{"_id":"696a11c15e637880ab0c0bdc","slug":"aap-state-president-arrested-after-altercation-with-traffic-police-kota-news-c-1-1-noi1391-3848044-2026-01-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kota News: आप के प्रदेश अध्यक्ष पालीवाल को पुलिस ने भेजा जेल, चालान के लेकर हुआ था विवाद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kota News: आप के प्रदेश अध्यक्ष पालीवाल को पुलिस ने भेजा जेल, चालान के लेकर हुआ था विवाद
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कोटा
Published by: कोटा ब्यूरो
Updated Fri, 16 Jan 2026 04:16 PM IST
विज्ञापन
सार
Kota News: कोटा में राजस्थान आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नवीन पालीवाल का यातायात पुलिस से विवाद हो गया। जिसके बाद कोटा पुलिस ने उन्हें शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
राजस्थान आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नवीन पालीवाल
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
कोटा: राजस्थान आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नवीन पालीवाल का यातायात पुलिसकर्मियों से चालान काटे जाने को लेकर विवाद हो गया। विवाद के बाद पुलिस ने उन्हें शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उन पर राजकार्य में बाधा डालने का भी आरोप लगाया है।
चालान काटे जाने से शुरू हुआ विवाद
पूरा मामला कार एक्सेसरी की दुकानों के बाहर खड़ी गाड़ियों के चालान काटे जाने से शुरू हुआ। जानकारी के अनुसार, नवीन पालीवाल स्वयं भी एक कार एक्सेसरी दुकान के संचालक हैं। यातायात पुलिस की कार्रवाई के विरोध में स्थानीय व्यापारियों ने नाराजगी जताई और कुछ समय के लिए दुकानों को बंद कर दिया।
यातायात बाधित होने की मिल रही थीं शिकायतें
गुमानपुरा थानाधिकारी महेश कारवाल ने बताया कि शहर के शॉपिंग सेंटर के समीप न्यू कॉलोनी जाने वाले मार्ग पर कई कार एक्सेसरी की दुकानें स्थित हैं, जहां वाहनों में अतिरिक्त उपकरण लगाए जाते हैं। इन दुकानों के बाहर लंबे समय तक वाहन खड़े रहने से यातायात व्यवस्था प्रभावित हो रही थी। इस संबंध में पुलिस को स्थानीय लोगों की लगातार शिकायतें मिल रही थीं। इसी के चलते यातायात पुलिस मौके पर पहुंची और दुकानदारों को समझाने के साथ चालान की कार्रवाई शुरू की।
पुलिसकर्मियों को रोका, हुआ हंगामा
पुलिस के अनुसार, इसी दौरान आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नवीन पालीवाल मौके पर पहुंचे और विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। आरोप है कि उन्होंने पुलिसकर्मियों को चालान काटने से रोका, जिससे मौके पर काफी देर तक हंगामे की स्थिति बनी रही।
शांतिभंग में गिरफ्तारी
मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों ने उन्हें समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे नहीं माने और लगातार राजकार्य में बाधा डालते रहे। इसके बाद पुलिस ने उन्हें शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।
ये भी पढ़ें: वरिष्ठ अध्यापक भर्ती 2022 में डमी अभ्यर्थी प्रकरण, दो साल से फरार आरोपी गिरफ्तार
व्यापारियों ने जताया विरोध, बाद में स्थिति हुई सामान्य
पुलिस कार्रवाई के विरोध में स्थानीय व्यापारियों ने कुछ समय के लिए दुकानों को बंद कर अपना आक्रोश जताया। हालांकि, पुलिस द्वारा समझाने के बाद स्थिति सामान्य हो गई। थानाधिकारी के अनुसार जांच में प्रथम दृष्टया नवीन पालीवाल की भूमिका दोषपूर्ण पाए जाने के बाद व्यापारियों ने भी उनका समर्थन करने से इनकार कर दिया।
Trending Videos
चालान काटे जाने से शुरू हुआ विवाद
पूरा मामला कार एक्सेसरी की दुकानों के बाहर खड़ी गाड़ियों के चालान काटे जाने से शुरू हुआ। जानकारी के अनुसार, नवीन पालीवाल स्वयं भी एक कार एक्सेसरी दुकान के संचालक हैं। यातायात पुलिस की कार्रवाई के विरोध में स्थानीय व्यापारियों ने नाराजगी जताई और कुछ समय के लिए दुकानों को बंद कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
यातायात बाधित होने की मिल रही थीं शिकायतें
गुमानपुरा थानाधिकारी महेश कारवाल ने बताया कि शहर के शॉपिंग सेंटर के समीप न्यू कॉलोनी जाने वाले मार्ग पर कई कार एक्सेसरी की दुकानें स्थित हैं, जहां वाहनों में अतिरिक्त उपकरण लगाए जाते हैं। इन दुकानों के बाहर लंबे समय तक वाहन खड़े रहने से यातायात व्यवस्था प्रभावित हो रही थी। इस संबंध में पुलिस को स्थानीय लोगों की लगातार शिकायतें मिल रही थीं। इसी के चलते यातायात पुलिस मौके पर पहुंची और दुकानदारों को समझाने के साथ चालान की कार्रवाई शुरू की।
पुलिसकर्मियों को रोका, हुआ हंगामा
पुलिस के अनुसार, इसी दौरान आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नवीन पालीवाल मौके पर पहुंचे और विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। आरोप है कि उन्होंने पुलिसकर्मियों को चालान काटने से रोका, जिससे मौके पर काफी देर तक हंगामे की स्थिति बनी रही।
शांतिभंग में गिरफ्तारी
मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों ने उन्हें समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे नहीं माने और लगातार राजकार्य में बाधा डालते रहे। इसके बाद पुलिस ने उन्हें शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।
ये भी पढ़ें: वरिष्ठ अध्यापक भर्ती 2022 में डमी अभ्यर्थी प्रकरण, दो साल से फरार आरोपी गिरफ्तार
व्यापारियों ने जताया विरोध, बाद में स्थिति हुई सामान्य
पुलिस कार्रवाई के विरोध में स्थानीय व्यापारियों ने कुछ समय के लिए दुकानों को बंद कर अपना आक्रोश जताया। हालांकि, पुलिस द्वारा समझाने के बाद स्थिति सामान्य हो गई। थानाधिकारी के अनुसार जांच में प्रथम दृष्टया नवीन पालीवाल की भूमिका दोषपूर्ण पाए जाने के बाद व्यापारियों ने भी उनका समर्थन करने से इनकार कर दिया।