{"_id":"692984af7e52156d47074d14","slug":"331-crore-rupees-deposited-in-rapido-drivers-account-were-used-for-udaipurs-royal-wedding-he-said-i-dont-even-have-money-to-fix-my-house-udaipur-news-c-1-1-noi1460-3678040-2025-11-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Udaipur News: रैपिडो ड्राइवर के खाते से 331 करोड़ का लेनदेन, रॉयल वेडिंग की ईडी जांच में हुआ खुलासा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Udaipur News: रैपिडो ड्राइवर के खाते से 331 करोड़ का लेनदेन, रॉयल वेडिंग की ईडी जांच में हुआ खुलासा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, उदयपुर
Published by: उदयपुर ब्यूरो
Updated Fri, 28 Nov 2025 10:25 PM IST
सार
आठ महीनों के भीतर रैपिडो बाइक टैक्सी ड्राइवर के खाते से 331.36 करोड़ रुपये की ट्रांजेक्शन सामने आने के बाद ईडी ने इससे जुड़े तार खंगालने शुरू कर दिए हैं। जांच में सामने आया है कि इस पैसे का उपयोग शहर में एक शाही शादी में किया गया था।
विज्ञापन
रैपिडो ड्राइवर के खाते से 331 करोड़ का ट्रांजेक्शन
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
उदयपुर में हुई एक हाई-प्रोफाइल रॉयल वेडिंग को लेकर प्रवर्तन निदेशालय की जांच में बड़ा खुलासा हुआ है। ईडी ने एक रैपिडो बाइक टैक्सी ड्राइवर के बैंक खाते से 331 करोड़ रुपये के ट्रांजेक्शन पकड़े हैं। माना जा रहा है कि यह रकम मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ी है और इसका इस्तेमाल उदयपुर के ताज अरावली होटल में हुई एक भव्य शादी में किया गया।
ईडी की जांच में सामने आया है कि 19 अगस्त 2024 से 14 अप्रैल 2025 के बीच रैपिडो ड्राइवर के खाते में कुल 331.36 करोड़ रुपये जमा हुए और तुरंत अन्य खातों में ट्रांसफर कर दिए गए। जब ईडी ने संदिग्ध खातों की मनी ट्रेल खंगाली तो पता चला कि यह पूरा लेनदेन 1xBet नामक बेटिंग एप से जुड़ा हुआ है।
पूछताछ में ड्राइवर ने कहा कि उसे इन पैसों की कोई जानकारी नहीं है। उसने बताया कि मैंने कभी किसी को अपना खाता चलाने की अनुमति नहीं दी। मैं तो अपने घर की मरम्मत तक नहीं करा पा रहा हूं। डिजिटल ट्रांजेक्शन बहुत कम करता हूं और बैंक ऐप का भी शायद ही इस्तेमाल किया हो।
ये भी पढ़ें: Kotputli-Behror News: बानसूर फायरिंग का सीसीटीवी फुटेज आया सामने, गैंगवॉर की आशंका गहराई
ईडी की जांच में यह भी सामने आया है कि यह रकम उदयपुर की एक लग्जरी वेडिंग में खर्च की गई थी। शादी का आयोजन ताज अरावली होटल में हुआ था, जो उदयपुर शहर से करीब 13 किलोमीटर दूर अरावली की पहाड़ियों में स्थित है। इस होटल में 176 लग्जरी रूम, सुइट्स और टेंट्स हैं, जिनका किराया 22 हजार से लेकर 2 लाख रुपए प्रति रात तक है। सूत्रों के अनुसार इस रकम का इस्तेमाल होटल बुकिंग, डेकोरेशन और वेंडर पेमेंट्स में किया गया था।
