सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   Shimla News ›   Bilaspur:The house is dilapidated, two families were shifted to a safe place in the presence of police

Bilaspur: मकान जर्जर, पुलिस की मौजूदगी में दो परिवारों को सुरक्षित स्थान पर किया स्थानांतरित

संवाद न्यूज एजेंसी, भराड़ी (बिलासपुर)। Published by: Krishan Singh Updated Tue, 02 Sep 2025 04:48 PM IST
विज्ञापन
सार

 मुहाणा गांव में जर्जर हुए रिहायशी मकान में रहने वाले दो परिवारों को पुलिस की मौजूदगी में सुरक्षित जगह स्थानांतरित किया गया। 

Bilaspur:The house is dilapidated, two families were shifted to a safe place in the presence of police
दो परिवारों को सुरक्षित स्थान पर किया स्थानांतरित। - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बिलासपुर जिले के उप तहसील भराड़ी के तहत गाहर पंचायत के मुहाणा गांव में जर्जर हुए रिहायशी मकान में रहने वाले दो परिवारों को पुलिस की मौजूदगी में सुरक्षित जगह स्थानांतरित किया गया। परिवार के लोग अपना घर छोड़ने को तैयार नहीं थे। जब परिवार के सदस्य अपनी जिद पर अड़े रहे तो पंचायत की तरफ से प्रशाशन व पुलिस को सूचित किया गया, जिसके बाद दो परिवार में रहने वाले कुल 10 लोगों को सुरक्षित जगह ठहराया गया।

loader
Trending Videos

मुहाणा गांव में 95 वर्षीय बिमला देवी व उसके दो बेटे एक ही स्लेटपोश मकान में रहे हैं। यह दो परिवार अलग-अलग हैं। इनका मकान बारिश के कारण जर्जर हो गया है।  मकान कभी भी ढह सकता है, जिस कारण कोई बड़ा हादसा हो सकता है। इस मकान के भीतर बिमला देवी और उसके दोनों बेटे अपने परिवार के साथ रहते हैं। बड़े बेटे के साथ उसकी पत्नी व तीन बच्चे रहते हैं, जबकि छोटे बेटे के साथ उसकी पत्नी व दो बच्चे रहते हैं। मकान की जर्जर हालत को देखते हुए सोमवार को पंचायत प्रधान व वार्ड सदय मौके पर पहुंचे। जहां पर इन लोगों को दूसरी जगह शिफ्ट करने के लिए जगह चयनित की गई, लेकिन प्रधान के कहने पर भी परिवार के सदस्य दूसरी जगह जाने को तैयार नहीं हुए।

विज्ञापन
विज्ञापन

प्रधान ने नायब तहसीलदार को इस बारे जानकारी दी। नायब तहसीलदार प्यारेलाल, कानूनगो, पटवारी अन्य पंचायत सदस्य व ग्रामीण मौके पर पहुंचे। लोगों को समझाने का प्रयास किया ताकि दूसरी जगह इनको ठहराया जा सके। करीब सात घंटे समझाने के बाद भी जब यह लोग नहीं माने तो पुलिस को मौके पर बुलाया गया। पुलिस ने सभी सदस्यों को दूसरी जगह शिफ्ट किया। नायब तहसीलदार प्यारे लाल ने बताया कि काफी प्रयासों के बाद इन सभी लोगों को शिफ्ट किया गया है। फौरी राहत के तौर पर पांच-पांच हजार रुपये की राहत राशि प्रदान की गई है। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed