{"_id":"67e3eb9398897cc89d05da29","slug":"meet-anahat-singh-india-s-top-female-squash-player-climbed-to-world-no-68-ranking-2025-03-26","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Anahat Singh: कौन हैं अनाहत सिंह जो बनीं भारत की नंबर वन स्क्वैश महिला खिलाड़ी","category":{"title":"Shakti","title_hn":"शक्ति","slug":"shakti"}}
Anahat Singh: कौन हैं अनाहत सिंह जो बनीं भारत की नंबर वन स्क्वैश महिला खिलाड़ी
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला
Published by: शिवानी अवस्थी
Updated Thu, 27 Mar 2025 01:19 PM IST
सार
अनाहत सिंह का जन्म 13 मार्च 2008 को हुआ था। उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा दिल्ली में पूरी की। बचपन से ही खेलों में रुचि रखने वाली अनाहत ने शुरुआत में बैडमिंटन खेला, लेकिन बाद में स्क्वैश की ओर मुड़ीं।
विज्ञापन
अनाहत सिंह
- फोटो : instagram
विज्ञापन
विस्तार
Anahat Singh: भारतीय महिला खिलाड़ी और एथलीट्स विश्व रैंकिंग में भी अपनी दमदार स्थान बना रहे हैं। युवा स्क्वैश खिलाड़ी अनाहत सिंह PSA वर्ल्ड रैंकिंग में 68 वीं रैंक हासिल करने के बाद भारत की नंबर वन महिला स्क्वैश खिलाड़ी बन गईं।
Trending Videos
अनाहत सिंह का जन्म 13 मार्च 2008 को हुआ था। उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा दिल्ली में पूरी की। बचपन से ही खेलों में रुचि रखने वाली अनाहत ने शुरुआत में बैडमिंटन खेला, लेकिन बाद में स्क्वैश की ओर मुड़ीं। अनाहत सबसे कम उम्र में राष्ट्रीय स्क्वैश चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त कर चुकी हैं। उन्होंने अंडर-15 और अंडर-17 श्रेणियों में एशियाई जूनियर स्क्वैश चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
SRFI इंडियन टूर 2025 में शानदार प्रदर्शन
17 वर्षीय अनाहत ने यह सफलता SRFI इंडियन टूर 2025 के दौरान हासिल की, जो चेन्नई में आयोजित हुआ था। इस टूर्नामेंट के फाइनल में उन्होंने आकांक्षा सालुंके को हराकर खिताब अपने नाम किया। इस जीत के बाद उन्होंने 14 स्थानों की छलांग लगाई और पहली बार भारत की टॉप स्क्वैश खिलाड़ी बन गईं।
लगातार शानदार प्रदर्शन का नतीजा
अनाहत सिंह ने नवंबर 2023 में पहली बार PSA वर्ल्ड रैंकिंग के टॉप 100 में प्रवेश किया था और 93वीं रैंक पर पहुंची थीं। इसके बाद उन्होंने शानदार प्रदर्शन जारी रखा और कई प्रतिष्ठित खिताब जीते।
Yoga Tips: ओवरथिंकिंग से स्वास्थ्य को होते हैं कई नुकसान, राहत पाने के लिए करें इन योगासनों का अभ्यास
एशियाई खेलों 2023 से मिली प्रेरणा
अनाहत की सफलता का सफर एशियाई खेल 2023 में महिला टीम और मिक्स्ड डबल्स में कांस्य पदक जीतने के बाद और भी तेज हुआ। अप्रैल 2023 में उनकी वर्ल्ड रैंकिंग 406 थी, लेकिन इसके बाद उन्होंने शानदार फॉर्म दिखाते हुए अपनी रैंकिंग में तेजी से सुधार किया।

कमेंट
कमेंट X