{"_id":"696b9cf6cb6775161803438d","slug":"an-australian-woman-visiting-udaipur-was-molested-she-returned-to-her-hotel-in-fear-after-being-harassed-at-a-bar-the-accused-auto-driver-was-arrested-udaipur-news-c-1-1-noi1460-3852720-2026-01-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Udaipur News: उदयपुर घूमने आई ऑस्ट्रेलिया की युवती से छेड़छाड़, बदसलूकी के बाद डरकर लौटी होटल, आरोपी गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Udaipur News: उदयपुर घूमने आई ऑस्ट्रेलिया की युवती से छेड़छाड़, बदसलूकी के बाद डरकर लौटी होटल, आरोपी गिरफ्तार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, उदयपुर
Published by: उदयपुर ब्यूरो
Updated Sat, 17 Jan 2026 08:38 PM IST
विज्ञापन
सार
Udaipur News: लेकसिटी उदयपुर में विदेशी पर्यटकों की सुरक्षा को लेकर एक गंभीर मामला सामने आया है। भारत घूमने आई ऑस्ट्रेलिया की युवती से उदयपुर में छेड़छाड़ की गई। घटना अंबामाता थाना क्षेत्र की है, जहां पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी ऑटो ड्राइवर को गिरफ्तार किया है।
उदयपुर घूमने आई ऑस्ट्रेलिया की युवती से छेड़छाड़बार में बदसलूकी के बाद डरकर होटल लौटी, आरोपी ऑ
विज्ञापन
विस्तार
उदयपुर घूमने आई ऑस्ट्रेलिया की युवती से छेड़छाड़ करने का सनसनी मामला सामने आया है। युवती बार में बदसलूकी के बाद डरकर होटल लौटी आई। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी ऑटो ड्राइवर को गिरफ्तार किया है।
Trending Videos
पुलिस के अनुसार आरोपी की पहचान उदयपुर शहर के खांजीपीर निवासी 38 वर्षीय तौसिफ अली के रूप में हुई है। पूछताछ में आरोपी ने शराब के नशे में गलती होना स्वीकार किया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
15 जनवरी को उदयपुर पहुंची थी युवती
पुलिस ने बताया कि ऑस्ट्रेलिया की रहने वाली युवती जनवरी के पहले सप्ताह में टूरिस्ट वीजा पर भारत आई थी। देश के विभिन्न हिस्सों में करीब एक सप्ताह भ्रमण करने के बाद वह 15 जनवरी को उदयपुर पहुंची। शहर घूमने के लिए उसने एक ऑटो किराए पर लिया था।
बार में की बदसलूकी
जानकारी के मुताबिक, युवती शाम के समय सुखाड़िया सर्कल क्षेत्र स्थित एक बार में गई थी। इसी दौरान ऑटो चालक ने नशे की हालत में उसके साथ अशोभनीय व्यवहार किया। अचानक हुई इस घटना से युवती घबरा गई और तुरंत होटल लौट गई।
हिम्मत जुटाकर दर्ज कराई रिपोर्ट
घटना के अगले दिन 16 जनवरी को युवती ने हिम्मत जुटाकर अंबामाता थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। विदेशी पर्यटक से जुड़ा मामला होने के कारण पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर विशेष टीम गठित की गई।
ये भी पढ़ें: 26 जनवरी को 26 घंटे की दौड़ करेगा युवक, एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज करवाने की तैयारी
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गिरफ्तारी
पुलिस ने घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। सबूतों के आधार पर आरोपी ऑटो चालक को गिरफ्तार किया गया है। इस पूरे प्रकरण पर पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पर्यटकों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और इस तरह की घटनाओं पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।