सवाई माधोपुर शहर के 263वें स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रमों का शुभारंभ शनिवार को रणथंभौर दुर्ग स्थित त्रिनेत्र गणेश मंदिर में महाआरती के साथ हुआ। जिला कलेक्टर कानाराम ने अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के साथ भगवान गणपति की विधिवत पूजा-अर्चना की और त्रिनेत्र गणेश जी की महाआरती संपन्न कराई। इसके साथ ही शहर के स्थापना दिवस के तहत आयोजित ‘सवाई माधोपुर महोत्सव’ का आगाज हुआ।
आयोजन के दौरान देखने को मिलीं भारी अव्यवस्थाएं
तीन दिवसीय कार्यक्रमों की श्रृंखला में महाआरती के बाद शेरपुर हेलीपैड पर विभिन्न पारंपरिक खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। ये प्रतियोगिताएं पर्यटन विभाग की देखरेख में आयोजित की गईं, लेकिन आयोजन के दौरान भारी अव्यवस्थाएं देखने को मिलीं।
विदेशी पर्यटकों ने भी लिया भाग
शेरपुर हेलीपैड पर चम्मच दौड़, कुर्सी दौड़, मटका दौड़ और रस्साकशी जैसी पारंपरिक प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिनमें स्थानीय नागरिकों, स्कूली बच्चों और विदेशी पर्यटकों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया। हालांकि, आयोजकों द्वारा प्रतिभागियों के चयन को लेकर स्पष्टता नहीं थी। कई बार अंतिम समय में प्रतिभागी बदले गए और विजेताओं को समय पर पुरस्कार भी वितरित नहीं किए जा सके।
कठपुतली शो का भी आयोजन
इस दौरान कठपुतली शो का भी आयोजन किया गया। रस्साकशी प्रतियोगिता में विदेशी पर्यटकों के साथ आम नागरिकों ने भाग लिया, लेकिन प्रतियोगिता के दौरान गाइडों के हस्तक्षेप से नियमों की अनदेखी हुई। विडंबना यह रही कि इस पर रोक लगाने या व्यवस्था संभालने वाला कोई जिम्मेदार अधिकारी मौके पर नजर नहीं आया।
पीने के पानी की भी पर्याप्त व्यवस्था नहीं
प्रतियोगिताओं के दौरान प्रतिभागियों और दर्शकों को पीने के पानी की भी पर्याप्त व्यवस्था नहीं थी। पर्यटन विभाग द्वारा केवल 10 से 15 पानी के कैंपर लगाए गए थे, जो कुछ ही समय में खाली हो गए। इसके बाद प्रतिभागियों और आमजन को पानी के लिए भटकना पड़ा।
ये भी पढ़ें:
काम नहीं आया तस्कर का हाइड्रोलिक जुगाड़, आबकारी ने बरामद किया अवैध डोडा पोस्त
अमरूद महोत्सव का आयोजन
शहर के 263वें स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित सवाई माधोपुर महोत्सव के तहत रविवार को अमरूद महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। अमरूद महोत्सव का उद्घाटन लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और प्रदेश के कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा करेंगे। वहीं, सोमवार को म्यूजिकल नाइट कार्यक्रम आयोजित होगा, जिसमें सुप्रसिद्ध गायक कैलाश खेर अपनी प्रस्तुति देंगे।