{"_id":"6925b448805c1988a50ebc7e","slug":"blos-who-achieved-100-digitization-in-udaipur-jhadol-assembly-constituency-were-honored-udaipur-news-c-1-1-noi1460-3668103-2025-11-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Udaipur News: झाड़ोल में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ को मिला सम्मान, मतदाता सूची का शत-प्रतिशत डिजिटाइजेशन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Udaipur News: झाड़ोल में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ को मिला सम्मान, मतदाता सूची का शत-प्रतिशत डिजिटाइजेशन
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, उदयपुर
Published by: उदयपुर ब्यूरो
Updated Wed, 26 Nov 2025 10:20 PM IST
सार
एसआईआर के काम को पूरा कर शत-प्रतिशत डिजिटाइजेशन करने वाले झाड़ोल विधानसभा क्षेत्र के बीएलओ का सम्मान किया गया।
विज्ञापन
शत-प्रतिशत डिजिटाइजेशन पर BLO सम्मानित
विज्ञापन
विस्तार
जिले के झाड़ोल विधानसभा क्षेत्र में एसआईआर कार्यक्रम के तहत परिगणना प्रपत्रों का शत-प्रतिशत डिजिटाइजेशन सफलतापूर्वक पूर्ण करने वाले बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) को मंगलवार को सम्मानित किया गया।
Trending Videos
निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं उपखंड मजिस्ट्रेट कपिल कुमार कोठारी ने सभी उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि शत-प्रतिशत डिजिटाइजेशन से मतदाता सूची अधिक पारदर्शी, अद्यतन और सटीक बनी है, जो एक मजबूत लोकतांत्रिक व्यवस्था की बुनियाद को सुदृढ़ करता है। यह सम्मान बीएलओ की मेहनत, प्रतिबद्धता और अथक प्रयासों का परिणाम है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: Barmer News: मतदाता सूची के साथ हो रहा रिश्तों का शुद्धिकरण, फिर खुल रहे जंग लगे ताले, बरसों बाद घर लौटे लोग
वे बीएलओ जिन्हें शत-प्रतिशत डिजिटाइजेशन कार्य पूर्ण करने पर सम्मानित किया गया, उनमें प्रमुख रूप से कैलाश मीणा (भाग रिछावर बायां), सीताराम कटारा (रिछावर दायां), कीर्तन कुमार (माकड़ी), महेंद्र कुमार सुथार (बिछीवाड़ा), सुरेश कुमार सुबेलिया (करेल दायां), रमेशचंद्र कुम्हार (सुल्तान जी का खेरवाड़ा दायां), निकेश कुमार जैन (ढीकलिया), अशोक कुमार अंगारी (वाडद), मगनलाल भनात (सलदरी), चंपालाल पटेल (खेराड़), मुकेश कुमार मीणा (डिंगावरी खुर्द), केसर सिंह पारगी (तालाब), राहुल सेठ (थोबावाड़ा), निर्मल कुमार कसौटा (आमडा), मनोहर लाल वडेरा (मुंडावली), तुलसीराम मेघवाल (गामड़ी), लक्ष्मण लाल भील (अमरपुरा), ललित कुमार आहारी (नैनवारा), सुंदरलाल (बिछीवाड़ा), विजय कुमावत (अदकालिया), भूपेंद्र सिंह झाला (कोचला), अमरचंद पटेल (सुल्तान जी का खेरवाड़ा बायां), पुष्कर लाल गायरी (ढीमडी), राजकुमार जैन (बिछीवाड़ा बायां) और सुपरवाइजर अशोक प्रजापत शामिल हैं।
कार्यक्रम के दौरान अधिकारियों ने कहा कि बीएलओ की यह जिम्मेदारी बेहद महत्वपूर्ण है और उनके प्रयासों से मतदाता सूची के हर नाम की सटीकता सुनिश्चित हो पाती है। झाड़ोल क्षेत्र में हुए इस उत्कृष्ट कार्य की व्यापक सराहना की जा रही है।