{"_id":"696a142de7d115d641015c89","slug":"tonk-news-road-accident-drown-car-in-pond-death-two-men-tonk-news-c-1-1-noi1342-3848053-2026-01-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Tonk News: टोंक में शराब के कार्टून से भरी कार तालाब में गिरी, सेल्समैन और दोस्त की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Tonk News: टोंक में शराब के कार्टून से भरी कार तालाब में गिरी, सेल्समैन और दोस्त की मौत
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, टोंक
Published by: टोंक ब्यूरो
Updated Fri, 16 Jan 2026 06:05 PM IST
विज्ञापन
सार
Tonk News: टोंक के झिराना थाना क्षेत्र में शराब से भरी कार तालाब में गिर गई। इस हादसे में कार सवार दो युवकों की मौत हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कार से बाहर निकालकर अस्पताल भेजा। जहां पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों को सौंप दिया गया।
सागर कानपुर नेशनल हाईवे पर भीषण सड़क हादसा।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
टोंक: जिले के झिराना थाना क्षेत्र में गुरुवार रात एक सड़क हादसे में शराब से भरी कार तालाब में गिर गई, जिससे कार में सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान डिग्गी थाना क्षेत्र के सोडा निवासी हंसराज (40) पुत्र गोपाल गुर्जर और उसका दोस्त हंसराज (42) पुत्र भैरूलाल गुर्जर के रूप में हुई है।
कार बेकाबू हो तालाब में गिरी
जानकारी के अनुसार, दोनों युवक शराब के कारोबार से जुड़े थे। हंसराज शराब की दुकान पर सेल्समैन था, जबकि दूसरा मृतक उसका दोस्त था। गुरुवार रात वे कार में सरकारी देसी शराब के पव्वों से भरे कार्टून लेकर गांव की ओर जा रहे थे। इसी दौरान दादिया नाड़ी के पास सड़क पर बने घुमाव पर तेज रफ्तार के कारण कार बेकाबू हो गई और सीधे तालाब में गिर गई।
कार में फंसे दोनों युवकों की मौत
जानकारी के मुताबिक, हादसे के समय कार के शीशे खुल नहीं पाए, जिससे दोनों युवक कार में फंस गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने निकाले शव
शुक्रवार सुबह करीब 7 बजे अरनिया काकड़ गांव के ग्रामीणों ने तालाब में डूबी कार देखी और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से पहले ड्राइविंग सीट से हंसराज (40) का शव बाहर निकाला और पीपलू अस्पताल भेजा।
ये भी पढ़ें: ट्रक की टक्कर से बाइक सवार की मौत, चालक मौके से फरार
कार्टून हटाने पर मिला दूसरा शव
पुलिस को आशंका हुई कि कार में और लोग भी हो सकते हैं। जब कार में रखे शराब के कार्टून हटाए गए, तो पीछे की सीट पर और एक युवक फंसा हुआ मिला। इसके बाद ट्रैक्टर की मदद से कार तालाब से बाहर निकाली गई। दोनों शवों को झिराना हॉस्पिटल ले जाया गया और पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।
Trending Videos
कार बेकाबू हो तालाब में गिरी
जानकारी के अनुसार, दोनों युवक शराब के कारोबार से जुड़े थे। हंसराज शराब की दुकान पर सेल्समैन था, जबकि दूसरा मृतक उसका दोस्त था। गुरुवार रात वे कार में सरकारी देसी शराब के पव्वों से भरे कार्टून लेकर गांव की ओर जा रहे थे। इसी दौरान दादिया नाड़ी के पास सड़क पर बने घुमाव पर तेज रफ्तार के कारण कार बेकाबू हो गई और सीधे तालाब में गिर गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
कार में फंसे दोनों युवकों की मौत
जानकारी के मुताबिक, हादसे के समय कार के शीशे खुल नहीं पाए, जिससे दोनों युवक कार में फंस गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने निकाले शव
शुक्रवार सुबह करीब 7 बजे अरनिया काकड़ गांव के ग्रामीणों ने तालाब में डूबी कार देखी और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से पहले ड्राइविंग सीट से हंसराज (40) का शव बाहर निकाला और पीपलू अस्पताल भेजा।
ये भी पढ़ें: ट्रक की टक्कर से बाइक सवार की मौत, चालक मौके से फरार
कार्टून हटाने पर मिला दूसरा शव
पुलिस को आशंका हुई कि कार में और लोग भी हो सकते हैं। जब कार में रखे शराब के कार्टून हटाए गए, तो पीछे की सीट पर और एक युवक फंसा हुआ मिला। इसके बाद ट्रैक्टर की मदद से कार तालाब से बाहर निकाली गई। दोनों शवों को झिराना हॉस्पिटल ले जाया गया और पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।