सब्सक्राइब करें

कमेंट

कमेंट X

😊अति सुंदर 😎बहुत खूब 👌अति उत्तम भाव 👍बहुत बढ़िया.. 🤩लाजवाब 🤩बेहतरीन 🙌क्या खूब कहा 😔बहुत मार्मिक 😀वाह! वाह! क्या बात है! 🤗शानदार 👌गजब 🙏छा गये आप 👏तालियां ✌शाबाश 😍जबरदस्त
Hindi News ›   Shakti ›   New Year 2026 Resolution For Women Promises Should Make to Herself to Become Empowered in 2026

New Year 2026 Resolution For Women: नए साल पर महिलाओं के लिए संकल्प, जो बनाएं आत्मनिर्भर और सशक्त

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला Published by: शिवानी अवस्थी Updated Thu, 25 Dec 2025 04:00 PM IST
सार

New Year 2026 Resolution For Women: 2026 महिला के लिए अपने अधिकार और क्षमताओं को पहचानने का साल है। अगर एक महिला खुद को गंभीरता से लेने लगे, तो दुनिया उसे नज़रअंदाज़ नहीं कर सकती। इसके लिए महिलाओं को कुछ वादे खुद से करने होंगे।

विज्ञापन
New Year 2026 Resolution For Women Promises Should Make to Herself to Become Empowered in 2026
नए साल पर महिलाओं के लिए संकल्प - फोटो : Amar Ujala
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Trending Videos

New Year 2026 Resolution For Women: नया साल केवल तारीख बदलने का नाम नहीं होता, यह आत्मसम्मान को नए सिरे से परिभाषित करने का अवसर होता है, खासतौर पर महिलाओं के लिए। सदियों से महिलाओं ने परिवार, समाज और रिश्तों के बीच खुद को पीछे रखा है। लेकिन 2026 अब और इंतज़ार का साल नहीं है। यह वह समय है, जब महिला को समझौता करने वाली नहीं, निर्णय लेने वाली बनना होगा।

महिला सशक्तिकरण केवल नारा नहीं है, रोजमर्रा के छोटे लेकिन साहसी फैसलों का परिणाम है। असली ताकत बाहर से नहीं आती, वह दृढ़ संकल्प और खुद से किए वादों से जन्म लेती है। अगर साल 2026 में हर महिला खुद से ये पांच संकल्प कर लें तो बदलाव केवल उनके जीवन में नहीं, पूरे समाज में दिखेगा। खुद की क्षमताओं और अधिकारों को समझें, खुद को गंंभीरता से लेना शुरू करें ताकि कोई दुनिया आपको नजरअंदाज न कर पाए। ये रहे महिलाओं के लिए नए साल  2026 के संकल्प, जो बना सकते हैं उन्हें आत्मनिर्भर और सशक्त।

विज्ञापन
विज्ञापन


महिलाओं के लिए 2026 के संकल्प

मैं अपनी पहचान से समझौता नहीं करूंगी

2026 में पहला और सबसे जरूरी संकल्प है कि अपनी स्वतंत्र पहचान और अस्तित्व को बनाए रखें। महिला सिर्फ किसी की बेटी, पत्नी या मां नहीं है। वह एक स्वतंत्र व्यक्तित्व है। अब दूसरों की अपेक्षाओं के बोझ तले अपनी इच्छाओं को कुचलना बंद करना होगा।करियर हो, शिक्षा हो या जीवन के फैसले महिला को अपनी आवाज खुद बनना होगा।


मैं आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनने की दिशा में कदम बढ़ाऊंगी

पैसे से खुशी नहीं आती, लेकिन पैसों की कमी आत्मसम्मान तोड़ देती है। साल 2026 में संकल्प लें कि अपनी कमाई, सेविंग और निवेश पर खुद नियंत्रण रखेंगी। फाइनेंशियल लिटरेसी सीखें। पूछकर खर्च करने की आदत छोड़ें, क्योंकि आर्थिक स्वतंत्रता ही असली आज़ादी है।


मैं अपने शरीर और मानसिक स्वास्थ्य को प्राथमिकता दूंगी

महिलाएं सबका ख्याल रखती हैं, लेकिन खुद का नहीं। अब यह चक्र तोड़ना होगा। स्वस्थ महिला ही सशक्त महिला होती है। 2026 में खुद से वादा करें कि थकान को कमजोरी नहीं बनने देंगी। अपने खानपान का ख्याल रखते हुए स्वस्थ जीवनशैली को अपनाएंगी। मानसिक तनाव पर चुप नहीं रहेंगी और जरूरत पड़ने पर मदद मांगने से हिचेंगी नहीं। 


मैं ‘ना’ कहना सीखूंगी, बिना अपराधबोध के

हर बार ‘हां’ कहना संस्कार नहीं, आत्म-उपेक्षा है। 2026 में महिला को यह समझना होगा कि अपनी सीमाएं तय करना स्वार्थ नहीं है। गलत व्यवहार सहना मजबूरी नहीं है। ‘ना’ कहना आत्मसम्मान की पहली सीढ़ी है।

 
मैं दूसरी महिलाओं की ताकत बनूंगी, प्रतिस्पर्धा नहीं

महिला सशक्तिकरण तब अधूरा है, जब महिलाएं ही एक-दूसरे की राह रोकें। 2026 में संकल्प लें कि जलन नहीं, सहयोग चुनेंगी। एक-दूसरे की सफलता का जश्न मनाएंगी। चुप रहने के बजाय आवाज उठाने से डरेंगी नहीं। जब महिलाएं साथ खड़ी होती हैं, तब व्यवस्था हिलती है।

विज्ञापन
विज्ञापन

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed