सवाई माधोपुर में खौफनाक मंजर: महिला की गोद में मासूम पर आवारा कुत्तों का हमला, बचाने के लिए जूझती रही; देखें
Sawai Madhopur: सवाई माधोपुर के केशव नगर में महिला की गोद में डेढ़ साल की मासूम पर आवारा कुत्तों ने हमला कर दिया। इस डरा देने वाली घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। देखें वीडियो
विस्तार
सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय के केशव नगर इलाके में सोमवार शाम उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब एक महिला की गोद में मौजूद डेढ़ साल की मासूम बच्ची पर मोहल्ले के आवारा कुत्तों ने अचानक हमला कर दिया।
यह घटना शाम करीब 4 बजे की बताई जा रही है, जो पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई है। हमले के दौरान महिला ने साहस दिखाते हुए बड़ी मुश्किल से बच्ची को कुत्तों के चंगुल से बचाया।
इस हमले में महिला और मासूम दोनों घायल हो गईं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। पीड़ित परिवार ने घटना की शिकायत जिला प्रशासन से भी की है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।
पढ़ें: जयपुर-दिल्ली NH-48 पर केमिकल टैंकर हादसे के बाद हालात काबू में, क्रेन से हटाए गए क्षतिग्रस्त वाहन
स्थानीय लोगों के अनुसार, यह एक सप्ताह में आवारा कुत्तों के हमले की पांचवीं घटना है। लगातार हो रही घटनाओं से केशव नगर के लोग दहशत में हैं और प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
और कहां सामने आए ऐसे मामले?
एक मामला कोटा से भी सामने आया था। जहां कोटा ग्रामीण के सांगोद इलाके में आवारा कुत्तों ने घर के बाहर खेल रही एक 4 साल की मासूम बच्ची पर हमला कर दिया था। कुत्तों ने बच्ची पर हमला करते हुए उसके चेहरे को बुरी तरह नोच डाला था। इस हमले में बच्ची के मुंह, नाक और माथे पर गहरे जख्म आए थे। गनीमत बस इतनी रही थी कि उसकी आंखें सुरक्षित बच गई थीं, वरना एक बड़ा हादसा हो सकता था। बच्ची की चीख-पुकार सुनकर परिजन बाहर दौड़े थे और कुत्तों को भगाया था। इसके बाद घायल मासूम को तुरंत कुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसका इलाज किया गया।