सब्सक्राइब करें

कमेंट

कमेंट X

😊अति सुंदर 😎बहुत खूब 👌अति उत्तम भाव 👍बहुत बढ़िया.. 🤩लाजवाब 🤩बेहतरीन 🙌क्या खूब कहा 😔बहुत मार्मिक 😀वाह! वाह! क्या बात है! 🤗शानदार 👌गजब 🙏छा गये आप 👏तालियां ✌शाबाश 😍जबरदस्त
Hindi News ›   Shakti ›   5 Women Who Inspired The World In December

December Inspirng Women: क्रिकेट से अंतरिक्ष तक इतिहास रचने वाली ये हैं दिसंबर की सुपर वुमन

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला Published by: शिवानी अवस्थी Updated Fri, 26 Dec 2025 03:11 PM IST
सार

December Inspiring Women: ये महिलाएं इतिहास रच रही हैं। इन्होंने साल 2025 के आखिरी महीने दिसंबर में ग्लोबल स्तर की उपलब्धि अपने नाम दर्ज कराई है।

विज्ञापन
5 Women Who Inspired The World In December
इन महिलाओं ने दिसंबर के महीने में रचा इतिहास - फोटो : Instagram
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

December Inspiring Women: दिसंबर आमतौर पर आत्ममंथन का महीना होता है। साल भर की थकान, रिश्तों की औपचारिकताएं और काम की दौड़ के बीच किसी तरह अपने लक्ष्य तक पहुंचना। लेकिन इस बार दिसंबर सिर्फ साल का अंत नहीं, बल्कि हौसले की नई शुरुआत का प्रतीक भी बना। इस महीने कुछ महिलाओं ने ऐसा कर दिखाया, जिसने यह साबित कर दिया कि सीमाएं बनाई जाती हैं, तोड़ी जाने के लिए। कोई मैदान में रिकॉर्ड बना रही थी, कोई सेना की परंपराओं को बदल रही थी, कोई अंतरिक्ष की दहलीज लांघ रही थी और कोई 14 हजार फीट की ऊंचाई पर बाइक दौड़ा रही थी। ये हैं दिसंबर की दमदार और बिंदास महिलाएं, जिन्होंने राष्ट्रीय औऱ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इतिहास रच दिया। 

Trending Videos


स्मृति मंधाना

ये साल 225 क्रिकेट में इतिहास रचती भारतीय बेटियों के नाम रहा। इसमें एक नाम भारतीय महिला क्रिकेट की स्टार स्मृति मंधाना का है, जिन्होंने 22 दिसंबर को श्रीलंका के खिलाफ मैच में 4000 T20 इंटरनेशनल रन पूरे कर इतिहास रच दिया। 29 साल की स्मृति अब तीनों फॉर्मेट मिलाकर 10,000 रन पूरे करने से महज 42 रन दूर हैं। यह उपलब्धि बताती है कि भारतीय महिलाएं अब मैदान में सिर्फ हिस्सा नहीं ले रहीं, बल्कि रिकॉर्ड लिख रही हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


साई जाधव

साई जाधव 93 साल की परंपरा तोड़ने वाली अफसर हैं। 23 वर्षीय साई जाधव ने भारतीय सैन्य इतिहास में नया अध्याय जोड़ दिया। वे इंडियन मिलिट्री अकादमी (IMA) से ट्रेनिंग पूरी करने वाली पहली महिला टेरिटोरियल आर्मी अधिकारी बनीं। पासिंग आउट परेड में लेफ्टिनेंट के रूप में कमीशन पाकर उन्होंने 93 साल पुरानी परंपरा तोड़ दी। यह सिर्फ व्यक्तिगत जीत नहीं, बल्कि संस्थागत बदलाव का संकेत है।

माइकेला बेंटहाउस

माइकेला बेंटहाउस ने व्हीलचेयर से अंतरिक्ष तक का सफर तय किया। जर्मन एयरोस्पेस इंजीनियर माइकेला बेंटहाउस ने 20 दिसंबर को ब्लू ओरिजिन के न्यू शेपर्ड मिशन के जरिए अंतरिक्ष की यात्रा कर इतिहास रच दिया। वे स्पेस में जाने वाली पहली व्हीलचेयर यूजर बनीं और कार्मन लाइन पार की। यह उपलब्धि बताती है कि अब अंतरिक्ष भी केवल परफेक्ट बॉडी वालों की जगह नहीं रहा।

ज्योति याराजी

विशाखापट्टनम की ज्योति याराजी ने एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप (दक्षिण कोरिया) में 100 मीटर हर्डल्स को 12.96 सेकेंड में पूरा कर चैंपियनशिप रिकॉर्ड तोड़ दिया। बारिश से भीगे ट्रैक पर जीत दर्ज कर उन्होंने दिखा दिया कि हालात मुश्किल हों, तब भी हौसला तेज दौड़ सकता है।

CRF वुमेन आन व्हील्स
 
बेंगलुरु की CRF Women on Wheels बाइकिंग टीम ने नाथूला पास (भारत-चीन सीमा) को पार कर इतिहास रच दिया। इस टीम में बुजुर्ग महिलाएं भी शामिल थीं, जिन्होंने सिक्किम, नेपाल और भूटान से होकर हजारों किलोमीटर की यात्रा पूरी की। यह साबित करता है कि उम्र सिर्फ संख्या है, हौसले की कोई एक्सपायरी डेट नहीं होती।

विज्ञापन
विज्ञापन

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed