{"_id":"68751691f5eba282cb07fd66","slug":"naresh-meena-released-from-tonk-jail-amid-warm-welcome-2025-07-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rajasthan News: समरावता कांड के आरोपी नरेश मीणा टोंक जेल से रिहा, समर्थकों ने किया स्वागत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rajasthan News: समरावता कांड के आरोपी नरेश मीणा टोंक जेल से रिहा, समर्थकों ने किया स्वागत
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, टोंक
Published by: टोंक ब्यूरो
Updated Mon, 14 Jul 2025 08:09 PM IST
विज्ञापन
सार
समरावता कांड के आरोपी नरेश मीणा जमानत मिलने के बाद टोंक जेल से रिहा हो गए। इस दौरान समर्थकों ने बारिश में भीगते हुए उनका जोरदार स्वागत किया।

नरेश मीणा जेल से रिहा।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
देवली-उनियारा क्षेत्र से जुड़े बहुचर्चित समरावता कांड में जमानत मिलने के बाद नरेश मीणा टोंक जिला कारागार से रिहा हो गए। शुक्रवार को राजस्थान हाईकोर्ट से जमानत आदेश मिलने के बाद सोमवार को उनके जमानत मुचलकों की कानूनी प्रक्रिया पूरी हुई, जिसके बाद जेल प्रशासन ने उन्हें रिहा कर दिया।

Trending Videos
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: तीन घंटे की मूसलाधार बारिश बनी आफत, दो कारें पानी में बहीं, नदी और बांध उफान पर
नरेश मीणा की रिहाई के दौरान टोंक जेल के बाहर उनके सैकड़ों समर्थक मौजूद थे, जो सुबह से ही भारी बारिश में भीगते हुए उनका इंतज़ार कर रहे थे। जैसे ही नरेश मीणा जेल से बाहर आए, ‘नरेश मीणा ज़िंदाबाद’ के नारों से माहौल गूंज उठा। समर्थकों ने फूल-मालाएं पहनाकर उनका स्वागत किया। जेल से बाहर निकलते समय नरेश मीणा ने हाथ जोड़कर सभी का अभिवादन किया, लेकिन उन्होंने किसी प्रकार की राजनीतिक या व्यक्तिगत प्रतिक्रिया नहीं दी। वे सीधे अपनी गाड़ी में सवार होकर समरावता के लिए रवाना हो गए।
ये भी पढ़ें: सावन के पहले सोमवार पर अर्धचन्द्रेश्वर महादेव मंदिर में सहस्त्रधारा का आयोजन, उमड़े भक्त
गौरतलब है कि नरेश मीणा पिछले आठ महीनों से जेल में बंद थे। अब उनकी रिहाई से समर्थकों में नया उत्साह देखने को मिल रहा है। राजनीतिक हलकों में भी नरेश मीणा की जमानत की चर्चा हो रही है।