{"_id":"69313618a5185d88fe01ada5","slug":"udaipur-police-inspector-general-transferred-12-police-inspectors-3-cis-were-sent-out-and-3-cis-were-posted-in-udaipur-city-udaipur-news-c-1-1-noi1460-3698914-2025-12-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rajasthan Police: उदयपुर में 12 पुलिस निरीक्षकों का हुआ तबादला, तीन सीआई भी हुए इधर से उधर; देखें नाम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rajasthan Police: उदयपुर में 12 पुलिस निरीक्षकों का हुआ तबादला, तीन सीआई भी हुए इधर से उधर; देखें नाम
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, उदयपुर
Published by: उदयपुर ब्यूरो
Updated Thu, 04 Dec 2025 01:37 PM IST
सार
उदयपुर पुलिस महानिरीक्षक गौरव श्रीवास्तव ने ने बुधवार रात को संभाग में 12 पुलिस निरीक्षकों (सीआई) के तबादले कर दिए। इनमें से उदयपुर के तीन सीआई को बाहर भेज दिया। साथ ही 17 दिन पहले दूसरे जिलों में ट्रांसफर हुए तीन सीआई को उदयपुर में लगाया है।
विज्ञापन
उदयपुर आईजी ने किए पुलिस निरीक्षकों के तबादले
विज्ञापन
विस्तार
उदयपुर पुलिस महानिरीक्षक ने किए 12 पुलिस निरीक्षकों के ट्रांसफर किए हैं, जिसमे तीन सीआई को बाहर भेजा है। जबकि 3 सीआई को उदयपुर शहर में लगाया है. शहर के सवीना थाने से अजय सिंह राव को डूंगरपुर, हाथीपोल थाने से योगेंद्र कुमार व्यास को बांसवाड़ा और ग्रामीण ऋषभदेव थाने से भरत सिंह राजपुरोहित को सलुंबर भेज दिया है।
प्रतापगढ़ से गोपालनाथ, डूंगरपुर से किताब सिंह और बांसवाड़ा से मुकेश नागदा को उदयपुर लगाया है। हालांकि इन्हें अभी थाने नहीं दिए है। एसपी योगेश गोयल इनके थानों में ट्रांसफर करने के आदेश देंगे। आईजी कार्यालय के अनुसार बदली की यह प्रक्रिया क्षेत्र में प्रशासनिक संतुलन और कानून-व्यवस्था को मजबूत करने के उद्देश्य से की गई है। नए पदस्थापित अधिकारियों को अपने-अपने कार्यक्षेत्र में जल्द कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं।
अधिकारियों के अनुसार तैनाती के बाद संबंधित थानों में समीक्षा बैठकों का दौर भी शुरू किया जाएगा, ताकि व्यवस्था में सुचारु संक्रमण सुनिश्चित हो सके। पुलिस महानिरीक्षक गौरव श्रीवास्तव ने उदयपुर से इन तीन सीआई का बाहर ट्रांसफर किया है जिसमे पहला नाम है अजय सिंह राव इनको उदयपुर से डूंगरपुर लगाया है।
ये भी पढ़ें- राजस्थान: SMS अस्पताल में पहली बार CRS व HIPEC सर्जरी रही सफल, कैंसर मरीजों को मिलेगी राहत; ईलाज भी निशुल्क
वहीं, योगेंद्र व्यास को बांसवाड़ा और भरत सिंह राजपुरोहित को सलूंबर ट्रांसफर किया है उदयपुर आईजी ने उदयपुर के लिए उदयपुर संभाग के प्रतापगढ़ से गोपालनाथ को उदयपुर लगाया है और किताब सिंह को डूंगरपुर से उदयपुर लगाया है वही बांसवाड़ा से मुकेश नागदा को उदयपुर लगाया है।
Trending Videos
प्रतापगढ़ से गोपालनाथ, डूंगरपुर से किताब सिंह और बांसवाड़ा से मुकेश नागदा को उदयपुर लगाया है। हालांकि इन्हें अभी थाने नहीं दिए है। एसपी योगेश गोयल इनके थानों में ट्रांसफर करने के आदेश देंगे। आईजी कार्यालय के अनुसार बदली की यह प्रक्रिया क्षेत्र में प्रशासनिक संतुलन और कानून-व्यवस्था को मजबूत करने के उद्देश्य से की गई है। नए पदस्थापित अधिकारियों को अपने-अपने कार्यक्षेत्र में जल्द कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
अधिकारियों के अनुसार तैनाती के बाद संबंधित थानों में समीक्षा बैठकों का दौर भी शुरू किया जाएगा, ताकि व्यवस्था में सुचारु संक्रमण सुनिश्चित हो सके। पुलिस महानिरीक्षक गौरव श्रीवास्तव ने उदयपुर से इन तीन सीआई का बाहर ट्रांसफर किया है जिसमे पहला नाम है अजय सिंह राव इनको उदयपुर से डूंगरपुर लगाया है।
ये भी पढ़ें- राजस्थान: SMS अस्पताल में पहली बार CRS व HIPEC सर्जरी रही सफल, कैंसर मरीजों को मिलेगी राहत; ईलाज भी निशुल्क
वहीं, योगेंद्र व्यास को बांसवाड़ा और भरत सिंह राजपुरोहित को सलूंबर ट्रांसफर किया है उदयपुर आईजी ने उदयपुर के लिए उदयपुर संभाग के प्रतापगढ़ से गोपालनाथ को उदयपुर लगाया है और किताब सिंह को डूंगरपुर से उदयपुर लगाया है वही बांसवाड़ा से मुकेश नागदा को उदयपुर लगाया है।

उदयपुर आईजी ने किए पुलिस निरीक्षकों के तबादले