{"_id":"3645fc07605311dde08d25a82ff5a22f","slug":"amarujala-medhavi-chatra-samman-samaroh-at-shimla-hindi-news","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"मेधावी छात्र सम्मान समारोह, सीएम से अवॉर्ड पाकर चहके छात्र","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
मेधावी छात्र सम्मान समारोह, सीएम से अवॉर्ड पाकर चहके छात्र
Updated Mon, 06 Jul 2015 03:42 PM IST
विज्ञापन


Trending Videos
हिमाचल के नंबर वन समाचार पत्र ‘अमर उजाला’ के मेधावी छात्र सम्मान समारोह -2015 में सीएम वीरभद्र सिंह ने सभी होनहार छात्रों को सम्मानित किया। शिमला के होटल पीटरहॉफ में हुए इस खास कार्यक्रम में मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। समारोह के दौरान सीएम ने हिमाचल के उन सभी छात्रों को सम्मानित किया जिन्होंने 10वीं और12वीं की कक्षा में टॉप किया था।
विज्ञापन
Trending Videos
समारोह के दौरान सीएम ने कहा कि दूसरे छात्रों को इस इससे प्रेरणा लेनी चाहिए। हिमाचल शिक्षा के क्षेत्र में लगातार आगे बढ़ रहा है और सरकार लगातार ऐसी नीतियां बना रही है जिससे छात्रों की प्रतिभा सामने आ सके। उन्होंने समारोह में सम्मान पाने वाले सभी छात्रों को बधाई दी। समारोह में कई छात्रों के अभिभावकों ने भी हिस्सा लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
सीएम से सम्मान पाकर चहके मेधावी

समारोह में हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं परीक्षा की मेरिट के आए छात्र-छात्राओं समेत 90 मेधावी बच्चों को सम्मानित किया गया। सम्मान पाने के बाद कुछ छात्रों ने बताया कि उनके लिए ये ऐतिहासिक लम्हा था। सीएम के हाथों सम्मान मिलना बड़ी बात है और वे अब और अधिक मेहनत करेंगे।
छात्रों ने अमर उजाला का भी इस समारोह के लिए धन्यवाद किया। छात्रों का कहना था कि यदि उनकी मेहनत को ऐसा सम्मान मिलता है तो दूसरे छात्र भी कड़ी मेहनत के लिए प्रेरित होते हैं। समारोह के दौरान छात्रों ने एक दूसरे से भी अपने अनुभव साझा किए।
छात्रों ने अमर उजाला का भी इस समारोह के लिए धन्यवाद किया। छात्रों का कहना था कि यदि उनकी मेहनत को ऐसा सम्मान मिलता है तो दूसरे छात्र भी कड़ी मेहनत के लिए प्रेरित होते हैं। समारोह के दौरान छात्रों ने एक दूसरे से भी अपने अनुभव साझा किए।