ईडी को संदेह है कि रैपिडो ड्राइवर का बैंक खाता एक म्यूल अकाउंट के रूप में इस्तेमाल किया गया हो सकता है। इन अकाउंट का उपयोग अपराध से प्राप्त धन को वैध दिखाने के लिए किया जाता है। यह नेटवर्क ऐसे कई कमजोर आर्थिक वर्ग के लोगों के खातों का इस्तेमाल कर बड़ी रकम को वैध दिखाने का काम करता था। ईडी अब यह जांच कर रही है कि पैसा कहां से आया, खाता किसने ऑपरेट किया, असली लॉगिन एक्सेस किसके पास था और यह लिंक ड्राइवर तक कैसे पहुंचा।
एजेंसी ने अब कंपनियों, इवेंट मैनेजर्स और वेंडर्स को किए गए भुगतानों की ट्रेल खंगालनी शुरू कर दी है। यह भी जांचा जा रहा है कि शादी आयोजकों और खाते के बीच कौन-सा मीडिएटर था। ईडी के सूत्रों के अनुसार इस खुलासे के बाद अब कई बिजनेसमैन और इवेंट एजेंसियां भी जांच के दायरे में आ गई हैं।
Trending Videos
ईडी की जांच में सामने आया है कि 19 अगस्त 2024 से 14 अप्रैल 2025 के बीच रैपिडो ड्राइवर के खाते में कुल 331.36 करोड़ रुपये जमा हुए और तुरंत अन्य खातों में ट्रांसफर कर दिए गए। जब ईडी ने संदिग्ध खातों की मनी ट्रेल खंगाली तो पता चला कि यह पूरा लेनदेन 1xBet नामक बेटिंग एप से जुड़ा हुआ है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पूछताछ में ड्राइवर ने कहा कि उसे इन पैसों की कोई जानकारी नहीं है। उसने बताया कि मैंने कभी किसी को अपना खाता चलाने की अनुमति नहीं दी। मैं तो अपने घर की मरम्मत तक नहीं करा पा रहा हूं। डिजिटल ट्रांजेक्शन बहुत कम करता हूं और बैंक ऐप का भी शायद ही इस्तेमाल किया हो।
ये भी पढ़ें: Kotputli-Behror News: बानसूर फायरिंग का सीसीटीवी फुटेज आया सामने, गैंगवॉर की आशंका गहराई
ईडी की जांच में यह भी सामने आया है कि यह रकम उदयपुर की एक लग्जरी वेडिंग में खर्च की गई थी। शादी का आयोजन ताज अरावली होटल में हुआ था, जो उदयपुर शहर से करीब 13 किलोमीटर दूर अरावली की पहाड़ियों में स्थित है। इस होटल में 176 लग्जरी रूम, सुइट्स और टेंट्स हैं, जिनका किराया 22 हजार से लेकर 2 लाख रुपए प्रति रात तक है। सूत्रों के अनुसार इस रकम का इस्तेमाल होटल बुकिंग, डेकोरेशन और वेंडर पेमेंट्स में किया गया था।
ईडी को संदेह है कि रैपिडो ड्राइवर का बैंक खाता एक म्यूल अकाउंट के रूप में इस्तेमाल किया गया हो सकता है। इन अकाउंट का उपयोग अपराध से प्राप्त धन को वैध दिखाने के लिए किया जाता है। यह नेटवर्क ऐसे कई कमजोर आर्थिक वर्ग के लोगों के खातों का इस्तेमाल कर बड़ी रकम को वैध दिखाने का काम करता था। ईडी अब यह जांच कर रही है कि पैसा कहां से आया, खाता किसने ऑपरेट किया, असली लॉगिन एक्सेस किसके पास था और यह लिंक ड्राइवर तक कैसे पहुंचा।
एजेंसी ने अब कंपनियों, इवेंट मैनेजर्स और वेंडर्स को किए गए भुगतानों की ट्रेल खंगालनी शुरू कर दी है। यह भी जांचा जा रहा है कि शादी आयोजकों और खाते के बीच कौन-सा मीडिएटर था। ईडी के सूत्रों के अनुसार इस खुलासे के बाद अब कई बिजनेसमैन और इवेंट एजेंसियां भी जांच के दायरे में आ गई हैं।