सब्सक्राइब करें

कमेंट

कमेंट X

😊अति सुंदर 😎बहुत खूब 👌अति उत्तम भाव 👍बहुत बढ़िया.. 🤩लाजवाब 🤩बेहतरीन 🙌क्या खूब कहा 😔बहुत मार्मिक 😀वाह! वाह! क्या बात है! 🤗शानदार 👌गजब 🙏छा गये आप 👏तालियां ✌शाबाश 😍जबरदस्त
Hindi News ›   Shakti ›   Indian Cricketer Smriti Mandhana Birthday Know Her Achievements in hindi

Smriti Mandhana: स्मृति मंधाना कैसे बनीं भारतीय महिला क्रिकेट की सुपरस्टार खिलाड़ी, जानिए उनकी पांच उपलब्धियां

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला Published by: शिवानी अवस्थी Updated Wed, 17 Jul 2024 01:24 PM IST
विज्ञापन
सार

18 जुलाई को स्मृति मंधाना अपना 28वां जन्मदिन मना रही है। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की इस दिग्गज खिलाड़ियों के नाम कई उपलब्धियां हैं, जिनके बारे में इस लेख के माध्यम से जानिए। 

Indian Cricketer Smriti Mandhana Birthday Know Her Achievements in hindi
स्मृति मंधाना - फोटो : BCCI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Smriti Mandhana Achievement: विराट कोहली और रोहित शर्मा की तरह ही क्रिकेट प्रेमियों के लिए स्मृति मंधाना और मिताली राज भी लोकप्रिय नाम हैं। हाल के कुछ वर्षों में महिला क्रिकेट टीम ने अपना वही स्थान और पहचान बना ली है, जैसा पुरुष क्रिकेट टीम का है।

loader
Trending Videos


महिला क्रिकेट टीम की मेहनत ने उन्हें राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कई उपलब्धियां दिलाईं। महिला खिलाड़ियों में स्मृति मंधाना का नाम शामिल है। स्मृति मंधाना पिंक बॉल टेस्ट मैच में शतक लगाने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर हैं। वह दुनिया की सबसे महंगी महिला खिलाड़ियों की लिस्ट में भी शामिल हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


18 जुलाई को स्मृति मंधाना अपना 28वां जन्मदिन मना रही है। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की इस दिग्गज खिलाड़ियों के नाम कई उपलब्धियां हैं, जिनके बारे में इस लेख के माध्यम से जानिए। 

स्मृति मंधाना का जीवन परिचय

बाएं हाथ की बल्लेबाज स्मृति मंधाना भारत की राष्ट्रीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी हैं। 2017 महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप में मंधाना ने दो शतक लगाए थे। स्मृति मंधाना का जन्म 18 जुलाई 1996 को मुंबई में हुआ था। उनके पिता का नाम श्रीनिवास और माता का नाम स्मिता है। उन का एक भाई है, जिसका नाम श्रवण मंधाना है। मंधाना जब दो साल की थीं तो उनका पूरा परिवार सांगली के माधव नगर में शिफ्ट हो गया।

स्मृति मंधाना की शिक्षा

माधवनगर में ही शुरूआती शिक्षा लेने वाली स्मृति को बचपन से ही खेल में रुचि थी।  शुरुआत में भाई के साथ क्रिकेट खेला करती थीं। मंधाना के भाई अंडर 15 टीम में खेलते थे। भाई की राह और अपनी रुचि को करियर बनाने का फैसला लेते हुए स्मृति मंधाना ने क्रिकेट को प्रोफेशनली खेलना शुरू किया और महज 11 साल की उम्र में स्मृति मंधाना का अंडर 19 टीम में सिलेक्शन हो गया।

स्मृति मंधाना का करियर

मंधाना ने साल 2013 में घरेलू मैच में शानदार प्रदर्शन किया। एक दिवसीय मैच में दोहरा शतक लगाने वाली वह पहली महिला खिलाड़ी बन गईं। 2016 में इंडिया रेड की तरफ से वूमेन चैलेंजर ट्रॉफी के लिए तीन अर्धशतक लगाए।

स्मृति मंधाना की उपलब्धियां
 

  • स्मृति मंधाना को 2018 में आईसीसी महिला क्रिकेटर ऑफ द ईयर और आईसीसी महिला वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें उनके शानदार प्रदर्शन और उत्कृष्ट बल्लेबाजी कौशल के लिए दिया गया।
  • मंधाना ने 2018 के आईसीसी महिला टी20 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने टूर्नामेंट में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए और अपने आक्रामक और धुआंधार बल्लेबाजी से टीम को महत्वपूर्ण जीत दिलाई।
  • उन्होंने वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 2000 रन बनाने वाली भारतीय महिला खिलाड़ी बनने का रिकॉर्ड स्थापित किया। उन्होंने इस उपलब्धि को केवल 51 पारियों में हासिल किया, जो महिला क्रिकेट में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है।
  • स्मृति मंधाना को 2019 में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के सर्वोच्च सम्मान, बेलिंडा क्लार्क अवार्ड से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार उन्हें महिला बिग बैश लीग और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए दिया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed