बिहार के बेगूसराय जिले में पटना में नीट की तैयारी कर रही एक छात्रा के साथ हुई दुष्कर्म की घटना को लेकर आक्रोश बढ़ता जा रहा है। इस मामले के विरोध में ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन (एआईएसएफ) की ओर से बेगूसराय के जीडी कॉलेज में प्रतिरोध मार्च निकाला गया। संगठन ने आरोप लगाया कि इस गंभीर मामले में पुलिस तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर अपराधी को बचाने की कोशिश कर रही है, जो अत्यंत शर्मनाक है।
प्रतिरोध मार्च पटेल चौक स्थित एआईएसएफ कार्यालय से शुरू होकर जीडी कॉलेज परिसर होते हुए प्रजातंत्र स्मारक तक पहुंचा, जहां यह एक सभा में तब्दील हो गया। सभा को संबोधित करते हुए एआईएसएफ के राष्ट्रीय सचिव अमीन हमजा ने कहा कि राज्य की राजधानी पटना में छात्रा के साथ दुष्कर्म की घटना और उसके बाद पुलिस द्वारा गलत रिपोर्ट प्रस्तुत करना न केवल पीड़िता के साथ अन्याय है, बल्कि पूरी व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करता है। उन्होंने कहा कि इससे बिहार भर के कॉलेज परिसरों और राजधानी पटना में पढ़ने वाली छात्राओं की सुरक्षा को लेकर गहरी चिंता पैदा हो गई है।
अमीन हमजा ने राज्य सरकार पर महिलाओं और छात्राओं की सुरक्षा के प्रति उदासीन रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि बिहार में महिला उत्पीड़न की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं।
सभा की अध्यक्षता कर रहे एआईएसएफ के जिला अध्यक्ष अमरेश कुमार और जिला सचिव सत्यम भारद्वाज ने कहा कि सरकार अपराधियों पर लगाम लगाने के दावे तो करती है, लेकिन जमीनी हकीकत इसके विपरीत है। राजधानी में हुई इस घटना ने सरकार की कथनी और करनी के बीच के अंतर को उजागर कर दिया है।
ये भी पढ़ें- Bihar Shivling : पुष्पवर्षा के बीच विश्व के सबसे बड़े शिवलिंग की पूजा हुई, बिहार सरकार लेकर पहुंचे सीएम नीतीश
प्रतिरोध सभा में वक्ताओं ने मांग की कि दोषी को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए, ताकि भविष्य में कोई भी इस तरह के जघन्य अपराध को अंजाम देने से पहले सौ बार सोचे। इसके लिए सख्त नियम-कानून बनाए जाने की आवश्यकता बताई गई।
प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों ने “रेपिस्ट को फांसी दो” और “छात्राओं की सुरक्षा की गारंटी करो” जैसे नारे लगाए। इस मौके पर छात्र नेता किशन कुमार, जीडी कॉलेज अध्यक्ष आलोक कुमार, शाहरुख इकबाल, रौशन कुमार, मोहम्मद सिराज, मनीष कुमार, रजनीश कुमार, मोहम्मद तौसीफ, शिवम कुमार, धीरज कुमार, प्राची कुमारी, अंजलि कुमारी, सोनी कुमारी, कोमल कुमारी, राजा पठान, रितेश पासवान सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।