखकर स्थानीय लोगों में सुरक्षा को लेकर आशंका बढ़ गई।
यह घटना मंगलवार देर शाम की बताई जा रही है। घमड़वाली थाना क्षेत्र के 30 एलएनपी इलाके में स्थित विक्रम मांझू की ढाणी के पास खेत में काम कर रहे एक किसान की नजर इस गुब्बारे पर पड़ी। गुब्बारे को देखते ही किसान ने बिना देर किए इसकी सूचना पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही घमड़वाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए गुब्बारे को बेहद सावधानी से अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस ने आसपास के इलाके को भी सतर्क कर दिया। घमड़वाली थाना के एएसआई श्योपत सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में गुब्बारे के अंदर किसी तरह का विस्फोटक या संदिग्ध उपकरण नहीं मिला है। हालांकि, पाकिस्तान से जुड़ा होने के कारण मामले को हल्के में नहीं लिया जा रहा है और हर पहलू से गहन जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें: Kota News: पुलिस ने 12.21 करोड़ के अवैध मादक पदार्थ जलाए, जांच में लापरवाही पर एसएचओ लाइन हाजिर
पुलिस ने इस घटना की जानकारी तुरंत खुफिया एजेंसियों और अन्य सुरक्षा एजेंसियों को दे दी है। जांच एजेंसियां यह पता लगाने में जुटी हैं कि यह गुब्बारा कहां से आया, कैसे सीमा पार कर यहां तक पहुंचा और इसके पीछे क्या उद्देश्य हो सकता है। जांच पूरी होने के बाद ही स्थिति पूरी तरह स्पष्ट हो सकेगी।