{"_id":"69314f684496dd556a0ed72c","slug":"group-of-armed-criminals-attacked-a-family-member-in-a-deadly-attack-cctv-video-surfaced-2025-12-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rajasthan: घर में घुसकर 30 बदमाशों ने परिवार पर किया हमला, पथराव-तलवारबाजी से क्षेत्र में दहशत; उठे गंभीर सवाल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rajasthan: घर में घुसकर 30 बदमाशों ने परिवार पर किया हमला, पथराव-तलवारबाजी से क्षेत्र में दहशत; उठे गंभीर सवाल
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, श्रीगंगानगर
Published by: तरुणेंद्र चतुर्वेदी
Updated Thu, 04 Dec 2025 02:55 PM IST
सार
वीडियो में साफ दिख रहा है कि दर्जन भर से ज्यादा युवक लाठी-डंडे और हथियार लेकर घर की ओर दौड़ रहे हैं, पत्थर फेंक रहे हैं और दरवाजा तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं। बाहर खड़े वाहनों पर भी हमला किया गया। मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई।
विज्ञापन
विवाद का सीसीटीवी वीडियो आया सामने, मुंह में कपड़ा बांधे हुए घर के बाहर खड़े आरोपी।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
श्रीगंगानगर की पुरानी आबादी इलाके में देर रात उस वक्त दहशत का माहौल बन गया जब 25-30 हथियारबंद बदमाशों ने एक घर पर हमला बोल दिया। लाठी, डंडे, तलवार और कुल्हाड़ी लेकर आए बदमाशों ने पहले घर की महिला को पकड़कर पटक दिया, फिर दरवाजा तोड़ने की कोशिश की और नाकाम रहने पर जमकर पथराव शुरू कर दिया। शीशे-खिड़कियां चकनाचूर हो गईं, बाहर खड़ी बाइक-कार समेत अन्य सामान क्षतिग्रस्त कर दिया गया। घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है।
घटना महिला पार्क के पास की है
हमलावरों ने खुलेआम परिवार को धमकी दी कि अगर पुलिस को बुलाया तो पूरे परिवार को जान से मार देंगे। घटना महिला पार्क के पास की है। पीड़ित महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि रात करीब 9 बजे अचानक 25-30 युवक उनके घर पहुंचे। दरवाजा खोलते ही 3-4 लड़कों ने उन्हें पकड़ लिया और जमीन पर गिरा दिया। शोर सुनकर परिजन दौड़े तो किसी तरह बदमाशों को बाहर धकेला और दरवाजा बंद कर लिया। इसके बाद शुरू हुआ खौफनाक उत्पात।
मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई
वीडियो में साफ दिख रहा है कि दर्जन भर से ज्यादा युवक लाठी-डंडे और हथियार लेकर घर की ओर दौड़ रहे हैं, पत्थर फेंक रहे हैं और दरवाजा तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं। बाहर खड़े वाहनों पर भी हमला किया गया। मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई, लोग घरों में दुबक गए।
ये भी पढ़ें- राजस्थान: SMS अस्पताल में पहली बार CRS व HIPEC सर्जरी रही सफल, कैंसर मरीजों को मिलेगी राहत; ईलाज भी निशुल्क
अब तक मुकदमा दर्ज नहीं हुआ
परिजनों ने किसी तरह पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। पुरानी आबादी थाना पुलिस मौके पर पहुंची तो बदमाश मौके से फरार हो गए। पीड़ित परिवार ने थाने में लिखित शिकायत दी है, लेकिन अब तक मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच चल रही है और जल्द कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
घटना महिला पार्क के पास की है
हमलावरों ने खुलेआम परिवार को धमकी दी कि अगर पुलिस को बुलाया तो पूरे परिवार को जान से मार देंगे। घटना महिला पार्क के पास की है। पीड़ित महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि रात करीब 9 बजे अचानक 25-30 युवक उनके घर पहुंचे। दरवाजा खोलते ही 3-4 लड़कों ने उन्हें पकड़ लिया और जमीन पर गिरा दिया। शोर सुनकर परिजन दौड़े तो किसी तरह बदमाशों को बाहर धकेला और दरवाजा बंद कर लिया। इसके बाद शुरू हुआ खौफनाक उत्पात।
विज्ञापन
विज्ञापन
मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई
वीडियो में साफ दिख रहा है कि दर्जन भर से ज्यादा युवक लाठी-डंडे और हथियार लेकर घर की ओर दौड़ रहे हैं, पत्थर फेंक रहे हैं और दरवाजा तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं। बाहर खड़े वाहनों पर भी हमला किया गया। मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई, लोग घरों में दुबक गए।
ये भी पढ़ें- राजस्थान: SMS अस्पताल में पहली बार CRS व HIPEC सर्जरी रही सफल, कैंसर मरीजों को मिलेगी राहत; ईलाज भी निशुल्क
अब तक मुकदमा दर्ज नहीं हुआ
परिजनों ने किसी तरह पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। पुरानी आबादी थाना पुलिस मौके पर पहुंची तो बदमाश मौके से फरार हो गए। पीड़ित परिवार ने थाने में लिखित शिकायत दी है, लेकिन अब तक मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच चल रही है और जल्द कार्रवाई की जाएगी।