{"_id":"697b247bc6e3384ab305f0b1","slug":"ajit-pawar-death-bjp-leader-anurag-thakur-said-there-should-be-an-investigation-into-the-plane-crash-2026-01-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ajit Pawar Death: भाजपा नेता अनुराग ठाकुर बोले- विमान दुर्घटना की होनी चाहिए जांच","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ajit Pawar Death: भाजपा नेता अनुराग ठाकुर बोले- विमान दुर्घटना की होनी चाहिए जांच
एएनआई, शिमला।
Published by: अंकेश डोगरा
Updated Thu, 29 Jan 2026 02:42 PM IST
विज्ञापन
सार
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार के निधन के बाद महाराष्ट्र समेत देशभर में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। इसी बीच भाजपा नेता अनुराग ठाकुर ने कहा कि विमान दुर्घटना की जांच होनी चाहिए। पढ़ें पूरी खबर...
भाजपा नेता अनुराग ठाकुर
- फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
विज्ञापन
विस्तार
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के निधन पर भाजपा नेता अनुराग ठाकुर ने कहा कि अजित दादा का जाना महाराष्ट्र की राजनीति के लिए बहुत बड़ा वैक्यूम है। ऐसी घटना घटी जिसने सबको झकझोर कर रख दिया। कल जब ये खबर सुनी तो विश्वास ही नहीं हुआ। हम सब परिवार के साथ खड़े हैं। मैं इतना ही कहूंगा कि विमान दुर्घटना की जांच होनी चाहिए। क्या कारण रहे पता चलने चाहिए। महाराष्ट्र ने एक बड़े नेता को खोया है और हमने एक दोस्त को खोया है। इस विषय पर राजनीति नहीं होनी चाहिए।
उन्होंने बंगाल की ममता बनर्जी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बंगाल सरकार झूठ बोलकर लोगों में भ्रम फैला रही है। बांग्लादेशी घुसपैठियों को संरक्षण देने के अपने काम पर पर्दा डालने के लिए यह ममता सरकार यह सब कर रही है। अनुराग ठाकुर ने यूजीसी संशोधन के हो रहे विरोध पर कहा कि उन्होंने इस बारे शिक्षा मंत्री से बात की हुई है और शिक्षा मंत्री ने उन्हें इस पर गहन सोच विचार करने को कहा है। उन्होंने युवा चैन मेकर के बारे में बोलते हुए कहा कि जो युवा राजनीति में आना चाहते हों या अन्य किसी क्षेत्र में सेवा या प्रतिनिधित्व करना चाहते हों, वह युवा चैन पर जाकर रजिस्टर कर सकते हैं।
Trending Videos
#WATCH कांगड़ा, हिमाचल प्रदेश: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के निधन पर भाजपा नेता अनुराग ठाकुर ने कहा, "अजित दादा का जाना महाराष्ट्र की राजनीति के लिए बहुत बड़ा वैक्यूम है। ऐसी घटना घटी जिसने सबको झकझोर कर रख दिया। कल जब ये खबर सुनी तो विश्वास ही नहीं हुआ। हम सब परिवार… pic.twitter.com/cllKM9lFEF
विज्ञापन— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 29, 2026विज्ञापन
उन्होंने बंगाल की ममता बनर्जी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बंगाल सरकार झूठ बोलकर लोगों में भ्रम फैला रही है। बांग्लादेशी घुसपैठियों को संरक्षण देने के अपने काम पर पर्दा डालने के लिए यह ममता सरकार यह सब कर रही है। अनुराग ठाकुर ने यूजीसी संशोधन के हो रहे विरोध पर कहा कि उन्होंने इस बारे शिक्षा मंत्री से बात की हुई है और शिक्षा मंत्री ने उन्हें इस पर गहन सोच विचार करने को कहा है। उन्होंने युवा चैन मेकर के बारे में बोलते हुए कहा कि जो युवा राजनीति में आना चाहते हों या अन्य किसी क्षेत्र में सेवा या प्रतिनिधित्व करना चाहते हों, वह युवा चैन पर जाकर रजिस्टर कर सकते हैं।